UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper - II (General Studies) 26 Nov 2023 (Answer Key)

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper – II (General Studies) 26 Nov 2023 (Official Answer Key)

81. निम्न में से किस देश से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन कावेरी’ अभियान चलाया था ?
(a) म्यांमार
(b) यूक्रेन
(c) सूडान
(d) इज़राइल

Show Answer/Hide

Answer – (C)
ऑपरेशन कावेरी 2023 के सूडान संघर्ष के दौरान सूडान से भारतीय नागरिकों और विदेशी नागरिकों को निकालने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाया जाने वाला एक अभियान था।

82. नरगिस मोहम्मदी, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता 2023 का सम्बन्ध निम्न में से किस देश से है ?
(a) इराक से
(b) सऊदी अरब से
(c) अफगानिस्तान से
(d) ईरान से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. ‘स्वास्थ्य का अधिकार अधिनियम’ पारित करने वाला प्रथम भारतीय राज्य निम्न में से कौन सा है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) राजस्थान
(d) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (C)
राजस्थान “स्वास्थ्य के अधिकार” का कानून बनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

84. भारतीय दण्ड संहिता की निम्न में से कौन सी धारा राजद्रोह से सम्बन्धित है ?
(a) 121 A
(b) 122 A
(c) 123 A
(d) 124 A

Show Answer/Hide

Answer – (D)
राजद्रोह कानून को हम भारतीय दंड संहिता की धारा 124 A के नाम से भी जानते हैं। इस कानून को 17वीं शताब्दी में अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था।

85. चन्द्रयान-3 को निम्न में से किस तिथि को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया ?
(a) 7 जुलाई, 2023
(b) 9 जुलाई, 2023
(c) 11 जुलाई, 2023
(d) 14 जुलाई, 2023

Show Answer/Hide

Answer – (D)
चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (शार), श्रीहरिकोटा से 14 जुलाई, 2023 शुक्रवार को भारतीय समय अनुसार दोपहर 2:35 बजे हुआ था।

86. ‘एरिस’ निम्नलिखित में से किस बीमारी का नया रूपान्तरण है ?
(a) इबोला
(b) कोरोना
(c) कालाजार
(d) मलेरिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)
ईजी.5 (एरिस), नवीनतम कोरोना वायरस स्ट्रेन, बढ़ रहा है।

87. ‘डकार घोषणा’ एक साझा घोषणापत्र है, जिसका संबंध किससे है ?
(a) निःशस्त्रीकरण से
(b) जलवायु परिवर्तन से
(c) स्वास्थ्य से
(d) परमाणु कार्यक्रम से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन का सम्बन्ध निम्न में से किस खेल से है ?
(a) फुटबॉल
(b) हॉकी
(c) शतरंज
(d) बैडमिण्टन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. ‘बीमर’ शब्द निम्न में से किस खेल से सम्बन्धित है ?
(a) क्रिकेट
(b) पोलो
(c) वॉलीबाल
(d) हॉकी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. निम्न में से एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है ?
(a) कमलजीत संधू
(b) पी.टी. ऊषा
(c) साइना नेहवाल
(d) शाइनी विल्सन

Show Answer/Hide

Answer – (A)
स्प्रिंटर कमलजीत संधू एशियाई खेलों में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं, जब उन्होंने थाईलैंड के बैंकॉक में एशियाई खेल 1970 में 400 मीटर दौड़ अपने नाम की थी। 

91. जनवरी 2023 में शुरू की गई “महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर पहल (आई.सी.ई.टी )” भारत और निम्न में से किस देश के बीच साझेदारी है ?
(a) अमेरिका

(b) इंग्लैण्ड
(c) जापान
(d) ऑस्ट्रेलिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. सितम्बर 2023 में मालदीव के राष्ट्रपति कौन चुने गए ?
(a) इब्राहिम मुहम्मद सोलेह
(b) मोहम्मद नशीद
(c) मोहम्मद मुइज्ज्
(d) अबदुल्लाह शाहिद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. चन्द्रयान-3 के लैण्डर का निम्न में से क्या नाम था ?
(a) तिरंगा
(b) विक्रम
(c) शक्ति
(d) प्रज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन का संबंध निम्न में से किस खेल से है?
(a) एथ्लेटिक्स
(b) बैडमिण्टन
(c) फॉर्मूला-1 रेस
(d) टेनिस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. हाल में सम्पन्न हुए एशियाई खेल 2023 में भारत ने निम्न में से किस स्पर्धा में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीते ?
(a) निशानेबाजी

(b) एथ्लेटिक्स
(c) तीरन्दाजी
(d) मुक्केबाजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. एक पोलो टीम में कितने सदस्य होते हैं ?
(a) छः सदस्य
(b) आठ सदस्य
(c) दस सदस्य
(d) चार सदस्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. ‘इलेक्ट्रा गोल्ड कप’ निम्न में से किस खेल से सम्बन्धित शब्द है ?
(a) फुटबॉल
(b) टेबिल टेनिस
(c) हॉकी
(d) जूडो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. महात्मा गाँधी द्वारा ‘हिन्द स्वराज” किस भाषा में लिखी गई थी ?
(a) हिन्दी
(b) अंग्रेजी
(c) गुजराती
(d) उर्दू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. निम्नलिखित में से कौन अखिल भारतीय कांग्रेस का अध्यक्ष कभी नहीं रहा ?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) महात्मा गाँधी
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) गोपाल कृष्ण गोखले

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. भारत में सिविल सेवा का जनक किसे कहा जाता है ?
(a) वारेन हेस्टिंग
(b) विलियम बैंटिंक
(c) लॉर्ड कार्नवालिस
(d) लॉर्ड डलहौजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!