Click Here To Read This Paper in English Language
181. ‘क’ एक विनिमय-पत्र पर अपने हस्ताक्षर इस आशय से करता है कि यह विश्वास कर लिया जाय कि वह विनिमय-पत्र उसी नाम से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा लिखा गया है । ‘क’ ने अपराध किया है :
(a) छल का
(b) रिष्टि का
(c) कूट-रचना का
(d) मिथ्या साक्ष्य गढ़ने का
Show Answer/Hide
182. जहाँ किसी औरत के साथ सामूहिक बलात्कार किया जाता है, वहाँ प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा बलात्कार का अपराध किया माना जाएगा और दण्डित किया जाएगा –
(a) मृत्युदण्ड से
(b) आजीवन कारावास से
(c) आजीवन कारावास जुर्माना सहित से
(d) कठोर कारावास से जो 20 वर्षों से कम का नहीं होगा।
Show Answer/Hide
183. निम्नलिखित में से कौन सा तत्त्व भा.द.स. की धारा 326-A में वर्णित अम्ल हमला के अपराध का एक आवश्यक तत्त्व नहीं है ?
(a) आंशिक क्षति, विरूपता या जलन
(b) अंग भंग, विद्रूपण या विकलांगता
(c) क्षति, विद्रूपण या घोर उपहति
(d) केवल शारीरिक दर्द
Show Answer/Hide
184. ‘क’ इस आशय से और यह सम्भाव्य जानते हुए कि ‘य’ की फसल का नुकसान कारित करे, य के खेत में पशुओं का प्रवेश कारित करता है । ‘क’ का अपराध भा.द.स. में होगा –
(a) छल का
(b) रिष्टि का
(c) सम्पत्ति का बेईमानी से दुर्विनियोग का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
185. प्राइवेट प्रतिरक्षा का अधिकार सभी को उपलब्ध है, व्यक्ति के लिंग व आयु के बावजूद, सिवाय :
(a) पुलिस अधिकारियों को
(b) सशस्त्र सेना के अधिकारियों को
(c) आक्रमणकर्ताओं को
(d) बी.एस.एफ. के अधिकारियों को
Show Answer/Hide
186. भारतीय दण्ड संहिता के अधीन कारावास के रूप में न्यूनतम सजा है :
(a) चौबीस घण्टे
(b) 7 दिन
(c) दो दिन
(d) एक माह
Show Answer/Hide
187. ‘अवैध’ शब्द को भारतीय दण्ड संहिता में परिभाषित किया गया है :
(a) केवल हर बात जो कि एक अपराध है।
(b) केवल हर बात जो कि विधि द्वारा प्रतिषिद्ध है।
(c) केवल हर बात जो कि दिवानी कार्यवाही के लिए आधार उत्पन्न करती है ।
(d) उपरोक्त सभी।
Show Answer/Hide
188. ‘अ’ एक प्राइवेट चिकित्सक जो स्वयं क्लिनिक चलाता है ‘ब’ को जो अम्ल-आक्रमण (एसिड अटैक) का पीड़ित है, उपचार देने से इन्कार करता है। ‘अ’ भारतीय दण्ड संहिता के निम्नलिखित किस धारा में दायी है ?
(a) धारा 166 में
(b) धारा 166-A में
(c) धारा 166-B में
(d) धारा 167 में
Show Answer/Hide
189. जो कोई किसी व्यक्ति को किसी स्थान से जाने के लिए किन्हीं प्रवंचनापूर्ण उपायों द्वारा या बल से, उत्प्रेरित करता है, अपराध करता है : –
(a) सदोष अवरोध का
(b) अपहरण का
(c) व्यपहरण का
(d) दुष्प्रेरण का
Show Answer/Hide
190. इनमें से कौन सा धारा 511 भा.द.स. के लिए प्रयास का सिद्धान्त नहीं है ?
(a) सामीप्य का नियम
(b) असंभाव्यता का सिद्धान्त
(c) वस्तुनिष्ठ का सिद्धान्त
(d) डरहम का नियम
Show Answer/Hide
191. भा.द.स. की धारा 497 को उच्चतम न्यायालय ने निम्नलिखित में से किस वाद में निरस्त (struck down) किया
(a) नवतेज सिंह जौहर बनाम भारत संघ
(b) जोसेफ साइन बनाम भारत संघ
(c) तहसीन एस. पूनावाला बनाम भारत संघ
(d) नाज फाउन्डेशन ट्रस्ट बनाम सुरेश कुमार कौशल
Show Answer/Hide
192. निम्नलिखित में से कौन एक भारतीय दण्ड संहिता की धारा 34 का आवश्यक घटक नहीं है ?
(a) आपराधिक कार्य कई व्यक्तियों के द्वारा किया जाना ।
(b) सामान्य आशय में अग्रसर होना ।
(c) अपराध में लिप्त व्यक्तियों में मस्तिष्कों का मिलन होना ।
(d) अपराध में लिप्त व्यक्तियों में समान आशय का होना ।
Show Answer/Hide
193. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की धारा 17 का सिद्धान्त निम्नलिखित वादों में से किस पर आधारित है ?
(a) गिरिजेश बनाम दत्तादीन
(b) चमरु साहु बनाम सोना कुईर
(c) थेल्यूसन बनाम वुडफोर्ड
(d) उक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
194. ‘क’ ने ‘ख’ को न्यास में ‘ग’ के लिए एक सम्पत्ति अन्तरित की तथा निर्देश दिया कि ‘ख’ सम्पत्ति का कब्जा ‘ग’ को तब देगा जब ‘ग’ 25 वर्ष की उम्र प्राप्त कर ले । ‘ग’ का हित है :
(a) समाश्रित हित
(b) निहित हित
(c) समाश्रित एवं निहित हित दोनों
(d) कोई हित नहीं
Show Answer/Hide
195. लम्बित वाद के सिद्धान्त का उद्देश्य है :
(a) केवल यथास्थिति को बनाए रखना ।
(b) केवल वाद-बाहुल्य को रोकना ।
(c) केवल वाद के दौरान नए तथ्यों के सृजन को रोकना ।
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
196. निम्नलिखित में से कौन सा प्रलक्षित सूचना नहीं है ?
(a) किसी तथ्य के बारे में घोर उपेक्षा
(b) पंजीकरण
(c) वास्तविक कब्जा
(d) निश्चित ज्ञान
Show Answer/Hide
197. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की निम्नलिखित किस धारा के अधीन एक पट्टागृहीता क्रमबन्धन के अधिकार के लिए हकदार नहीं होगा ?
(a) धारा 55 के
(b) धारा 56 के
(c) धारा 57 के
(d) धारा 81 के
Show Answer/Hide
198. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की निम्नलिखित कौन सी धारा कब्जेदार बन्धकग्रहीता के वैधानिक दायित्वों का प्रावधान करती है ?
(a) धारा 78
(b) धारा 76
(c) धारा 77
(d) धारा 79
Show Answer/Hide
199. अनुयोज्य दावे का क्रय-विक्रय निम्नलिखित में से कौन नहीं कर सकता है ?
(a) केवल न्यायाधीश
(b) केवल विधि व्यवसायी
(c) केवल कोई भी न्यायिक अधिकारी
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
200. निम्न में कौन सा धारा 499 भा.द.स. के अन्तर्गत मानहानि का अपवाद नहीं है ?
(a) लोक सेवकों का लोक आचरण
(b) द्वेषपूर्ण कथन
(c) किसी व्यक्ति का लोक प्रश्न से जुड़ा आचरण
(d) न्यायालय की कार्यवाहियों की आख्या का प्रकाशन
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
Plzz provide total questions
Please Click the Pages:1,2,3,4,5,6,7,8,9,10 you view all the questions, every page have 20 questions.
Thank you exam pillar