UBTER D.T.P. Operator Exam 2018 (Answer Key)

UBTER D.T.P. Operator Exam 2018 (Answer Key)

81. कोणीय वेग का विमीय सूत्र है
(A) M0L0P0T-1
(B) MLT-1
(C) M0L0T1
(D) ML0T-2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. एक पिण्ड पृथ्वी के गुरुत्वीय क्षेत्र में विरामावस्था से गिरता है। गति के पाँचवें सेकण्ड में इसके द्वारा तय की गई दूरी होगी। (g = 10m/s2)
(A) 25 मीटर
(B) 90 मीटर
(C) 45 मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. यांत्रिक घड़ी के सेकेण्ड वाले काँटे का कोणीय वेग होगा
(A) π/30 rad/s
(B) 2π/s
(C) π rad/s
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. भारत के राष्ट्रपति पद का कार्यकाल कितना है?
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) सरकार बदलने तक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. प्रधानमंत्री को कौन नियुक्त करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
(C) निवर्तमान प्रधानमंत्री
(D) अध्यक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. उत्तराखण्ड का कुल क्षेत्रफल कितना है?
(A) 50343 वर्ग किमी.
(B) 52,530 वर्ग किमी.
(C) 53,483 वर्ग किमी.
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड में बच्चों की आबादी देश की कुल बच्चों की संख्या की कितने प्रतिशत है?
(A) 0.55%
(B) 0.75%
(C) 0.82%
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. यदि a, b, c गुणोत्तर श्रेणी में हो तो
(A) a + b = a2 + b2 + c2
(B) a2 (b + c) = c2 (a + b)
(C) a (b2 + c2) =c (a2 + b2)
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. श्रेणी का पाँचवा पद है
(A) ⅖
(B) ⅓
(C) 1
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. 3 और 6/13 के बीच छठवाँ हरात्मक माध्य होगा
(A) 63/12
(B) 63/120
(C) 126/105
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. यदि a, b, c समान्तर श्रेणी में हों तो a/bc, 1/c, 2/b होंगे
(A) समान्तर श्रेणी में
(B) गुणोत्तर श्रेणी में
(C) हरात्मक श्रेणी में
(D) इनमे से कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. समीकरण 32x – 10.3x +9= 0 के मूल हैं
(A) 1, 2
(B) 0, 2
(C) 0, 1
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. 1 kg द्रव्यमान एक क्षैतिज घर्षण मुक्त समतल पर विराम में स्थित है, इसे गतिमान करने के लिए। आवश्यक बल होगा (μ =0.1 तथा g=9.8 m/s2)
(A) 9.8 N
(B) 0.49 N
(C) 0.98 N
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. त्वरण विस्थापन वक्र का क्षेत्रफल प्रदर्शित करता है
(A) आवेग
(B) गतिज ऊर्जा परिवर्तन प्रति इकाई
(C) कुल ऊर्जा में परिवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. यदि संवेग में वृद्धि 10% है तब गतिज ऊर्जा में वृद्धि होगी
(A) 44%
(B) 40%
(C) 48%
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. यदि किसी पिण्ड पर बल F लगाने पर उसमें वेग v उत्पन्न हो जाता है, तो शक्ति (सामर्थ्य) का मान होगा
(A) F×v
(B) F/v
(C) F/v2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. अप्रत्यास्थ संघट्ट में कौन सी राशि संरक्षित नहीं रहती है
(A) संवेग
(B) कुल ऊर्जा
(C) गतिज ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. भारतीय संविधान के मूल कर्तव्य किन पर लागू होते हैं
(A) नागरिको पर
(B) जो नागरिक नही हैं
(C) सभी व्यक्तियों पर
(D) राज्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. समान नागरिक संहिता किस राज्य में लागू है?
(A) गोवा
(B) मेघालय
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) सिक्किम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. यदि a, b, c समान्तर श्रेणी में हो त
(a – c)2 / (b2 – ac) = ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!