Click Here To Read This Paper in English Language
101. “कब्जा स्वामित्व का प्रथम दृष्ट्या सबूत है” यह सिद्धान्त भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में दिया गया
(a) धारा 106 में
(b) धारा 109 में
(c) धारा 111 में
(d) धारा 110 में
Show Answer/Hide
102. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 8 में निम्नलिखित में से कौन सी शब्दावली सुसंगतता के लिए सम्मिलित नहीं है ?
(a) आशय
(b) तैयारी
(c) हेतु
(d) आचरण
Show Answer/Hide
103. इलेक्ट्रॉनिक अभिलेखों की अन्तर्वस्तु भारतीय साक्ष्य अधिनियम के किस उपबन्ध के अनुसार साबित की जाएगी ?
(a) धारा 65-A
(b) धारा 65-B
(c) धारा 67-A
(d) धारा 73-A
Show Answer/Hide
104. साक्षी का मौखिक रूप से संसूचित करने में असमर्थ होने की दशा में न्यायालय में लिखकर या चिह्नों के द्वारा दिए गए साक्ष्य को माना जाएगा
(a) परिस्थितिजन्य साक्ष्य
(b) दस्तावेजी साक्ष्य
(c) मौखिक साक्ष्य
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
105. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) धारा 113 B – दहेज मृत्यु के बारे में उपधारणा
(b) धारा 137 – मुख्य परीक्षा
(c) धारा 151 – अशिष्ट और कलकात्मक प्रश्न
(d) धारा 154 – साक्षी की विश्वसनीयता पर अधिक्षेप
Show Answer/Hide
106. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में ‘उसी संव्यवहार का भाग बनना’ शब्दों का प्रावधान है ?
(a) धारा 12 में
(b) धारा 9 में
(c) धारा 11 में
(d) धारा 6 में
Show Answer/Hide
107. भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अधीन निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) धारा 45 – विशेषज्ञों की राय
(b) धारा 67A – इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर के बारे में सबूत
(c) धारा 74 – लोक दस्तावेजें
(d) धारा 124 – वृत्तिक सूचनाएँ
Show Answer/Hide
108. भारतीय साक्ष्य विधि कि निम्नलिखित किस धारा को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है ?
(a) धारा 29
(b) धारा 35
(c) धारा 39
(d) धारा 40
Show Answer/Hide
109. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की कौन सी धारा यह उपबन्ध करती है कि साक्ष्य के अनुचित ग्रहण या अग्रहण के आधार पर कोई नवीन विचारण नहीं होगा ?
(a) धारा 167
(b) धारा 161
(c) धारा 165
(d) धारा 147
Show Answer/Hide
110. निम्नलिखित में से कौन सा दस्तावेज ‘लोक दस्तावेज’’ है ?
(a) केवल वे दस्तावेज जो प्रभुसत्ता सम्पन्न प्राधिकारी के कार्यों के अभिलेख के रूप में है।
(b) केवल वे दस्तावेज जो शासकीय निकायों के कार्यों के अभिलेख है।
(c) केवल वे लोक अभिलेख जो किसी राज्य के प्राइवेट दस्तावेजों में रखे गये हैं।
(d) उपरोक्त सभी।
Show Answer/Hide
111. साक्षी की परीक्षा के समय निम्नलिखित में से कौन सा प्रश्न नहीं पूछा जा सकेगा ?
(a) केवल वे जो अपमानित करने के आशयित है ।
(b) केवल वे जो क्षुब्ध करने के आशयित है ।
(c) केवल वे जो अनावश्यक रूप से संतापकारी है।
(d) उपरोक्त सभी हैं।
Show Answer/Hide
112. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में इलेक्ट्रॉनिक रूप में राजपत्रों के बारे में उपधारणा का उपबन्ध है ?
(a) धारा 85 C
(b) धारा 81 A
(c) धारा 88 A
(d) धारा 90 A
Show Answer/Hide
113. दस्तावेजों की अन्तर्वस्तु के सिवाय सभी तथ्य साबित किए जाएंगे
(a) प्राथमिक साक्ष्य से
(b) द्वितीयक साक्ष्य से
(c) मौखिक साक्ष्य से
(d) परिस्थितिजन्य साक्ष्य से
Show Answer/Hide
114. निम्नलिखित में से कौन सा साक्ष्य विधि के अधीन श्रुति साक्ष्य के नियम का अपवाद नहीं है ?
(a) विशेषज्ञ की राय
(b) मृत्युकालीन कथन
(c) संस्वीकृति
(d) सम्बन्धित तथ्य (रेस जेस्टे)
Show Answer/Hide
115. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की कौन सी धारा केवल सिविल मामलों से सम्बन्धित है ?
(a) धारा 19
(b) धारा 20
(c) धारा 21
(d) धारा 23
Show Answer/Hide
116. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 115 निम्नलिखित किस वाद में प्रतिपादित सिद्धान्त पर आधारित है ?
(a) बनवारी लाल बनाम सुखदर्शन
(b) पिकर्ड बनाम सीयर्स
(c) बी.कोलमन बनाम पी.पी. दास गुप्ता
(d) विष्णु दत्त शर्मा बनाम दयाशरन
Show Answer/Hide
117. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की निम्नलिखित में से किस धारा के अन्तर्गत एक न्यायाधीश वाद के पक्षकार या गवाह से सुसंगत या असंगत प्रश्न पूछने के लिए अधिकृत है ?
(a) धारा 164
(b) धारा 165
(c) धारा 166
(d) धारा 167
Show Answer/Hide
118. मुस्लिम विधि निम्नलिखित में से किस पर लागू नहीं होता है ?
(a) दान पर
(b) भरणपोषण पर
(c) न्याय एवं न्यास सम्पत्तियों पर
(d) कृषि भूमि का उत्तराधिकारी पर
Show Answer/Hide
119. तीन तलाक वाद में किसने विसम्मत निर्णय दिया था ?
(a) न्यायमूर्ति कूरियन जोसेफ ने
(b) न्यायमूर्ति खेहर सिंह ने
(c) न्यायमूर्ति फली एस. नरीमन ने
(d) न्यायमूर्ति यू.यू. ललित ने
Show Answer/Hide
120. वक्फ अधिनियम, 1995 के अन्तर्गत औकाफ से सम्बन्धित विवादों का अवधारण करने की अधिकरण की शक्ति का प्रावधान निम्नलिखित धाराओं में से किसमें किया गया है ?
(a) धारा 6 में
(b) धारा 9 में
(c) धारा 7 में
(d) धारा 10 में
Show Answer/Hide
Plzz provide total questions
Please Click the Pages:1,2,3,4,5,6,7,8,9,10 you view all the questions, every page have 20 questions.
Thank you exam pillar