उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित विशेष अधीनस्थ (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग (द्वितीय चरण) परीक्षा-2018 (UKPSC Government Inter College Lecturer Screening Exam – 2018 (Second Phase)) का आयोजन दिनांक 16 से 18 फरवरी, 2019 तक किया गया था। इतिहास (History) परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –
परीक्षा (Exam) – प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग
आयोजक (Organizer) – उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग
विषय (Subject) – इतिहास (History)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 100
दिनांक (Date) – 16 to 18 Feb, 2019
Uttarakhand Special Subordinate Education Services (Lecturer Group C) (General & Women’s Branch Screening (Second Phase) Exam-2018
Subject – History
1. मोहनजोदड़ो जिले में स्थित है।
(a) मॉन्टगोमरी
(b) लाहौर
(c) लरकाना
(d) लायलपुर
Show Answer/Hide
2. वैदिक साहित्य का प्राचीनतम ग्रंथ कौन सा है ?
(a) ऋग्वेद
(b) उपनिषद
(c) सूत्र
(d) महाकाव्य
Show Answer/Hide
3. ऋग्वैदिक काल का सर्वशक्तिमान देवता था
(a) अग्नि
(b) सोम
(c) इन्द्र
(d) वरुण
Show Answer/Hide
4. राजत्व की दैवी उत्पत्ति का सिद्धान्त प्रथम बार पाया जाता है।
(a) ऋग्वैदिक साहित्य में
(b) उत्तर वैदिक साहित्य में
(c) जैन साहित्य में
(d) बौद्ध साहित्य में
Show Answer/Hide
5. हिरण्य कर था।
(a) सेवा कर
(b) बिक्री कर
(c) कृषि कर
(d) धार्मिक कर
Show Answer/Hide
6. वराहमिहिर ने प्रसिद्ध ग्रंथ लिखा
(a) अर्थशास्त्र
(b) मृच्छकटिकम
(c) शुक्रनीतिसार
(d) वृहतसंहिता
Show Answer/Hide
7. क्षत्रप किसके अधीन प्रान्तीय क्षत्रप थे ?
(a) कुषाण
(b) शक
(c) इन्डो-ग्रीक
(d) पल्लव
Show Answer/Hide
8. अशोक के शासनकाल में धर्म व नैतिकता का अधिकारी कौन था ?
(a) महामात्र
(b) धर्म महामात्र
(c) राजुक
(d) पुलिस
Show Answer/Hide
9. ‘कादम्बरी’ किसने लिखी ?
(a) हर्षवर्धन
(b) कालिदास
(c) बाणभट्ट
(d) शीलभद्र
Show Answer/Hide
10. जैन धर्म का प्रथम तीर्थंकर कौन था ?
(a) महावीर स्वामी
(b) अरिष्टनेमि
(c) ऋषभदेव
(d) पार्श्वनाथ
Show Answer/Hide
11. तीसरी बौद्ध महासभा किसके सभापतित्व में हुई थी ?
(a) अशोक
(b) कनिष्क
(c) मोगल्लिपुत्त तिष्य
(d) अश्वघोष
Show Answer/Hide
12. ‘मुद्राराक्षस’ किसने लिखी ?
(a) कालिदास
(b) विशाखदत्त
(c) कौटिल्य
(d) पतंजलि
Show Answer/Hide
13. कलिंग राजा खारवेल की मेघवाहन वंशावली किस राजवंश से सम्बन्धित थी ?
(a) चेदि
(b) सेन
(c) कदम्ब
(d) एहोम
Show Answer/Hide
14. ‘प्रयाग प्रशस्ति के अनुसार गुप्त शासक समुद्रगुप्त के सीमावर्ती राजाओं के साथ किस प्रकार के सम्बन्ध थे ?
(a) सर्व कर दान
(b) आज्ञाकरण
(c) प्राणामागमन
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
15. कनिष्क के समय का महान विद्वान कौन था ?
(a) नागार्जुन
(b) अश्वघोष
(c) वसुमित्र
(d) चरक
Show Answer/Hide
16. ‘राजतरंगिनी’ इतिहास का स्रोत है।
(a) गुजरात का
(b) पंजाब और बंगाल का
(c) काश्मीर का
(d) महाराष्ट्र का
Show Answer/Hide
17. गुप्तकाल में ‘विष्टि’ शब्द प्रयुक्त होता था।
(a) भूमि अनुदान के लिए
(c) कृषि मजदूर के लिए
(b) बेगार श्रम के लिए
(d) दस्तकारों के लिए
Show Answer/Hide
18. मैत्रक वंशी शासकों द्वारा किस प्रमुख शिक्षा केन्द्र को उदारतापूर्वक सहायता एवं संरक्षण दिया गया ?
(a) काशी
(b) जगदल्ल
(c) धारा
(d) वल्लभी
Show Answer/Hide
19. ‘चार अश्वमेघ यज्ञ’ एवं सम्राट की उपाधि धारण करने वाला वाकाटक शासक निम्नलिखित में से कौन सा था ?
(a) प्रवरसेन प्रथम
(b) रुद्रसेन द्वितीय
(c) नरेन्द्र सेन
(d) पृथ्वीसेन द्वितीय
Show Answer/Hide
20. ‘कोल्लम सम्वत’ का प्रारम्भ किस दार्शनिक के सुधारों के समय से माना जाता है ?
(a) रामानुजाचार्य
(b) कबीर
(c) वल्लभाचार्य
(d) शंकराचार्य
Show Answer/Hide