121. निम्नलिखित में से कौन सा मुस्लिम लीग का नेता एनी बेसेन्ट के होमरूल लीग में शामिल था ?
(a) मुहम्मद इकबाल
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) मोहम्मद अली जिन्ना
(d) सर सैयद अहमद खाँ
Show Answer/Hide
122. निम्नलिखित में से कौन आजाद हिन्द फौज से सम्बन्धित नहीं था ?
(a) बी.सी. दत्त
(b) राशिद अली
(c) पी. के. सहगल
(d) शाह नवाज
Show Answer/Hide
123. निम्नलिखित बाँधों में से कौन एक ब्यास नदी पर है ?
(a) तिलैया
(b) पॉन्ग
(c) भाखड़ा
(d) रिहन्द
Show Answer/Hide
124. लिग्नाइट एक प्रकार है
(a) चूना पत्थर का
(b) कोयले का
(c) लौह अयस्क का
(d) ताँबे का
Show Answer/Hide
125. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन एक अण्डमान एवं निकोबार द्वीप पर रहती है ?
(a) अपाटनी
(b) जरावा
(c) मुण्डा
(d) संथाल
Show Answer/Hide
126. जहाज निर्माण यार्ड मझगाँव डॉक स्थित है
(a) विशाखापटनम में
(b) कोचिन में
(c) कोलकाता में
(d) मुम्बई में
Show Answer/Hide
127. भारत के निम्नलिखित पत्तनों में से कौन प्राकृतिक बन्दरगाह हैं ? सूची के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए :
1. (चेन्नई)
2. कोची
3. तूतुकडी (टूटिकोरिन)
4. (मुम्बई)
कोड :
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 2 और 4
Show Answer/Hide
128. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें 2011 की जनगणना के अनुसार, अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) मध्यप्रदेश
(d) मणिपुर
Show Answer/Hide
129. उत्तराखंड में ‘हिमालय दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(a) 15 सितंबर
(b) 11 सितंबर
(c) 13 सितंबर
(d) 9 सितंबर
Show Answer/Hide
130. ‘छोलिया’ उत्तराखंड का / की ________ है।
(a) नदी
(b) मंदिर
(c) लोकनृत्य
(d) पकवान
Show Answer/Hide
131. उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों को उनके कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें व सही कूट का चयन करें:
(i) रमेश पोखरियाल
(ii) भगतसिंह कोश्यारी
(iii) पुष्करसिंह धामी
(iv) एन.डी. तिवारी
कोड:
(a) (iv) (ii) (iii) (i)
(b) (iii) (ii) (i) (iv)
(c) (iv) (iii) (ii) (i)
(d) (ii) (iv) (i) (iii)
Show Answer/Hide
132. निम्न में से कौन ‘हिमालय प्रहरी’ सम्मान-2023 के विजेता हैं ?
(a) धूमसिंह नेगी
(b) अरविंद अरोड़ा
(c) तारा गाँधी
(d) विजय जरधारी
Show Answer/Hide
पर्यावरण, सामाजिक व बीज संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित विजय जड़धारी को हिमालय प्रहरी सम्मान-2023 दिया जाएगा।
133. उत्तराखंड के आधिकारिक राज्यगीत ‘उत्तराखंड देवभूमि मातृभूमि’ के गायक कौन हैं ?
(a) नरेन्द्र सिंह नेगी
(b) मालिनी अवस्थी
(c) करन नवानी
(d) शिवम सडाना
Show Answer/Hide
134. उत्तराखण्ड से राज्य सभा में निर्वाचित प्रथम महिला हैं
(a) कल्पना सैनी
(b) मनोरमा शर्मा डोबरियाल
(c) ऋतु खण्डूरी
(d) रेखा आर्य
Show Answer/Hide
135. निम्नलिखित में से भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है ?
(a) सांभर
(b) पुष्कर
(c) चिल्का
(d) बुलर
Show Answer/Hide
136. ‘बन्नी ग्रासलैण्ड’ निम्नलिखित में से किस राज्य में अवस्थित है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
बन्नी घास का मैदान राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित है।
137. सिंगापुर में 2023 में भारतीय मूल के प्रधानमंत्री चुने गए हैं, उनका नाम निम्नलिखित में से क्या है ?
(a) शरत भाई पटेल
(b) कार्तिकेय रेड्डी
(c) थर्मन शनमुगरत्नम्
(d) ओम चांडी
Show Answer/Hide
138. संयुक्त राष्ट्र महासभा (यू.एन.जी.ए.) द्वारा किस वर्ष को ‘अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष’ घोषित किया गया है ?
(a) 2020
(b) 2021
(c) 2022
(d) 2023
Show Answer/Hide
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के रूप में घोषित किया है।
139. इसरो द्वारा ‘चन्द्रयान-3’ मिशन के साथ भेजे गए रोवर को क्या नाम दिया गया है ?
(a) प्रज्ञान
(b) शिव-शक्ति
(c) विक्रम
(d) मिशन मंगल
Show Answer/Hide
प्रज्ञान रोवर को तैनात करने के लिए लैंडर को सितंबर, 2019 को चंद्र सतह पर उतरना था।
140. भारत के बाद जी-20 समिट का अध्यक्ष निम्न में से कौन सा देश होगा ?
(a) चीन
(b) ब्राजील
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
117 question answer is D quorum is 10% member of total member of parliament in each house to initiate parliament session in case of Lok sabha its 55 which is 10% of 545 and in case of Rajya sabha it 25 which is 10% of 245