61. दो निर्देश तन्त्र के मध्य सापेक्षिक रूप से नियत होता है
(A) वेग
(B) द्रव्यमान का संरक्षण
(C) त्वरण
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
62. कौन से दो देशो की सीमा को 49वाँ समान्तर रेखा के नाम से जाना जाता है?
(A) जर्मनी तथा पोलैण्ड
(B) यू.एस.ए. और कनाडा
(C) जर्मनी और फ्रान्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
63. पोंग बाँध ______ नदी पर बनाया गया है।
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) व्यास
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
64. जोहान्सबर्ग ______ के लिए प्रसिद्ध है।
(A) जिराफ
(B) स्वर्ण खान
(C) चिम्पैन्जी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
65. भारत के राष्ट्रपति को अपना त्याग पत्र किसे संबोधि करना चाहिये?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) प्रधानमन्त्री
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) उपराष्ट्रपति
Show Answer/Hide
66. भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग का प्रस्ताव कहाँ रखा जा सकता है?
(A) केवल लोकसभा
(B) केवल राज्यसभा
(C) संसद के संयुक्त सत्र
(D) संसद के किसी भी सदन में
Show Answer/Hide
67. 25 × 40 वीडियो रैम में कितने एड्रेसेस के आवश्यकता होगी?
(A) 1000
(B) 1920
(C) 1500
(D) 1020
Show Answer/Hide
68. कम्प्यूटर हार्डवेयर पर चलाने के लिए प्रोग्राम तैयार करने वाले व्यक्ति को कहते हैं
(A) डाटा प्रोसेसर
(B) प्रोग्रामर
(C) सिस्टम डिजाइनर
(D) सिस्टम एनालिस्ट
Show Answer/Hide
69. निम्न में से कौन सा रिकार्ड बेस लाजिकल, माडल
(A) ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड मॉडल
(B) नेटवर्क मॉडल
(C) ई-आर मॉडल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
70. एक टेबल अपने आप से जुड़ी हो, को कहते हैं
(A) EquiJoin
(B) Join
(C) Outer Join
(D) SelfJoin
Show Answer/Hide
71. नेटवर्किंग भाषा में UTP का तात्पर्य है
(A) Ubiquitous Teflon Port
(B) Uniformly Terminating Port
(C) Unshielded Twisted Pair
(D) Unshielded T-Connector Port
Show Answer/Hide
72. WAN की कार्यप्रणाली में सामान्यतः होता है
(A) टेलीफोन लाईन्स
(B) माइक्रो वेव्स
(C) सैटेलाईटस
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
73. Physical star topology प्रयोग की जाती है
(A) 10 base-T
(B) 10 base-5
(C) 10,base-P
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित नाटकों में कौन सा हर्षवर्धन के द्वारा नहीं लिखा गया है?
(A) प्रियदर्शिका
(B) रत्नावली
(C) नागनन्दा
(D) हर्षचरित
Show Answer/Hide
75. किसने कोणार्क के सूर्य मन्दिर का निर्माण कराया?
(A) अनन्त वर्मन
(B) नरसिंह देव
(C) समुद्रगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त
Show Answer/Hide
76. निम्नलिखित में से कौन सा एक नगर राजा के नाम पर नहीं बना है?
(A) प्रताप नगर
(B) कीर्ति नगर
(C) नरेन्द्र नगर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
77. निम्नलिखित में से कौन एक ऋतु को उत्तराखण्ड में ‘रूरी’ के नाम से जाना जाता है?
(A) ग्रीष्म
(B) शीत
(C) वर्षा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
78. इनमें से कौन सी/से अदिश राशि है
(A) दाब
(B) प्रतिबल
(C) दूरी
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
79. यदि तो तथा के बीच कोण है
(A) 30°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 90°
Show Answer/Hide
80. न्यूटन-सेकेण्ड किसका मात्रक है
(A) वेग का
(B) कोणीय संवेग का
(C) संवेग का
(D) ऊर्जा का
Show Answer/Hide