UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper - II (General Studies) 26 Nov 2023 (Answer Key)

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper – II (General Studies) 26 Nov 2023 (Official Answer Key)

निर्देश : 61 से 65 तक पूछे गये प्रश्न नीचे दिये वृत्त चित्र पर आधारित हैं, जो एक नगर के विभिन्न वर्गों के वयस्कों के रोजगार को दर्शाता है। नगर में कुल वयस्कों की संख्या 60,000 है ।
UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper - II (General Studies) 26 Nov 2023 (Answer Key)
I: सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी

II: निजी क्षेत्र के कर्मचारी
III : कॉर्पोरेट क्षेत्र के कर्मचारी
IV: स्वरोजगार
V: बेरोजगार

61. बेरोजगार वयस्कों की संख्या क्या है ?
(a) 12000
(b) 6000
(c) 3000
(d) 1200

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. यदि नगर की कुल जनसंख्या 2.5 लाख है, तो निजी क्षेत्र में रोजगार करने वाली जनसंख्या का प्रतिशत कितना है ?
(a) 30%
(b) 7 1/5%

(c) 11 2/5%
(d) 15 ½ %

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. स्वरोजगार बाले व्यक्तियों का प्रतिशत कुल रोजगार वाले व्यक्तियों के सापेक्ष क्या है ?
(a) 5 5/19%
(a) 19 1/5%
(c) 5%

(d) 20%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. कॉर्पोरेट क्षेत्र में रोजगार करने वाले वयस्कों की संख्या क्या है ?
(a) 32400
(b) 19000
(c) 27000
(d) 9000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों में रोजगार करने वालों की कुल संख्या क्या है ?
(a) 36000
(b) 45000
(c) 27000
(d) 34000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश : 66 से 70 तक पूछे गये प्रश्न नीचे दी गयी सारिणी पर आधारित हैं, जो एक कम्पनी के विभिन्न प्रकार के स्कूटरों के उत्पादन को दर्शाती है।
UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper - II (General Studies) 26 Nov 2023 (Answer Key)

66. किन वर्षों के युग्मों में T प्रकार के स्कूटरों का कुल उत्पादन तीन लाख था ?
(a) 2016 एवं 2018
(b) 2018 एवं 2020
(c) 2017 एवं 2020
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. निम्नलिखित दिये गये वर्षों में से किस एक वर्ष सभी प्रकार के स्कूटरों का कुल उत्पादन न्यूनतम था ?
(a) 2017

(b) 2018
(c) 2019
(d) 2020

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. दिये गये वर्षों में से किस वर्ष Q प्रकार के स्कूटरों का उत्पादन कम्पनी के स्कूटरों के औसत उत्पादन के सबसे निकटतम् रहा है ?
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. दिये गये वर्षों में से किस वर्ष S प्रकार के स्कूटरों का उत्पादन अधिकतम रहा ?
(a) 2015

(b) 2017
(c) 2018
(d) 2020

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. P प्रकार के स्कूटरों का 2018 में उत्पादन इसके सभी दिये वर्षों के कुल उत्पादन का लगभग कितने प्रतिशत था ?
(a) 16%
(b) 20%
(c) 23%
(d) 30%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. ‘नारी शक्ति वन्दन विधेयक’ लोकसभा द्वारा निम्न में से कितने मत से पारित किया गया ?
(a) 404
(b) 454
(c) 474
(d) 402

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. भारत द्वारा अपने नागरिकों को निम्न में से किस देश से निकालने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ चलाया गया ?
(a) सूडान
(b) यूक्रेन
(c) इज़राइल
(d) रूस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. मेरीलैंड, अमेरिका में “समानता की मूर्ति” का अनावरण निम्न में से किसके सम्मान में हुआ ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(d) ई.वी. रामास्वामी पेरियार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. हाल ही में 84 लोगों को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार, भारत के उप-राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये गये। इनमें उत्तराखण्ड के कितने लोग थे ?
(a) 2 लोग
(b) 3 लोग
(c) 4 लोग
(d) 5 लोग

Show Answer/Hide

Answer – (C)
भैरव दत्त तिवारी, जगदीश ढौंडियाल, जुगल किशोर पेटशाली, नारायण सिंह

75. टैलिसमैन सेबर-23 क्या है ?
(a) द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास
(b) सौर मिशन
(c) यू. एन. घोषणा
(d) चन्द्र मिशन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. नयी दिल्ली में आयोजित 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 के दौरान भारत के जी-20 शेरपा’ निम्न में से कौन थे ?
(a) निर्मला सीतारमन
(b) शक्तिकांत दास
(c) रघुराम राजन
(d) अमिताभ कान्त

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. ‘नोमेडिक एलीफेंट’ एक संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत और निम्न में से किस देश के बीच में हुआ था ?
(a) बाँग्लादेश

(b) मंगोलिया
(c) तुर्कमेनिस्तान
(d) जापान

Show Answer/Hide

Answer – (B)
भारत-मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास “नोमैडिक एलीफेंट- 2023” मंगोलिया के उलानबटार में शुरू होगा भारतीय सेना के 43 जवानों की टुकड़ी ने आज मंगोलिया के लिए प्रस्थान किया। यह सैन्य दल द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास “नोमैडिक एलीफेंट-23” के 15वें संस्करण में भाग लेगा।

78. हाल ही में भारत-कनाडा सम्बन्ध निम्न में से किस एक आतंकी की हत्या के कारण कटु हो गये ?
(a) गुरुपतवंत सिंह पन्नू
(b) लखबीर लाण्डा
(c) हरविन्दर रिन्दा
(d) हरदीप सिंह निज्जर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. पन्द्रहवें ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स संगठन में कितने नये सदस्य देशों को शामिल किया गया ?
(a) 06
(b) 07
(c) 08
(d) 09

Show Answer/Hide

Answer – (A)
BRICS में 6 नए देशों को एंट्री मिल गई है – ईरान, अर्जेंटीना, इथियोपिया, इजिप्ट, यूएई और सऊदी अरब BRICS में शामिल होंगे।

80. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2022-23 में भारत के निम्न में से किस राज्य में वर्तमान मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) कर्नाटक
(d) हरियाणा

Show Answer/Hide

Answer – (B)
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि 2022-23 में 3,08,732 रुपये के साथ, तेलंगाना मौजूदा कीमतों पर उच्चतम प्रति व्यक्ति आय वाले भारतीय राज्यों की सूची में सबसे आगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!