61. समीकरण x2 – 5x + 8 =0 के मूल हैं
(a) वास्तविक और भिन्न
(b) वास्तविक और समान
(c) ½ (5 ± i√7)
(d) ½ (3 ± i√5)
Show Answer/Hide
62. किसी समबाहु त्रिभुज ABC में, AD : BC है
(a) √3 : 2
(b) 2 : √3
(c) 1 : √3
(d) √3 : 1
Show Answer/Hide
63. दो वर्गों के क्षेत्रफलों का योग 468 मी. 2 है और उनके परिमापों का अन्तर 24 मी. है, तो दोनों वर्गों की सभी भुजाओं का योग है.
(a) 120 मी.
(b) 100 मी.
(c) 80 मी.
(d) 140 मी.
Show Answer/Hide
64. उस वृत्त के त्रिज्यखण्ड का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, जिसकी त्रिज्या 6 से.मी. तथा जिसका त्रिज्यखण्ड 60° का कोण बनाता है।
(a) 10 π
(b) 8 π
(c) 6 π
(d) 4 π
Show Answer/Hide
65. निम्नलिखित में कौन सा सत्य है ?
(A) वृत्त के किसी बिन्दु पर स्पर्श रेखा स्पर्श बिन्दु से जाने वाली त्रिज्या पर लम्ब होती है।
(B) बाह्य बिन्दु से वृत्त पर खींची गई स्पर्श रेखाओं की लम्बाइयाँ बराबर होती हैं।
(a) केवल (A)
(b) केवल (B)
(c) दोनों (A) और (B)
(d) न तो (A) न ही (B)
Show Answer/Hide
66. यदि AB एक वृत्त का व्यास है जिसका केन्द्र (2,3) है तथा B के निर्देशांक (1, 4) है, तो A का निर्देशांक है
(a) (-3, 10)
(b) (-3, -10)
(c) (3, -10)
(d) (3, 10)
Show Answer/Hide
67. दो घनों, जिसमें प्रत्येक का आयतन 125 घन से.मी. है, को परस्पर संलग्न फलकों से जोड़ा जाता है। इससे प्राप्त घनाभ का पृष्ठीय क्षेत्रफल है
(a) 250 वर्ग से.मी.
(b) 225 वर्ग से.मी.
(c) 200 वर्ग से.मी.
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है ?
(A) सभी सर्वांगसम आकृतियाँ समरूप होती हैं।
(B) सभी समरूप आकृतियाँ सर्वांगसम होती हैं।
(a) केवल (A)
(b) केवल (B)
(c) दोनों (A) और (B)
(d) न तो (A) न ही (B)
Show Answer/Hide
69. यदि ΔABC एक समद्विबाहु त्रिभुज है जिसका कोण C समकोण है AB2 / AC2 तो का मान है
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
70. यदि किसी समकोण त्रिभुज का क्षेत्रफल 24 वर्ग से.मी. है तथा इसकी भुजाओं का अनुपात 3 : 4 : 5 हो तो इसका कर्ण है :
(a) 5 से.मी.
(b) 10 से.मी.
(c) 13 से.मी.
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
सामान्य अध्ययन
71. ‘भरारा’ सम्बन्धित है
(a) ‘भोटिया’ जनजाति से
(b) ‘राजी’ जनजाति से
(c) ‘भील’ जनजाति से
(d) ‘थारु’ जनजाति से
Show Answer/Hide
72. निम्नलिखित में से कौन सा एक उत्तराखण्ड का ‘लोक-नृत्य’ नहीं है ?
(a) थड्या
(b) मिताई
(c) झुमैलो
(d) चौफुला
Show Answer/Hide
73. निम्नलिखित में से कौन सा एक ‘पंच केदार’ में सम्मिलित नहीं है ?
(a) तुंगनाथ
(b) रुद्रनाथ
(c) कल्पेश्वर
(d) जागेश्वर
Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित में से कौन एक उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध चित्रकार नहीं था ?
(a) श्यामदास तोमर
(b) मौलाराम
(c) मनोहर
(d) केहरदास
Show Answer/Hide
75. निम्नलिखित में से कौन सा एक ‘अस्त्र’ उत्तराखण्ड के नाथपंथी देवस्थलों में अनिवार्य रूप से पाया जाता है ?
(a) तलवार
(b) कृपाण
(c) भाला
(d) त्रिशूल
Show Answer/Hide
76. ‘रमतुल्ला’ नामक वाद्ययन्त्र किस ‘जौनसारी लोकनृत्य’ में अनिवार्य रूप से बजाया जाता है ?
(a) बुड़ियाल
(b) हारुल
(c) ताँदी
(d) पण्डवार्त
Show Answer/Hide
महाभारत की गाथा पर आधारित यह जौनसार का प्रमुख लोकनृत्य है। जौनसार क्षेत्र में पांडवों का अज्ञातवास होने के कारण यहां उनके कई नृत्य प्रसिद्ध हैं। इस नृत्य में रामतुला (वाद्ययंत्र) बजाना अनिवार्य होता है।
77. बागेश्वर शहर किन नदियों के संगम पर स्थित है ?
(a) पिण्डर और अलकनन्दा
(b) कोसी और रामगंगा
(c) काली और गौरी
(d) सरयू और गोमती
Show Answer/Hide
78. सोना पानी ग्लेशियर उत्तराखण्ड के निम्नलिखित जनपदों में से किसमें स्थित है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) बागेश्वर
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
(परियोजना) (नदी)
(a) खोदरी – यमुना
(b) ढालीपुर – गंगा
(c) मनेरी-भाली – भागीरथी
(d) कालागढ़ – रामगंगा
Show Answer/Hide
80. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित जनपदों में से किसमें सर्वाधिक लिंगानुपात है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) देहरादून
(c) पौड़ी
(d) पिथौरागढ़
Show Answer/Hide
117 question answer is D quorum is 10% member of total member of parliament in each house to initiate parliament session in case of Lok sabha its 55 which is 10% of 545 and in case of Rajya sabha it 25 which is 10% of 245