UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper - II (General Studies) 26 Nov 2023 (Answer Key)

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper – II (General Studies) 26 Nov 2023 (Official Answer Key)

41. निम्न में से कौन सी एक हिमनद रक्तवर्ण, श्वेतवर्ण, नीलाम्बर, पीलापानी एवं चतुरंगी हिमानियों द्वारा पोषित है ?
(a) भागीरथी खरक
(b) गंगोत्री
(c) सतोपन्थ
(d) मिलम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. उत्तराखण्ड की ‘दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (हॉम स्टे) विकास योजना’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) यह योजना 2017 में प्रारम्भ की गई।
(b) इस योजना के अन्तर्गत पर्यटन विभाग द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में पचास प्रतिशत (अधिकतम ₹ 15 लाख) अनुदान कया जाता है।
(c) इस योजना के अन्तर्गत पर्यटन विभाग द्वारा मैदानी क्षेत्रों में पच्चीस प्रतिशत (अधिकतम ₹ 7.5 लाख) अनुदान किया जाता है ।
(d) इस योजना का उद्देश्य स्वरोजगार उपलब्ध कराकर स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारना है ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)
यह योजना 2018 में प्रारम्भ की गई।

43. उत्तराखण्ड में शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ पेय जल की आपूर्ति का निर्धारित मानक लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन (एल.पी.सी.डी.) क्या है ?
(a) 110 लीटर
(b) 115 लीटर
(c) 125 लीटर
(d) 135 लीटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)
ग्रामीण क्षेत्रों में 55 लीटर व शहरी क्षेत्रों में 135 लीटर प्रति घर पानी उपलब्ध कराए जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।

44. निम्नलिखित में से कौन उत्तराखण्ड में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के संचालन हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जाता है ?
(a) आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद्
(b) आयुक्त, वित्त विभाग
(c) वित्त सचिव
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. उत्तराखण्ड में ‘एक जिला दो उत्पाद योजना’ कब लागू की गई ?
(a) अक्टूबर, 2020
(b) जनवरी, 2021
(c) अक्टूबर, 2021
(d) अप्रैल, 2022

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. एम.एस.एम.ई. मंत्रालय द्वारा उत्तराखण्ड में एम. एस. एम. ई. टूल रूम की स्थापना कहाँ की गई है ?
(a) सिडकुल, सितारगंज
(b) सिडकुल, हरिद्वार
(c) सिडकुल, सेलाकुई
(d) सिडकुल, कोटद्वार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. निम्नलिखित में से कौन सा ‘कृषि व्यवसाय विकास केन्द्र’ ग्राम्य-2 योजना के अन्तर्गत पिथौरागढ़ प्रभाग में स्थापित है ?
(a) नाचनी
(b) डोबलिया
(c) फल्याट
(d) धिवरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. उत्तराखण्ड बजट 2023-24 में ऋण भुगतानों को छोड़कर, अनुमानित कुल व्यय कितना था ?
(a) ₹66,179 करोड़
(b) ₹72,385 करोड़
(c) ₹57,400 करोड़
(d) ₹66,571 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. भारत के चौथे ‘राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक’ 2021-22 में उत्तराखण्ड की रैंक क्या है ?
(a) 10वीं
(b) 8वीं
(c) 7वीं
(d) 5वीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)
बड़े राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड 55 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है।

50. उत्तराखण्ड राज्य में ‘ऑपरेशन मुक्ति अभियान’ सम्बन्धित है –
(a) बाल मजदूरी पर रोक
(b) युवाओं में नशे से मुक्ति
(c) बंधुआ मजदूरी से मुक्ति
(d) बाल भिक्षावृत्ति से मुक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
(a) आई.डी.पी.एल. – ऋषिकेश
(b) बी.एच.ई.एल. – हरिद्वार
(c) बी.ई.एल. – उत्तरकाशी
(d) आई. वी. आर. आई. – मुक्तेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (C)
बी.ई.एल – कोटद्वार

52. उत्तराखण्ड में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र ‘राज्य समन्वित सहकारिता विकास परियोजना’ से आच्छादित नहीं है ?
(a) सहकारिता
(b) दुग्ध विकास
(c) बकरी एवं भेड़ पालन
(d) शिक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (D)
परियोजना राशि को सहकारिता के 4 सैक्टरों कृषि सहकारिता, डेरी विकास,. मत्स्य पालन व भेड़ बकरी पालन क्षेत्र में खर्च होना है।

53. जनगणना-2011 के अनुसार, उत्तराखंड में लिंगानुपात क्या था ?
(a) 960
(b) 951
(c) 963
(d) 941

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. उत्तराखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संचालन हेतु नोडल विभाग निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) कृषि विभाग
(b) श्रम विभाग
(c) नियोजन विभाग
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. उत्तराखण्ड राज्य में प्रथम ‘खनन नीति’ की घोषणा कब की गई ?
(a) 2000
(b) 2001
(c) 2002
(d) 2005

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. उत्तराखण्ड स्टार्ट-अप नीति 2023 शुरू की गई
(a) शिक्षा में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये ।
(b) शैक्षिक संस्थानों में नवाचार के व्यावसायीकरण के लिये ।
(c) महिलाओं के बीच उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिये ।
(d) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) सुगन्ध फसल उत्कृष्टता केन्द्र – सेलाकुई
(b) अरोमा पार्क – काशीपुर
(c) मृदा परीक्षण प्रयोगशाला – भवाली
(d) चाय फैक्ट्री – ऊधमसिंह नगर

Show Answer/Hide

Answer – (D)
चाय फैक्ट्री – घोड़ाखाल

58. भारत राज्य की वन रिपोर्ट-2021 के अनुसार, उत्तराखण्ड के किस जनपद का उसके भौगोलिक क्षेत्र के सापेक्ष वनाच्छादित क्षेत्र का प्रतिशत संर्वाधिक है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) रुद्रप्रयाग
(c) टिहरी गढ़वाल
(d) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. निम्न जनपदों को 2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या घनत्व के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये
(a) चमोली, अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार
(b) अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, चमोली
(c) देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली
(d) हरिद्वार, अल्मोड़ा, देहरादून, चमोली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. उत्तराखण्ड और तिब्बत के मध्य होने वाले व्यापार को किस घटना के पश्चात् बन्द कर दिया गया ?
(a) कारगिल युद्ध
(b) डोकलाम प्रकरण
(c) भारत-चीन युद्ध (1962)
(d) भारत-पाक युद्ध (1971)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!