UP GK in Hindi - Page 10

अमरोहा (Amroha)

अमरोहा जनपद का परिचय (Introduction to Amroha District)

स्थिति (Location)

  • मुख्यालय – अमरोहा
  • पुराना नाम – ज्योतिबा फुले नगर
  • मंडल मुरादाबाद
  • अस्तित्व – 15 अप्रैल 1997
  • क्षेत्रफल –  2,249 वर्ग किमी
  • सीमा रेखा
    • पूर्व में – मुरादाबाद,
    • पश्चिम में – गाजियाबाद, मेरठ और बुलंदशहर
    • उत्तर में – बिजनौर
    • दक्षिण में – बदायूँ
  • राष्ट्रीय राजमार्ग – NH-24
  • नदियाँ – गंगा नदी

प्रशासनिक (Administrative)

  • विधानसभा क्षेत्र – 4 (धनौरा (एसoसीo), नौगावां सादत, अमरोहा, हसनपुर)
  • लोकसभा सीट – 1 (अमरोहा)
  • तहसील – 4 (अमरोहा, हसनपुर, धनौरा, नौगावां सादत)
  • विकासखंड (ब्लाक)  – 6 (अमरोहा, जोया, धनौरा, हसनपुर, गजरौला, गंगेश्वरी)
  • कुल ग्राम – 1133
  • कुल ग्राम पंचायत – 601
  • नगर पालिका परिषद – 5 (अमरोहा, धनौरा, हसनपुर, बछरायूं, गजरौला)
  • नगर पंचायत – 3 (नौगावां सादात, जोया, उझारी)

जनसंख्या (Population)

  • जनसंख्या – 18,40,221
    • पुरुष जनसंख्या – 9,63,229
    • महिला जनसंख्या – 8,76,772
  • शहरी जनसंख्या – 4,58,713 (24.93%)
  • ग्रामीण जनसंख्या – 13,81,508 (75.07%)
  • साक्षरता दर – 63.84%
    • पुरुष साक्षरता – 74.54%
    • महिला साक्षरता – 52.10%
  • जनसंख्या घनत्व – 818
  • लिंगानुपात – 910
  • जनसंख्या वृद्धि दर – 22.76%
  • हिन्दू जनसंख्या – 10,75,440 (58.44%)
  • मुस्लिम जनसंख्या – 7,50,368 (40.78%)
  • ईसाई जनसंख्या – 5,952 (0.32%)
  • सिख जनसंख्या – 5,295 (0.29%)

Population Source – census2011.co.in

संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location)

  • कॉलेज – जगदीश सरन हिन्दू डिग्री कालेज अमरोहा, राजकीय महाविद्यालय गंगेश्वरी, राजकीय महाविद्यालय गजरौला
  • प्रसिद्ध स्थल – वासुदेव मन्दिर और तुलसी पार्क, बायें का कुआ, नसीरुद्दीन साहिब की मजार, दरगाह भूरे शाह, मजार शाह विलायत साहब
  • मेला/महोत्सव – गंगा मेला
  • उद्योग – हिन्दुस्तान लीवर का शिवालिक सेलोलॉस उद्योग, चड्डा रबर उद्योग, वाम ओरगेनिक उद्योग

Notes –

  • ऐसा कहा जाता है कि जनरल शारफुद्दीन यहां आए थे और स्थानीय लोगों ने आम और मछलियों को प्रस्तुत किया था। इस प्रकार उन्होंने शहर का नाम आम-रोहू रख  दिया जिसे अब अमरोहा कहा जाता है।
  • यह भी कहा जाता है कि इस शहर को 3000 साल पहले अमरजिद द्वारा बनाया गया था।
  • वर्तमान ज़िला अमरोहा (पूर्ववर्ती ज्योतिबा फुलेनगर) दिनांक 15 अप्रैल 1997 को राज्य सरकार द्वारा स्थापित किया गया
  • 474 ई. पूर्व अमरोहा क्षेत्र में वंशी साम्राज्य के  राजा अमरजोध का शासन था।
  • तारीखे-अमरोहा नामक ऐतिहासिक पुस्तक में यह उल्लखित है कि अमरोहा में 676 से 1148 ई. तक राजपूत वंश का शासन था।
  • मिट्टी – दोमट

 

Read Also :

Related Post ….

 

 

रामपुर (Rampur)

रामपुर जनपद का परिचय (Introduction to Rampur District)

स्थिति (Location)

  • उपनाम – नवाबों का शहर, चकुओं का नगर
  • मुख्यालय – रामपुर 
  • मंडल मुरादाबाद
  • अस्तित्व – 1775
  • क्षेत्रफल –  2,367 वर्ग किमी
  • सीमा रेखा
    • पूर्व में – बरेली,
    • पश्चिम में – मुरादाबाद,
    • उत्तर में – उत्तराखंड राज्य
    • दक्षिण में –  बदायूं
  • राष्ट्रीय राजमार्ग – NH-24, NH-87
  • नदियाँ – कोसी, रामगंगा
  • झील – मोती व गौरी झील

प्रशासनिक (Administrative)

  • विधानसभा क्षेत्र –  6 (रामपुर, चमरवा, बिलासपुर, स्वार, मिलक)
  • लोकसभा सीट – 1 (रामपुर)
  • तहसील – 6 (टांडा, बिलासपुर, मिलक, शाहाबाद, सदर, स्वार)
  • विकासखंड (ब्लाक)  – 6 (चमरवा, बिलासपुर, मिलक, शाहाबाद, सैदनगर, स्वार)
  • कुल ग्राम – 1200
  • नगर पालिका – 5 (परिषद् टांडा, बिलासपुर, मिलक, रामपुर, स्वार)
  • नगर पंचायत – 3 (केमरी, मसवासी, शाहाबाद)

जनसंख्या (Population)

  • जनसंख्या – 23,35,819
    • पुरुष जनसंख्या – 12,23,889
    • महिला जनसंख्या – 11,11,930
  • शहरी जनसंख्या – 5,88,647 (25.20 %)
  • ग्रामीण जनसंख्या – 17,47,172 (74.80 %)
  • साक्षरता दर – 53.34%
    • पुरुष साक्षरता – 61.40%
    • महिला साक्षरता – 44.44%
  • जनसंख्या घनत्व – 987
  • लिंगानुपात – 909 
  • जनसंख्या वृद्धि दर – 21.42%
  • हिन्दू जनसंख्या – 10,73,890 (45.97 %)
  • मुस्लिम जनसंख्या – 11,81,337 (50.57 %)
  • सिख जनसंख्या – 65,316 (2.80 %)
  • ईसाई जनसंख्या – 9,201 (0.39 %)

Population Source – census2011.co.in

संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location)

  • कॉलेज – राजकीय महिला डिग्री कॉलेज रामपुर, राजकीय रज़ा डिग्री कॉलेज रामपुर, मुहम्मद अली जोहर विश्वविद्यालय (2006)
  • प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – जामा मस्जिद रामपुर
  • मेला/महोत्सव – फाग महोत्सव
  • पर्यटक स्थल – रामपुर रज़ा लाइब्रेरी, गाँधी समाधी, रामपुर प्लेनेटरीम, कोठी खास बाग, अम्बेडकर पार्क
  • उद्योग – चाकू उद्योग, चीनी उद्योग, वस्त्र उद्योग तथा चीनी मिट्टी उद्योग, दियासलाई उद्योग, स्प्रिट व शराब उद्योग, साइकिल उद्योग
  • संग्रहालय  – डॉ. भीमराव अम्बेडकर संग्रहालय एवं पुस्तकालय (2004)

Notes –

  • रामपुर जिला मुरादाबाद मण्डल का एक जिला है।
  • मध्यकालीन युग में रामपुर दिल्ली के शासकों के अधीन था।
  • रामपुर नगर का नाम राजा राम सिंह के नाम से नवाब फैजुल्ला खान द्वारा 1775 ई. में किया गया।
  • फैजुल्ला खान ने 1775 ई. में रामपुर में एक किले का निर्माण करवाया।
  • नवाब फैजुल्ला खान ने लगभग 20 वर्ष तक शासन किया।
  • उन्होंने उर्दू और तुर्की की पांडुलिपियों को पुस्तकालय में संग्रहित किया।
  • रामपुर के आखिरी नवाब रजा अली खान 1930 ई. में बने थे।
  • इसके बाद 1949 ई. में इसे भारतीय गणराज्य में शामिल कर लिया गया।
  • रामपुर के नवाबों का इस क्षेत्र की संस्कृति पर विशेष रूप से कला, साहित्य और संस्कृति का अधिक प्रभाव पड़ा है।
  • नवाब फैजुल्ला खाँ ने 1774 ई. में रामपुर लाइब्रेरी की नींव रखी।
  • इस लाइब्रेरी में बेशकीमती खजाना है, जो रामपुर के नवाबों की देन है।
  • नवाब कल्बे अली खाँ जब 1872 में हज पर गए, तो वहाँ से ढेर सारी पांडुलिपियाँ अपने साथ ले आए थे, जो आज भी लाइब्रेरी में मौजूद हैं।
  • इस रजा लाइब्रेरी में हिन्दू, उर्दू, अंग्रेजी, मराठी, हिन्दुस्तानी जवानों के अलावा फ्रेंच, जर्मन, रशियन और अंग्रेजी जबानों की ढेर सारी किताबें मौजूद हैं।
  • रजा लाइब्रेरी की इस इमारत के अंदर पत्थर की चौदर खूबसूरत मूर्तियाँ लगी हैं, जिसके लिए इटली से पत्थर मँगवाया गया था।
  • खास बात यह है कि ये मूर्तियाँ एक ही पत्थर को तराशकर बनाई गई हैं।
  • इसी लाइब्रेरी में हजरत अली द्वारा चमड़े पर लिखा हुआ कुरान भी रखा हुआ है।
  • आज इस लाइब्रेरी को दुनियाभर के पाठकों के लिए ऑनलाइन कर दिया गया है।
  • अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के महान् सितारवादक ‘भारतरत्न’ पण्डित रविशंकर रामपुर के महान् सितारज्ञ उस्ताद अलाउद्दीन खाँ के प्रमुख शिष्य तथा दामाद भी हैं।
  • मिट्टी – काली

रामपुर घराना 

  • संगीत घराना – रामपुर
  • जोकि एक नृत्य की संस्कृति से जुड़ा हुआ है।
  • रामपुर घराना ग्वालियर घराने से उत्पन्न हुआ है, जिसकी स्थापना उस्ताद वजीर खाँ ने की।
  • यह घराना ‘तराना’ गायकी में विशेषज्ञ माना जाता है।

 

Read Also :

Related Post ….

 

बिजनौर (Bijnor)

बिजनौर जनपद का परिचय (Introduction to Bijnor District)

स्थिति (Location)

  • उपनाम – कटेहर क्षेत्र
  • मुख्यालय – बिजनौर
  • मंडल मुरादाबाद
  • अस्तित्व – 1817
  • क्षेत्रफल –  4,561 वर्ग किमी
  • सीमा रेखा
  • राष्ट्रीय राजमार्ग – NH-74, NH-119
  • नदियाँ – गंगा, रामगंगा, ग्यान नदी
  • परियोजनाएँ — रामगंगा काठी बाँध, रामगंगा बाँध (1978)

प्रशासनिक (Administrative)

  • विधानसभा क्षेत्र –  8 (बिजनौर, चांदपुर, नगीना, नजीबाबाद, धामपुर, नूरपुर, नहटौर, बढ़ापुर)
  • लोकसभा सीट – 3 (बिजनौर,नगीना, मुरादाबाद)
  • तहसील – 5 (बिजनौर, चांदपुर, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद)
  • विकासखंड (ब्लाक)  – 11 (मोहम्मदपुर देवपाल, हल्लदौर, किरतपुर, नजीबाबाद, कोतवाली, नहटौर, नूरपुर, धामपुर, अफजलगढ़, स्योहारा, जलीलपुर)
  • कुल ग्राम – 2519
  • कुल ग्राम पंचायत – 1128
  • नगर पालिका – 12 (बिजनौर, हल्दौर, धामपुर, शेरकोट, स्योहारा, अफजगढ़, नहटौर, नगीन, नजीवाबाद, किरतपुर, चाँदपुर, नूरपुर)
  • नगर पंचायत – 6 (झालू, मंडावर, बढ़ापुर, सहसपुर, जलालाबाद, साहनपुर)

जनसंख्या (Population)

  • जनसंख्या – 36,82,713
    • पुरुष जनसंख्या – 19,21,215
    • महिला जनसंख्या – 17,61,498
  •  शहरी जनसंख्या – 9,25,312 (25.13%)
  • ग्रामीण जनसंख्या – 27,57,401 (74.87%)
  • साक्षरता दर – 68.48%
    • पुरुष साक्षरता – 76.56%
    • महिला साक्षरता – 59.72%
  • जनसंख्या घनत्व – 807
  • लिंगानुपात –  917
  • जनसंख्या वृद्धि दर – 17.60%
  • हिन्दू जनसंख्या – 20,32,081 (55.18%)
  • मुस्लिम जनसंख्या – 15,85,210 (43.04%)
  • सिख – 50,624 (1.37%)
  • ईसाई जनसंख्या – 6,184 (0.17%)

Population Source – census2011.co.in

संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location)

  • कॉलेज – राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बिजनौर, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बिजनौर, मोड़ना एरा पब्लिक स्कूल बिजनौर
  • पर्यटक स्थल – वन रिजर्व क्षेत्र अमनगढ़, बिजनौर दारानगर, निजाब-उद-दुलाह किला नजीबाबाद (गेटवे ऑफ हिमालय), विदुर कुटी आश्रम बिजनौर, इंदिरा पार्क बिजनौर, विदुरु कुटी मंदिर बिजनौर, नजीबाबाद सुल्तान किला, दरगाह आलिया नजफ-ए-जान जोगिपुरा नजीवाबाद, कण्व आश्रम।

Notes –

  • बिजनौर जनपद मुरादाबाद मण्डल का एक जिला है।
  • बिजनौर को महाराज दुष्यन्त, परमप्रतापी सम्राट भरत, परमसंत ऋषि कण्व और महात्मा विदुर की कर्मभूमि होने का गौरव प्राप्त है।
  • आर्य जगत् के प्रकाश स्तम्भ स्वामी श्रद्धानन्द, अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक डॉ. आत्माराम, भारत के प्रथम इंजीनियर राजा ज्वाला प्रसाद आदि की जन्मभूमि बिजनौर है।
  • जनश्रुतियों के आधार पर इसकी प्राचीनता राम के युग के साथ भी जोड़ी जाती है, जिसका एकमात्र आधार चाँदीपुर के निकट बास्टा में प्राप्त सीता का मंदिर है।
  • ऐसा कहा जाता है कि मंदिर स्थल पर ही धरती फटी थी और सीताजी उसमें समा गई थीं।
  • भारत का प्रथम राजा ‘सुदास’ भी इसी पांचाल देश का था।
  • महाभारतकालीन सभ्यता में भी यह क्षेत्र पांचाल का उत्तरी भाग था।
  • बिजनौर क्षेत्र में पृथ्वीराज और जयचंद की मोहम्मद गौरी से पराजय के बाद भारत में तुर्क साम्राज्य की स्थापना हुई।
  • महाकवि कालिदास ने अपने प्रसिद्ध नाटक ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम’ में इस जनपद में बहने वाली मालिनी नदी का वर्णन किया है।
  • नूर बिजनौरी जैसे विश्व प्रसिद्ध शायर इसी मिट्टी में पैदा हुए, महारानी विक्टोरिया के उस्ताद नवाब शाहमत अली भी मंडावर के निवासी थे, जिन्होंने महारानी को फारसी की तालीम दी थी।
  • प्रसिद्ध क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्लाह खाँ, रोशन सिंह ने ब्रिटिश सरकार की आँखों में धूल झोंककर बिजनौर के पैजनिया में शरण ली थी।
  • मिट्टी – दोमट

 

Read Also :

Related Post ….

 

सहारनपुर (Saharanpur)

सहारनपुर जनपद का परिचय (Introduction to Saharanpur District)

स्थिति (Location)

  • उपनाम – नक्काशी नगर
  • मुख्यालय – सहारनपुर
  • मंडल सहारनपुर
  • अस्तित्व – 1997
  • क्षेत्रफल –  3,689 वर्ग किमी
  • सीमा रेखा
  • राष्ट्रीय राजमार्ग – राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 73
  • नदियाँ – यमूना, गंगा, सोलानी, हिंडन, रतमाऊ, नागदेव
  • परियोजनाएँ — ऊपरी गंगा नहर, पूर्वी यमुना नहर

प्रशासनिक (Administrative)

  • विधानसभा क्षेत्र –  6 (बेहट विधानसभा, बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबन्द, रामपुरमनिहारान (अ०जा०))
  • लोकसभा सीट – 1 (सहारनपुर)
  • तहसील – 5 (सहारनपुर, देवबंद, नकुड, रामपुर मनिहारान, बेहट)
  • विकासखंड (ब्लाक)  – 11 (सढोली कदीम, मुज़फ्फराबाद, पुवांरका, बलियाखेडी, सरसावां, नकुड, गंगोह, रामपुर मनिहारान, नागल, नानौता, देवबंद)
  • कुल ग्राम पंचायत – 887
  • नगर पालिका परिषद – 4 (देवबन्द, नकुड, नकुड, गंगोह)
  • नगर निगम – 1 (सहारनपुर)
  • नगर पंचायत – 6 (नानौता, रामपुर मनिहारान, अम्बेहटा पीर, तीतरों, सुल्तानपुर चिलकाना, बेहट)

जनसंख्या (Population)

  • जनसंख्या – 34,66,382
    • पुरुष जनसंख्या – 18,34,106
    • महिला जनसंख्या – 16,32,276
  • शहरी जनसंख्या – 10,66,526 (30.77%)
  • ग्रामीण जनसंख्या – 23,99,856 (69.23%)
  • साक्षरता दर – 70.49%
    • पुरुष साक्षरता – 78.28%
    • महिला साक्षरता – 61.74%
  • जनसंख्या घनत्व – 940
  • लिंगानुपात – 890
  • जनसंख्या वृद्धि दर – 19.66%
  • हिन्दू जनसंख्या – 19,66,892 (56.74%)
  • मुस्लिम जनसंख्या – 14,54,052 (41.95%)
  • ईसाई जनसंख्या – 6,523 (0.19%)
  • सिख जनसंख्या – 18,627 (0.54%)

Population Source – census2011.co.in

संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location)

  • कॉलेज – जे.वी.जैन कॉलेज, महाराज सिंह डिग्री कॉलेज, मुन्नालाल एवं जयनारायण खेमका गर्ल्स कालेज, राजकीय दृष्टिबाधित विद्यालय
  • प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – माँ शाकुम्भरी देवी मंदि,  बाबा भूरादेव मन्दिर, माँ बाला सुंदरी देवी मंदिर, नौ गजा पीर, दारुल उलूम
  • मेला/महोत्सव – शाकम्भरी देवी मेला, गुगाल का मेला
  • उद्योग – चीनी उद्योग, दियासलाई उद्योग, औषधि निर्माण उद्योग, लोहे का बाँट उद्योग, सिगरेट निर्माण उद्योग, लकड़ी का फर्नीचर उद्योग, स्प्रिट व शराब उद्योग, सूती वस्त्र उत्पादन केन्द्र
  • प्रमुख संस्थान – हुलास (यहाँ से उत्तर हड़प्पा युग से सम्बद्ध अवशेष प्राप्त हुए हैं)

 

Notes –

  • सहारनपुर की स्थापना 1340 के आसपास हुई और इसका नाम एक राजा सहारन पीर के नाम पर पड़ा।
  • गंगा सबसे पहले सहारनपुर जिले में प्रवेश करती है
  • सहारनपुर मुख्य रूप से कृषि प्रधान जिला है।
  • जिले की मुख्य विशेषताएं चार भागों में विभाजित की जा सकती हैं।
    • शिवालिक हिल ट्रैक्ट
    • भाबर भूमि
    • बांगर भूमि
    • खादर भूमि (यमुना, हिन्डन)
  • सहारनपुर सबसे छोटा मण्डल है. इसमें तीन जिले सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर सम्मिलित हैं
  • जनश्रुति के अनुसार एक सूफी संत शाह हारून चिश्ती के नाम पर यह क्षेत्र सहारनपुर नाम से जाना गया
  • 1340 ई. में पांव धोई नदी के तट पर शाह हारून चिश्ती नाम के प्रसिद्ध सूफी संत के होने की सूचना मुहम्मद तुगलक को मिली थी और तुगलक ने संत से मिलने के बाद एक फरमान जारी किया कि उस स्थान को शाह हारूनपुर नाम से जाना जाए
  • सहारनपुर में राजा साह रनवीर सिंह का किला खण्डहर के रूप में आज भी देखा जा सकता है
  • इतिहासकारों व खनन से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर स्पष्ट हो चुका है कि सिंधु घाटी की सभ्यता का विस्तार सहारनपुर तक भी था
  • उत्तर प्रदेश में सिंधु सभ्यता के साक्ष्य बड़ागाँब और हुलास (सहारनपुर) आदि स्थलों से प्राप्त होते हैं
  • ताम्र-कांस्य संस्कृति के साक्ष्य सहारनपुर जिले से मिले हैं
  • कृषि जलवायु प्रदेश – भॉवर एवं तराई क्षेत्र

सहारनपुर घराना

  • संस्थापक – खलीफा मोहम्मद जमा
  • गायन – आलाप, होरी, ध्रुपद,
  • गायक – नसीर मोइनुद्दीन डागर, नसीर अमीनुद्दीन डागर, नसीन जहारुद्दीन डागर, नसीर फैयाजुद्दीन डागर, वसीफुद्दीन डागर, बहराम खाँ, रहीमुद्दीन खाँ

 

Read Also :

Related Post ….

 

मुरादाबाद (Moradabad)

मुरादाबाद जनपद का परिचय (Introduction to Moradabad District)

स्थिति (Location)

  • उपनाम –ब्रास सिटी’ या पीतल नागरी
  • मुख्यालय – मुरादाबाद
  • मंडल मुरादाबाद 
  • अस्तित्व – 1600 ई.
  • क्षेत्रफल – 3,718 वर्ग किमी
  • सीमा रेखा
  • राष्ट्रीय राजमार्ग – NH-24
  • नदियाँ – राम गंगा और गंगा नदी

प्रशासनिक (Administrative)

  • विधानसभा क्षेत्र – 1 (मुरादाबाद)
  • लोकसभा सीट – 6 (मुरादाबाद कांठ, ठाकुरद्वारा,बिलारी, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद शहर, कुन्दरकी)
  • तहसील –  4 (मुरादाबाद, बिलारी, कांठ, ठाकुरद्वारा)
  • विकासखंड (ब्लाक)  – 8 (मुरादाबाद, मुण्डापाण्डे, भगतपुर टाण्डा, बिलारी, कुन्दरकी, छजलैट, ठाकुरद्वारा, डिलारी)
  • कुल ग्राम – 1210
  • कुल ग्राम पंचायत – 584
  • नगर पालिका – 2 (ठाकुरवाड़ा, बिलारी)
  • नगर निगम – 1 (मुरादाबाद)
  • नगर पंचायत – 7 (ढकिया, भोजपुर धर्मपुर, अग्रवनपुर, कंथ, उमरी कलान, कुंडारकी, पकबरा)

जनसंख्या (Population)

  • जनसंख्या – 47,72,006
    • पुरुष जनसंख्या – 25,03,186
    • महिला जनसंख्या – 22,68,820
  • शहरी जनसंख्या – 1,573,623 (32.98 %)
  • ग्रामीण जनसंख्या – 3,198,383 (67.02%)
  • साक्षरता दर – 56.77%
    • पुरुष साक्षरता – 64.83%
    • महिला साक्षरता – 47.86%
  • जनसंख्या घनत्व – 1,283
  • लिंगानुपात –  906
  • जनसंख्या वृद्धि दर – 25.22%
  • हिन्दू जनसंख्या – 2,488,265 (52.14 %)
  • मुस्लिम जनसंख्या – 2,248,392 (47.12 %)
  • ईसाई जनसंख्या – 13,157 (0.28 %)

Population Source – census2011.co.in

संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location)

  • कॉलेज – आईएफटीएम यूनिवर्सिटी, एमआईटी, केजीके डिग्री कॉलेज, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज मुरादाबाद, मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज, हिंदू डिग्री कॉलेज मुरादाबाद।
  • प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – साईं मंदिर मुरादाबाद।
  • प्रसिद्ध पर्यटक स्थल – गौतम बुद्ध पार्क मुरादाबाद।
  • मेला/महोत्सव – नव रात्रि उत्सव, दशहरा, गणेश चतुर्दशी उत्सव।
  • उद्योग – पीतल उद्योग, काँच के उपकरण, सूती कपड़ा उद्योग।
  • प्रमुख संस्थान – सूचना प्रौद्योगिकी पार्क, सोलर सिटी, ऊर्जा शहर।

Notes –

  • मुरादाबाद शहर की स्थापना राम गंगा नदी के तट पर मुगल शासक शाहजहाँ के पुत्र मुराद ने की थी
  • इसके पहले 1624 ई. में सम्भल के गवर्नर रुस्तम खान द्वारा इस जगह का नाम रुस्तम खान नगर रखा गया
  • मुरादाबाद विशेष रूप से प्राचीन समय की हस्तकला, पीतल के उत्पादों पर की रचनात्मकता और हॉर्न हैंडीक्रॉफ्ट के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध है
  • यह शहर उत्तरी अमरीका व यूरोप को पीतल हस्तशिल्प के बड़े निर्यात के लिए प्रसिद्ध है
  • मुरादाबाद से पीतल के साथ-साथ काँच की बनी वस्तुएँ दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं
  • तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, कश्मीरी भाषाओं का प्रशिक्षण केन्द्र – मुरादाबाद
  • प्रदेश का दूसरा जिला जहाँ सर्वाधिक अल्पसंख्यक मुरादाबाद (46:12%)
  • मुरादाबाद का हस्तशिल्प उद्योग भारत से कुल हस्तकला निर्यात का 40% से अधिक है।

 

Read Also :

Related Post ….

 

UPSSSC Mandi Parishad Exam Paper 30 May 2019 Second Shift (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के सहायक मंडी परिसद की प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 का आयोजन 30 मई  2019 को किया गया, इस परीक्षा का Answer Key सहित प्रश्न पत्र यहाँ पर उपलब्ध है।

पोस्ट (Post) :- मंडी परिसद
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- UPSSSC (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 30 – May – 2019
परीक्षा समय (Exam Time) :- द्वितीय पाली (03 PM to 05 PM) 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 200
Test Booklet Set – AD

 

Note – प्रश्नपत्रों की गुणवक्ता ख़राब होने के कारण कुछ प्रश्नों के फ़ोटो पढ़ने में नही आ रहे है, उसके लिए खेद है 

Click Here to Read UPSSSC Mandi Parishad Exam 2019 First Shift Paper

UPSSSC Mandi Parishad Exam Pape 2019 Second Shift 

GENERAL INTELLIGENCE

1. प्रश्न में एक कथन दिया गया है और उसके बाद कार्रवाई के दो क्रम I और II दिए गए हैं। आपको धन में दी गई सव बातों का सत्य मानना होगा और कथन में दी गई जानकारी के आधार पर यह तय करना होगा कि कारवाई के सुझाए गए क्रम में से किसका पालन किया जाना चाहिए।
कथन: एक आदमी एक विशिष्ट अभिजात वर्गीय क्लब में प्रवेश लेना चाहता है।
कार्रवाई का क्रमः
I: क्लब में प्रवेश पाने के लिए प्रक्रिया ज्ञात कई और से पूरा करें।
II: किसी दूसरे क्लब में प्रवेश पाएँ।
(A) I का पालन करें।
(B) II का पालन करें।
(C) I और II दोनों का पालन करें।
(D) न तो I न ही II का पालन करें।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. दो कथन क्रमशः अभिकथन (A) और कारण (R) के रूप में दिए गए हैं। इन के विषय में दी गई टिप्पणियों में से सही को चुनें।
अभिकथन (A): कुछ उदयोगों द्वारा उत्सर्जित मीथेन गैस के फलस्वरूप भूमंडलीय ऊष्मीकरण होता है।
कारण (R): मिथेन एक भारी गैस है और यह वायुमंडल के निचले क्षेत्रों में जमा होती है।
(A) A और R दोनों सत्य हैं और R, A की सही व्याख्या है।
(B) A और B दोनों सत्य हैं लेकिन A की सही व्याख्या नहीं हैं।
(C) A सत्य हैं लेकिन R असल्य है।
(D) A असत्य है लेकिन R सत्य है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. दो कथन क्रमशः अभिकथन (A) और कारण (R) के रूप में दिए गए हैं। इन के विषय में दी गई टिप्पणियों में से सही को चुनें।
अभिकथन (A): रेलवे ट्रैक रात के मुकाबले दिन के दौरान अधिक लों होते हैं।
कारण (R): दिन के समय गरमी होती है और धातु गरमी के कारण फैलती है।
(A) A और R दोनों सत्य हैं और R, A की सही व्याख्या है।
(B) A और R दोनों सत्य हैं लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(C) A सत्य हैं लेकिन R असत्य है।
(D) A असत्य है लेकिन R सत्य है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. एक कथन के बाद कार्रवाई के तीन क्रम I, II और III दिए गए हैं। आपको कथन में दी गई सब बातों को सत्य मानना हैं और कथन में दी गई जानकारी के आधार पर निर्णय लेना है कि कार्रवाई के सुझाए गए क्रमों में से किसका पालन किया जाना चाहिए।
कथनः मौसम विभाग ने पूर्व सूचना दी है कि एक विशेष राज्य में इस वर्ष बारिश सामान्य से 20% कम होगी।
कार्रवाई का क्रमः
I: पानी के उपयोग पर कर में 100% की वृद्धि करें।
II: स्विमिंग पूल और रिसॉस को आवंटित पानी की मात्रा कम करें।
III: सरकार को बिजली उत्पादन कम करना चाहिए और 1,00,000 पानी के टैंकर खरीदने चाहिए।
(A) I का पालन करें।
(B) II का पालन पारे।
(C) III का पालन करे।
(D) II और III का पालन करे।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. दिए गए विकल्पों में से तीन विकल्प एक निश्चित तरीके से समान हैं। हालांकि, एक विकल्प अन्य तीन की तरह नहीं है। उस विकल्प का चयन करें जो अन्य से अलग है।
(A) UST
(B) QMO
(C) LHJ
(D) IEG

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. दिए गए विकल्पों में से तीन विकल्प एक निश्चित तरीके से समान है। हालांकि, एक विकल्प अन्य तीन की तरह नहीं है। इस विकल्प का चयन करें जो अन्य से अलग है।
(A) बकरा
(B) बिल्ली
(C) मुर्गी
(D) गाय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. उस विकल्प का चयन करे जो तीसरे पद से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
GIK : FJH:: OQS: ?
(A) MNO
(B) NPR
(C) LMN
(D) KMO

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार से संबंधित हैं जिस प्रकार से दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
0.16 : 0.4 :: 1.21 : ?
(A) 0.11
(B) 1.1
(C) 0.011
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. दिए गए विकल्पों में से तीन विकल्प एक निश्चित तरीके से समान हैं। हालाँकि, एक विकल्प अन्य तीन की तरह नहीं है। इस विकल्प का चयन करें जो अन्य से अलग है।
(A) 216
(B) 729
(C) 133
(D) 324

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. निम्नलिखित प्रश्न में, अक्षरों में से कौन सा समूह दिए गए अधारों की शृंखला के रिक्त रस्थानों को पूरा करेगा?
a_yz_bz_xb_xy_c

(A) xacyz
(B) xacyx
(C) xaycz
(D) axcyx

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्नलिखित संख्या शृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात करें।
-3.2, -2.3, -1.4, -0.5, ?,1.3
(A) 0.4
(B) 0.5
(C) 0.6
(D) 0.3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. यहाँ एक कृत्रिम भाषा के कुछ शब्द दिए गए।
‘zuvlim’ का अर्थ है ‘ careless’,
‘kutlim’ का अर्थ है ‘careful’ और
‘kutnol’ का अर्थ है ‘helpful’
किस शब्द का अर्थ ‘helping’ होगा?
(A) Fimol
(B) Gifkut
(C) Widlim
(D) Gobzuv

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. यदि MINARET को JFKXOBQ के रूप में कूट बद्ध किया गया है, तो BUY को किस प्रकार कूट बद्ध किया जाएगा।
(A) YRV
(B) ZBD
(C) EHK
(D) LOR

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. एक निश्चित कोड भाषा में ‘+’, ‘×’ का प्रतिनिधित्व करता है, ‘÷’, ‘+” का प्रतिनिधित्व करता है, ‘-‘, ‘÷’ का प्रतिनिधित्व करता है और ‘×’, ‘-‘ का प्रतिनिधित्व करता है। निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर ज्ञात करें।
12 – 9 + 3 ÷ 10 × 5 = ?
(A) 25
(B) 17
(C) 9
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. यदि A @ B का अर्थ है A, B की बेटी है, A # B का अर्थ है A, B की बहन है और यदि A * B का अर्थ है A, B का पिता है, तो W $ @ X * Y # Z का क्या अर्थ है, यदि W के एक भाई और एक बहन है?
(A) Z, X का पोता/नवासी है।
(B) Z, X का पोती/नवासी हैं।
(C) Z, X का भाई है।
(D) Z, X का पुत्र है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. M ने N से कहा “आप मेरी बहू के ससुर की सास के बेटे हैं।” N, M से कैसे संबंधित है?
(A) N, M का साला है।
(B) N, M का पिता हैं।
(C) N, M का पुत्र है।
(D) N, M की माई है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. एक मोटरसाइकिल पश्चिम दिशा में जा रही है। वह अपनी बाई ओर 45° मुड़ती हैं और 3 km जाती हैं। फिर वह अपनी बाई और 90° मुड़कर 2 km जाती है, फिर वह 180° मुड़ती है। मोटरसाइकिल अग किस दिशा में जा रही है?
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) उत्तर-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. दो बाइकर P और Q एक ही बिंदु से शुरू करते हैं। P अक्षर की और 8 km बाइक चलाता है, फिर पश्चिम की ओर मुड़ता है और 6 km बाइक चलाता है, फिर अपने दाई ओर मुड़कर 4 km बाइक चलाता हैं, Q पश्चिम में की 4 km बाइक चलाता हैं, फिर उत्तर की और 12 km बाइक चलाता है, फिर अपने दाई ओर मुड़कर 9km बाइक चलाता है। Q, P के वर्तमान स्थान के संदर्भ में कहाँ है?
(A) 11 km पश्चिम में
(B) 11 km पूर्व में
(C) 19 km पूर्व में
(D) 19 km पश्चिम में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. A, E, L, B, I और T नामक 6 बिंदु एक मानचित्र पर अंकित किए गए हैं। AP के पूर्व में 10km पर है, जो E के उत्तर में 10 km पर हैं, जो T के पूर्व में 10 km पर है, जो L के उत्तर में 10 km पर हैं, जो B के उत्तर में 10 km पर है, जो I के पश्चिम में 20 km पर है। I के संबंध में A कहाँ है?
(A) 1 से 30 km उत्तर में
(B) 1 से 20 km उत्तर में
(C) 1 से 30 km दक्षिण में
(D) 1 से 20 km दक्षिण में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. यदि 16#8= 10; 15#3 = 25, 16#4 = 20; तो 12#4 का मूल्य ज्ञात करें।
(A) 16
(B) 8
(C) 15
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UPSSSC Mandi Parishad Exam Paper 30 May 2019 First Shift (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के सहायक मंडी परिसद की प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 का आयोजन 30 मई  2019 को किया गया, इस परीक्षा का Answer Key सहित प्रश्न पत्र यहाँ पर उपलब्ध है।

पोस्ट (Post) :- मंडी परिसद
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- UPSSSC (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 30 – May – 2019
परीक्षा समय (Exam Time) :- प्रथम पाली (10 AM to 12 PM) 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 200

Note – प्रश्नपत्रों की गुणवक्ता ख़राब होने के कारण कुछ प्रश्नों के फ़ोटो पढ़ने में नही आ रहे है, उसके लिए खेद है 

Click Here to Read UPSSSC Mandi Parishad Exam 2019 Second Shift Paper

UPSSSC Mandi Parishad Exam Pape 2019 First Shift 

 

1. दिया गया टेबल तीन समाचार पत्र A, B और C के 4 क्षेत्रों, W X Y और 2 में ग्राहकों की संख्या को दर्शाता है। देश को इन 4 क्षेत्रों में ही विभाजित किया गया है। प्रत्येक ग्राहक केवल समाचार पत्र की सदस्यता लेता है। समाचार पत्र में पारा मनी कीमत 20 पम् करने के बाद, समाचार पत्र A के 20% ग्राहक और समाचार पत्र C के 40% ग्राह, समाचार पत्र B की सदस्यता ले लेते हैं, तो समाचार पत्र B का राजस्व _____ से बढ़ जाता है।

समाचार पत्र / शहर  WXYZ
A20304010
B20403010
C40203010

(A) 12%
(B) 40%
(C) 60%
(D) 28%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. रेखा आरेख छात्रों की संख्या और एक निश्चित परीक्षा में प्राप्त अंकों को दर्शाता है। 10 और 40 अंकों के बीच अंक अर्जित करने वाले छात्रों की संख्या उन छात्रों की संख्या से ______ अधिक है जिन्होंने 40 और 80 के बीच अंक अर्जित किए हैं।

UPSSSC MANDI PARISHAD ANSWER KEY
(A) 67%
(B) 33%
(C) 300%
(D) 200%

Show Answer/Hide

Answer – (*)

3. पाई चार्ट एक छात्र द्वारा दो परीक्षाओं में बनाए गए अकों को दर्शाता है। उस छात्र को छमाही 2 में कुल अर्को के 15 प्रदान किए जाने थे, क्योंकि उसने राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता में स्कूल का प्रतिनिधित्व किया था। उसने छमाही में 20 अंक वा दिए थे क्योंकि उसने नियत तारीख के बाद अपने असाइनमेंट जमा किए थे। इस छात्र का संयुक्त रूप से दोनों छमाही में कुल औसत क्या होगा? इस छात्र ने छमाही 1 में विज्ञान में 80 और छमाही 2 में कला में 100 अंक हासिल किए थे।

UPSSSC MANDI PARISHAD ANSWER KEY

(A) 74
(B) 72
(C) 76
(D) 78

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. आयतचित्र उस वर्ष के लिए उनके राजस्व के अनुसार निर्याय प्रचार क्षेत्र में निर्माण कंपनियों की संख्या किरोड पयों में) को दिखाता है। यदि क्वार के रूप में क्षेत्र 5% राजस्व एकत्र परता है, तो उनका कर संग्रह क्या होगा?
UPSSSC MANDI PARISHAD ANSWER KEY
(A) ₹325 करोड़
(B) ₹356 करोड़
(C) ₹375 करोड़
(D) ₹300 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (*)

5. निम्नलिखित में से कौन सी उत्तर आकृति के पैटर्न को प्रश्न आकृति बनाने के लिए जोड़ा जा सकता है।
UPSSSC MANDI PARISHAD ANSWER KEY

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. कौनसी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति मैं दिए पैटर्न को पूरा करेगी?
UPSSSC MANDI PARISHAD ANSWER KEY

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. प्रश्न आकृति में नीचे दिखाए अनुसार पेपर के टुकड़े को मोड़कर उसमें छेद किए गए हैं। दी। गईं उतर आकृतियों में, इंगित करें कि इसे बोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा।
UPSSSC MANDI PARISHAD ANSWER KEY

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. यदि एक दर्पण को रेखा MN पर रखा गया है, तो कौन सी उत्तर आकृति दी गई आकृति का सही दर्पण प्रतिबिंब होगी?
UPSSSC MANDI PARISHAD ANSWER KEY

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नलिखित में से कौन सी उत्तर आकृति के पैटर्न को प्रश्न आकृति बनाने के लिए जोड़ा जा सकता है?
UPSSSC MANDI PARISHAD ANSWER KEY

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. दिए गए विकल्पों में से तीन विकल्प एक निश्चित तरीके से समान है। हालाँकि, एक विकल्प अन्य तीन की तरह नहीं है। उस विकल्प का चयन करें जो अन्य से अलग है।
UPSSSC MANDI PARISHAD ANSWER KEY

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. दिए गए विकल्पों में से तीन विकल्प एक निश्चित तरीके से समान है। हालाँकि, एक विकल्प अन्य तीन की तरह नहीं है। उस विकल्प का चयन करें जो अन्य से अलग है।
UPSSSC MANDI PARISHAD ANSWER KEY

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. उतर आकृति में किस घन को प्रश्न आकृति में खुले हुए घन के आधार पर नहीं बनाया जा सकता है?
UPSSSC MANDI PARISHAD ANSWER KEY

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. दी गई उतर की आकृति से, उस आकृति का चयन करें जिसमें प्रश्न आकृति छिपी/निहित है
UPSSSC MANDI PARISHAD ANSWER KEY

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. निम्नलिखित में से कौन सी उलार आकृति, प्रश्न आकृति की श्रृंखला को पूरा करती हैं?
UPSSSC MANDI PARISHAD ANSWER KEY

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. एक कथन के बाद दो धारणाएँ I और II दी गई हैं। तय करे कि धारणाओं में से कौन-सी कायन में निहित हैं/हैं।
कथन :
स्कूल कैंपस में शीतल पेय बिक्री मशीन लगाना एक बुरा विचार है। अभिभावक – शिक्षक बैठक में बोलते एक अभिभावक ।

धारणाएँ:
I. जस अभिभावक का मानना है कि विक्री मशीन के कारण छात्रों में शीतल पेय का उपभोग बढ़ेगा।

II. ऐसा कोई दूसरा तरीका नहीं है जिससे छात्र कपस में होने पर शीतल पेय खरीद सकें।
(A) केवल धारणा I निहित है।
(B) केवल धारणा II निहित हैं।
(C) न तो II न ही II निहित है।
(D) I और II दौनों निहित हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. एक कथन के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथन में दिये गए तथ्यों को सच मानें भले ही में सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न लगते हों और ये ज्ञात करें कि कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए कथन का तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता/करते है/हैं।
कथन :
आँकड़े दिखाते हैं कि स्नातकोत्तर लोग स्नातकों की तुलना में 20% अधिक कमाते हैं।

निष्कर्ष :
I. यदि सभी स्नातक स्नातकोत्तर बन जाते हैं, तो सभी में लिए औसत शुरुआती वेतन 20% बढ़ जाएगा।
II. अगर स्नातकोत्तर की फीस रसातक फीस के साथ मेल खाती है, तो हर कोई व्यकित स्नातकोत्तर बन जाएगा।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं।
(D) कोई भी निष्काध अनुसरण नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. इस प्रश्न में दो कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथनों में दिये गए तथ्यों को सच मानें भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न लगते हों और ये ज्ञात करें कि कौन-सा/से निष्कर्ष उचित संदेह से परे होकर दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता है/हैं।
कथन 1: सभी ब्रेड रोटियाँ हैं।
कथन 2: कुछ बेड केक हैं।
निष्कर्ष 1: कुछ शैटियों के हैं।
निष्कर्ष 2: कुछ के बैंड हैं।
(A) कैवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण पाता है।
(C) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. इस प्रश्न में एक कथन के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। धन में दिये गए तथ्यों को सच मानें भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न् लगते हों और ये ज्ञात करे कि कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए कथन का तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता है/हैं।
कथनः 1 वर्ष पहले की तुलना में जापान की जनसंख्या में 1% की कमी आई है, जबकि इसकी सकल घरेलू उत्पाद स्थिर रही है।
निष्कर्ष I: 1 वर्ष पहले की तुलना में जापान की प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि हुई होगी।
निष्कर्ष II: संभवतः, जापान में 50 वर्ष से कम आयु के लोगों की तुलना में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोग अधिक हैं।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) न तो I न ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. एक कथन के बाद दो धारणाएँ I और II दी गई हैं। तय करें कि धारणाओं में से कौन-सी कथन में निहित हैं/हैं।
कथनः “ट्रेन सुबह 8 बजे है। हमें 7 बजे निकलना चाहिए। पिता ने परिवार को निर्देश देते हुए कहा।
धारणाएँ :
I. ट्रेन जल्दी हो सकती है।
II. परिवार को रेलवे स्टेशन पहुँचने में औसतन 1 घंटे का समय लगता है।

(A) केवल धारण I निहित है।
(B) कैवल घारण II निहित है।
(C) न तो I न ही II निहित हैं।
(D) I और II दोनों निहित हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. एक कथन के बाद दो तर्क दिए गए हैं। निर्णय हैं कि कथन के संबंध में कौन सा/से तर्क मजबूत है/हैं।
कथन : क्या इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी दी जानी चाहिए?
तर्क I : हाँ, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन प्रदूषण पैदा नहीं करते हैं।
तर्क II : नहीं, चार्जिग में पेट्रोल भरने से अधिक समय लगता है।
(A) केवल तक । मजबूत है।
(B) केवल तक II मजबूत है।
(C) न तो I और न ही ॥ मजबूत है।
(D) I और II दोनों मायूत हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 8 9 10
error: Content is protected !!