UKPCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam - 2019 (Answer Key)

UKPCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam – 2019 (Answer Key)

Click Here To Read This Paper in English Language 

161. “बलात्कार पीड़िता का नाम का उल्लेख नहीं किया जाएगा।” यह निम्नलिखित में से किस वाद में प्रतिपादित किया गया है ?
(a) एस. रामकृष्ण बनाम राज्य में
(b) बलवन्त राय बनाम चंगीराम में
(c) गुलजारी लाल बनाम उत्तर प्रदेश राज्य में
(d) रामापती बनाम बिहार राज्य में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

162. निम्नलिखित में से कौन दण्ड प्रक्रिया संहिता में सही सुमेलित नहीं है ?
(a) धारा 2(d) – परिवाद
(b) धारा 2(h) – अन्वेषण
(c) धारा 2(r) – पुलिस रिपोर्ट
(d) धारा 2(w) – पीड़ित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

163. विचारण के पूर्व अभियुक्त के उन्मोचन का प्रावधान दण्ड प्रक्रिया संहिता के निम्नलिखित में से किन धाराओं में किया गया है ?
नीचे दिए गए कूट के सहयोग से सही उत्तर चुनिए :
(1) धारा 227
(2) धारा 239
(3) धारा 255
कूट :
(a) केवल (1) सही है।
(b) केवल (2) सही है।
(c) (1) एवं (2) दोनों सही हैं ।
(d) (1) एवं (3) दोनों सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

164. निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए जो दंड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत संक्षिप्त विचारण से सम्बन्धित है। नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए :
(1) भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत धारा 454 एवं 456 के अधीन अपराधों का विचारण संक्षिप्त विचारण से किया जा सकता है।
(2) तीन माह से अनधिक के लिए कारावास, किसी दोष सिद्धि के मामले में नहीं दिया जाएगा।
(3) संक्षिप्त विचारण के लिए समन मामलों के लिए विचारण की प्रक्रिया का अनुसरण किया जाएगा।
कूट :
(a) केवल (1) एवं (2) सही है।
(b) केवल (2) एवं (3) सही हैं।
(c) केवल (1) एवं (3) सही हैं।
(d) सभी (1), (2), (3) सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

165. धारा 41-B दण्ड प्रक्रिया संहिता में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (संशोधन) अधिनियम द्वारा निम्नलिखित में से किस वर्ष में अन्तः स्थापित किया गया था ?
(a) 2008 में
(b) 2010 में
(c) 2005 में
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

166. कोई न्यायालय किसी अपराध का संज्ञान आपराधिक प्रक्रिया संहिता के अधीन परिसीमा काल की समाप्ति के पश्चात् धारा 468 के अधीन नहीं करेगा । निम्नलिखित में कौन सही नहीं है ?
(a) छह मास होगा, यदि अपराध केवल जुर्माने से दण्डनीय है।
(b) एक वर्ष होगा, यदि अपराध एक वर्ष से अनधिक अवधि के लिए कारावास से दण्डनीय है।
(c) दो वर्ष होगा, आर्थिक अपराधों के मामले में
(d) तीन वर्ष होगा, यदि अपराध एक वर्ष से अधिक किन्तु तीन वर्ष से अनधिक की अवधि के लिए कारावास से दण्डनीय है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

167. “वे अनियमितताएँ जो कार्यवाही को दूषित नहीं करती” का प्रावधान दण्ड प्रक्रिया संहिता का निम्नलिखित किस धारा में किया गया है ?
(a) धारा 461 में
(b) धारा 460 में
(c) धारा 462 में
(d) धारा 458 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

168. दण्डादेश को पुष्ट करने की उच्च न्यायालय की शक्ति का प्रावधान दण्ड प्रक्रिया संहिता की निम्नलिखित में से किस धारा में किया गया है ?
(a) धारा 366
(b) धारा 367
(c) धारा 369
(d) धारा 368

Show Answer/Hide

Answer – (D)

169. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 195-क सम्बन्धित है
(a) मिथ्या साक्ष्य के लिए दण्ड ।
(b) मिथ्या साक्ष्य देने के लिए धमकी ।
(c) उस साक्ष्य को काम में लाना जिसका मिथ्या होना ज्ञात है ।
(d) मिथ्या प्रमाण-पत्र जारी करना या हस्ताक्षरित करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

170. भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत – निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) धारा 93 – सद्भावपूर्वक दी गई सूचना ।
(b) धारा 95 – तुच्छ हानि कारित करने वाला कार्य ।
(c) धारा 54 – आजीवन कारावास के दण्डादेश का लघुकरण ।
(d) धारा 54-A – ‘समुचित सरकार’ की परिभाषा ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

171. एक व्यक्ति जो किसी स्त्री के इन्टरनेट, ई-मेल या अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक संचार पर नजर रखता है, उसने निम्नलिखित में से कौन सा अपराध किया है ?
(a) औरत का दुर्व्यापार का
(b) लैंगिक उत्पीडन का
(c) दृश्यरतिकता का
(d) पीछा करने का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

172. आजीवन कारावास या अन्य कारावास से दण्डनीय अपराधों को करने के प्रयत्न के लिए दण्ड का प्रावधान किया गया है :
(a) भा.द.स. की धारा 511 में
(b) भा.द.स. की धारा 509 में
(c) भा.द.स. की धारा 510 में
(d) भा.द.स. की धारा 507 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

173. ‘आपराधिक मानव वध के प्रयत्न’ का अपराध भा.द.स. के निम्नलिखित किस धारा में दण्डनीय है ?
(a) धारा 304 में
(b) धारा 308 में
(c) धारा 310 में
(d) धारा 301 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

174. ‘अ’ एक बक्से में, जो ‘ब’ का है, इस आशय से आभूषण रखता है कि वे उस बक्से में पाए जायें और इस परिस्थिति में ‘ब’ चोरी के लिए दोषसिद्ध ठहराया जाय । ‘अ’ ने भारतीय दण्ड संहिता की नीचे दिए गए किस धारा में अपराध किया है ?
(a) धारा 191 का
(b) धारा 193 का
(c) धारा 194 का
(d) धारा 192 का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

175. भूमि या जल से ले जाने के लिए ‘य’ ने ‘क’ के पास, जो एक वाहक है, सम्पत्ति न्यस्त की है, ‘क’ उस सम्पत्ति का बेईमानी से दुर्विनियोग कर लेता है। ‘क’ ने अपराध किया है :
(a) सम्पत्ति का बेईमानी से दुर्विनियोग का
(b) छल का
(c) आपराधिक न्यास भंग का
(d) वाहक आदि द्वारा आपराधिक न्यास भंग का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

176. जब एक व्यक्ति अच्छे व्यवहार किए जाने हेतु जमानत प्रस्तुत करने के लिए मजिस्ट्रेट के पास ले जाते समय वैध हिरासत से भागने का प्रयास करता है तो उसे भा.द.स. की किस धारा के प्रावधानों के अन्तर्गत दण्डित किया जा सकता है ?
(a) धारा 224 में
(b) धारा 225 में
(c) धारा 225-A में
(d) धारा 225-B में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

177. एक युवा व्यक्ति किसी महिला के सामने दो हजार रुपए का नोट इस तरह लहराता है मानो महिला से किसी अशिष्ट व्यवहार के बदले वह धन देना चाहता है । उसे भा.द.स. की किस धारा के अन्तर्गत अभियोजित किया जाएगा ?
(a) धारा 509 में
(b) धारा 489-B में
(c) धारा 508 में
(d) धारा 354-B में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

178. भारतीय दण्ड संहिता की निम्नलिखित में से किस धारा में ‘दृश्यरतिकता’ को परिभाषित किया गया है ?
(a) धारा 354-क में
(b) धारा 354-ख में
(c) धारा 354-ग में
(d) धारा 354-घ में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

179. ऐसी सम्पत्ति जो मृत व्यक्ति के कब्जे में उसकी मृत्यु के समय थी, जो बेईमानी से दुर्विनियोग करता है, भारतीय दण्ड संहिता की निम्नलिखित में से किस धारा में दण्डनीय अपराध है ?
(a) धारा 404 में
(b) धारा 406 में
(c) धारा 407 में
(d) धारा 409 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

180. जब दो या अधिक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई करके लोक शक्ति में विघ्न डालते हैं, तब वे अपराध कारित करते हैं :
(a) लूट का
(b) बलवा का
(c) लोक-न्यूसेंस का
(d) दंगा का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!