UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper - I (General Hindi) 26 Nov 2023 (Answer Key)

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper – I (General Hindi) 26 Nov 2023 (Official Answer Key)

November 26, 2023

21. ‘पट्टी पढ़ाना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) शिक्षा देना
(b) बुरी राय देना
(c) किताब देना
(d) लकड़ी से पढ़ाना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. ‘कुआँ खोदना’ मुहावरे का इनमें से सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ है :
(a) कठिन परिश्रम करना
(b) शक्ति का प्रदर्शन करना
(c) हानि पहुँचाने का यत्न करना
(d) संकट मोल लेना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. ‘तीन लोक से मथुरा न्यारी’ लोकोक्ति का सही अर्थ है
(a) मथुरा लोक- प्रसिद्ध नगरी है।
(b) उत्तम वस्तु ।
(c) सबसे निराला।
(d) मथुरा का धार्मिक महत्त्व ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. ‘आधा तीतर आधा बटेर’ लोकोक्ति का अर्थ है
(a) गुण-दोष का मिलान ।
(b) आधा काम करना ।
(c) मौज मस्ती का जीवन ।
(d) अनमेल वस्तुओं का मिश्रण ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. जब वाक्य लिखते समय कोई ऐसा पद जो उस वाक्य में आना आवश्यक है, लेकिन लिखने से छूट जाए तो उसे लिखने के लिए किस चिह्न का प्रयोग करते हैं ?
(a) लाघव – चिह्न

(b) योजक – चिह्न
(c) हंसपद – चिह्न
(d) कोष्ठक – चिह्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. ‘द्वन्द्व समास’ के पदों के बीच प्रायः इनमें से किस विराम चिह्न का प्रयोग होता है ?
(a) –
(b) :
(c) !
(d) −

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. दो से अधिक समान स्तरीय पदों में अलगाव दिखाने के लिए इनमें से किस विराम चिह्न का प्रयोग होता है ?
(a) पूर्ण विराम
(b) अल्प-विराम
(c) उप-विराम
(d) कोष्ठक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. इनमें से ‘विवरण चिह्न’ है :
(a) ;
(b) :-
(c) ,
(d) ?

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(a) अध्यात्मिक
(b) स्वादिष्ठ
(c) जटायु
(d) कलियुग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. ‘चट मंगनी पट ब्याह’ लोकोक्ति से तात्पर्य है
(a) शीघ्र विवाह होना ।
(c) मँगनी के बाद विवाह न हो पाना ।
(b) मँगनी और विवाह एक साथ होना ।
(d) तत्काल कार्य होना ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. ‘ऊधो का लेना न माधो का देना’ इस लोकोक्ति का सही अर्थ है :
(a) लेन-देन न करना ।
(b) किसी से कोई मतलब न रखना ।
(c) कंजूस व्यक्ति ।
(d) किसी से उधार न लेना ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. निम्नलिखित में से किस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(a) यह आदमी विश्वासी है।
(b) आप आजकल कहाँ रहती हैं ?
(c) वह घर इसी शहर में है ।
(d) कोई नौकर पत्र लेकर आया था ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. निम्नलिखित में से जातिवाचक संज्ञा शब्द है :
(a) यमुना
(b) चाँदी
(c) गाय
(d) झुण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. ‘राम का कोट काला है। – इस वाक्य में ‘काला’ शब्द है :
(a) सार्वनामिक विशेषण
(c) विशेष्य- विशेषण
(b) अन्तर्विशेषण
(d) विधेय – विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. ‘राम बहुत तेज विद्यार्थी है। – इस वाक्य में प्रविशेषण है :
(a) बहुत
(b) तेज
(c) बहुत तेज
(d) तेज विद्यार्थी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. निम्नलिखित में किस वाक्य में क्रिया का अकर्मक रूप में प्रयोग हुआ है ?
(a) नौकर पानी भरता है ।
(b) रस्सी ऐंठती है ।
(c) वह पुस्तक पढ़ रहा है ।
(d) वह फुटबॉल खेल रहा है ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. ‘पानी’ शब्द इनमें से किस संज्ञा का उदाहरण है ?
(a) व्यक्तिवाचक
(b) द्रव्यवाचक
(c) भाववाचक
(d) समूहवाचक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. कर्म कारक का विभक्ति चिह्न है
(a ) ‘के’
(b) ‘को’
(c) ‘से’
(d) ‘में’

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. इनमें से किस शब्द का प्रयोग हमेशा एकवचन में होता है ?
(a) होंठ
(b) केश
(c) दाम
(d) सोना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. अमेरिका ने तालिबान का विरोध किया होगा । – इस वाक्य में भूतकाल का कौन सा उपभेद है ?
(a) संदिग्ध भूत

(b) अपूर्ण भूत
(c) पूर्ण भूत
(d) हेतुहेतुमद् भूत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop