UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper - II (General Studies) 26 Nov 2023 (Answer Key)

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper – II (General Studies) 26 Nov 2023 (Official Answer Key)

21. अविभाजित उत्तर प्रदेश की विधान सभा में उत्तराखण्ड के लिए कुल कितनी सीटें थीं ?
(a) 20
(b) 22
(c) 24
(d) 26

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. उत्तराखण्ड में पूर्णत: पर्वतीय क्षेत्र में स्थापित किया जाने वाला प्रथम नगर निगम है :
(a) कर्णप्रयाग
(b) उत्तरकाशी
(c) श्रीनगर
(d) अगस्तमुनि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. ‘कुमाऊँ वाटर रूल्स’ (कुमाऊँ जल नियम) का सूत्रपात कब हुआ ?
(a) 1915
(b) 1917
(c) 1921
(d) 1936

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. गोरखों ने चमड़े की वस्तुओं पर कर लगाया, जिसे कहा जाता था :
(a) सलानी
(b) माँगा
(c) मिझाड़ी
(d) कुशही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. ट्रेल के द्वारा 1833 ई. में कहाँ देशी चिकित्सकों की नियुक्ति हुई ?
(a) नैनीताल
(b) अल्मोड़ा
(c) देहरादून
(d) श्रीनगर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. ‘सैद (सय्द) जागर’ में परिलक्षित होता है-
(a) कबीरपंथ
(b) हिन्दू-मुस्लिम एकता
(c) सैद्धाली पांडुलिपि
(d) यह सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. ‘गढ़वाल-एन्शियण्ट एण्ड मॉडर्न’ पुस्तक किसने लिखी ?
(a) हरिकृष्ण रतूडी
(b) चन्द्र सिंह गढ़वाली
(c) विलियम सैक्स
(d) पातीराम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. ‘गढ़वालि ठाट’ कहानी के लेखक कौन हैं ?
(a) गोविन्द प्रसाद घिल्डियाल
(b) दयानंद बहुगुणा
(c) सदानंद कुकरेती
(d) भैरव दत्त धूलिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. लघु हिमालय को ‘दून’ से निम्न में से किसके द्वारा पृथक किया गया है ?
(a) मुख्य सीमा थ्रस्ट
(b) वृहद् सीमा भ्रंश
(c) मुख्य केन्द्रीय थ्रस्ट
(d) अस्कोट-बैजनाथ क्रिस्टलाइन थ्रस्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. उत्तराखण्ड के निम्न नगरों में से कौन सर्वप्रथम अस्तित्व में आया ?
(a) मसूरी
(b) अल्मोड़ा
(c) हरिद्वार
(d) गोपेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. उत्तराखण्ड के निम्न दर्रों में से कौन काली नदी के उद्गम स्थल के निकट स्थित है ?
(a) नीती
(b) माणा
(c) लिपुलेख
(d) मिलम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. निम्नलिखित में से किस वर्ष उत्तराखण्ड में चाय उत्पादन सर्वप्रथम प्रारम्भ हुआ ?
(a) 1830
(b) 1930
(c) 1859
(d) 1939

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. निम्न में से कौन सा खनिज संसाधन भण्डार लघु हिमालय में बजून-खुरपाताल क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
(a) चूना पत्थर
(b) डोलोमाइट
(c) सिलखड़ी
(d) मैग्नेसाइट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. निम्न नदी घाटी परियोजनाओं में से कौन टोंस नदी से सम्बन्धित है ?
(a) देवल
(b) खोदरी
(c) चिल्ला
(d) कोटली-भेल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. उत्तराखण्ड का कौन सा जिला अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के साथ स्थित नहीं है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) पिथौरागढ़
(d) अल्मोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. निम्नलिखित में से कौन सी सबसे ऊँची चोटी है ?
(a) द्रोपदी का डांडा
(b) नन्दाघुण्टी
(c) बन्दरपुंछ
(d) चौखंभा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यानों में से कौन उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ?
(a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(b) नन्दा देवी राष्ट्रीय उद्यान
(c) गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान
(d) फूलों की घाटी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. उत्तराखण्ड में प्रथम कृषि नीति कब लागू की गई ?
(a) 2008
(b) 2011
(c) 2016
(d) 2006

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. कुमाऊँ के स्वर्णकारों के द्वारा किस क्षेत्र से बोरेक्स का आयात किया जाता था ?
(a) बर्मा
(b) तिब्बत
(c) राजस्थान
(d) भूटान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. निम्नलिखित में से किसे गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर की स्थापना का श्रेय जाता है ?
(a) दरबान सिंह नेगी
(b) जसवंत सिंह नेगी
(c) कुँवर सिंह रावत
(d) बालभद्र सिंह नेगी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!