Religious Movement MCQ in Hindi

Ancient India History (Religious Movement) MCQ Part – 15

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने प्राचीन भारतीय इतिहास (धार्मिक आंदोलन) (Ancient India History (Religious Movement) MCQ Part – 15) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है। 

Ancient History (Religious Movement) MCQ
(प्राचीन भारत का इतिहास (धार्मिक आंदोलन))
भाग – 15

1. ‘जियो और जीने दो’ किसने कहा:
(a) महावीर स्वामी
(b) गौतम बुद्ध

(c) महात्मा गाँधी
(d) विनोबा भावे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्नलिखित में से कौन जैन धर्म का संरक्षक नहीं था?
(a) बिम्बिसार
(b) खारवेल

(c) कनिष्क
(d) चन्द्रगुप्त मौर्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. जैन समुदाय में प्रथम विभाजन के समय श्वेताम्बर समुदाय के संस्थापक थे─
(a) स्थूलभद्र
(b) भद्रबाहु

(c) कालिकाचार्य
(d) देवृऋषि-क्षमी वर्मन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित में से कौन सा धर्म ‘विश्व विनाशकारी प्रलय’ की अवधारणा में विश्वास नहीं करता?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) हिन्दू धर्म
(d) इस्लाम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. श्रवणबेलगोला स्थित है-
(a) तमिलनाडु में
(b) गुजरात में

(c) कर्नाटक में
(d) आन्ध्र प्रदेश में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) शैव धर्म
(d) शाक्त धर्म

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. महावीर के अनुसार मानव जीवन के वास्तविक उद्देश्य संसार से मुक्ति प्राप्त करने को इस प्रकार कहा गया है-
(a) जिन
(b) निर्वाण
(c) कर्म
(d) कैवल्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. जैन धर्म में ‘पूर्णज्ञान’ के लिए क्या शब्द है?
(a) जिन
(b) रत्न
(c) कैवल्य
(d) निर्वाण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन ‘भद्रबाहु’ के बारे में सही है/हैं?
1. वे जैन संत थे।
2. वे चंद्रगुप्त मौर्य के आध्यात्मिक गुरु थे।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्नलिखित राजाओं में से कौन जैनधर्म का संरक्षक था?
(a) अशोक
(b) हर्ष

(c) पुलकेशिन द्वितीय
(d) खारवेल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निम्नलिखित में से कौन जैन धर्म के ‘अनंत-चतुष्ट्य’ में सम्मिलित नहीं किया गया है?
(a) अनंत शांति
(b) अनंत ज्ञान
(c) अनंत दर्शन
(d) अनंत वीर्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. निम्नलिखित में से किसने जैनधर्म को मैसूर से निकाल दिया था?
(a) नयनार
(b) लिंगायत
(c) अल्वार
(d) शंकराचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. ईसा पूर्व छठी और चौथी सदी के बीच अशाश्रीम (अपधर्मी) संप्रदाय के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
1. पाश्र्व द्वारा ईसा पूर्व सातवीं सदी में जैन विचारों का पहले से प्रसारण हो गया था।
2. यद्यपि बौद्ध धर्म‚ और एक लघु सीमा तक जैन धर्म‚ ने भौतिक जीवन में परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए रूढ़िवादिता के खिलाफ प्रतिक्रिया की‚ किन्तु इनमें से किसी ने भी जाति प्रथा को समाप्त करने का प्रयास नहीं किया।
3. महावीर की प्रथम महिला शिष्य‚ एक बंदी गुलाम महिला बतायी जाती है।
4. बुद्ध ने यह समझा कि एक मठवासिनी भी एक मठवासी की तरह आध्यात्मिक मुक्ति पा सकती है और उन्होंने भिक्षुक वर्ग में उन्हें एक बराबरी का दर्जा प्रदान किया।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1‚ 2‚ 3 और 4
(b) केवल 1‚ 2 और 3

(c) केवल 1‚ 2 और 4
(d) केवल 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. भारत के धार्मिक इतिहास के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए−
1. सौत्रांतिक और सम्मितीय जैन मत के सम्प्रदाय थे
2. सर्वास्तिवादियों की मान्यता थी कि दृग्विषय के अवयव पूर्णत: क्षणिक नहीं है‚ अपितु अव्यक्त रूप में सदैव विद्यमान रहते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2

(c) 1 और 3 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. बोधिसत्व पद्मपाणि का चित्र सर्वाधिक प्रसिद्ध और प्राय: चित्रित चित्रकारी है‚ जो−
(a) अजंता में है
(b) बदामी में है

(c) बाघ में है
(d) एलोरा में है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. निम्नलिखित राज्यों में से किनका सम्बन्ध बुद्ध के जीवन से था?
1. अवन्ति
2. गान्धार

3. कोसल
4. मगध
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3

(c) 1, 3 और 4
(d) केवल 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. बुद्ध का जन्म हुआ था –
(a) वैशाली में
(b) लुम्बिनी में

(c) कपिलवस्तु में
(d) पाटलिपुत्र में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. गौतम बुद्ध की माँ किस वंश से सम्बन्धित थी?
(a) शाक्य वंश
(b) माया वंश

(c) लिच्छवि वंश
(d) कोलिय वंश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. लुम्बिनी गौतम बुद्ध का जन्म स्थान था‚ इसका समर्थन किसके एक अभिलेख से होता है?
(a) अशोक
(b) कनिष्क
(c) हर्ष
(d) धर्मपाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. निम्नलिखित में से कौनसा प्राचीन नगर गौतम बुद्ध के जीवन से नहीं जुड़ा है?
(a) चम्पा
(b) साकेत

(c) पाटलिपुत्र
(d) कोसाम्बी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Ancient India History (Religious Movement) MCQ Part – 14

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने प्राचीन भारतीय इतिहास (धार्मिक आंदोलन) (Ancient India History (Religious Movement) MCQ Part – 14) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है। 

Ancient History (Religious Movement) MCQ
(प्राचीन भारत का इतिहास (धार्मिक आंदोलन))
भाग – 14

1. जैनधर्म के प्रवत्र्तक महावीर स्वामी का जन्मस्थान कहाँ था?
(a) पिप्पली वन
(b) वैशाली

(c) कुण्डग्राम
(d) विक्रमशिला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. जैन धर्म प्रवर्तक तीर्थंकर महावीर को कला में किस संकेत चिन्ह के साथ प्रदर्शित किया गया है?
(a) सिंह
(b) गज
(c) वृषभ
(d) सर्प

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. जैन धर्म के प्रवत्र्तक महावीर किस राजवंशीय घराने में पैदा हुए थे –
(a) शाक्य
(b) लिच्छवि
(c) क्षत्रिय
(d) सातवाहन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. बाईसवें तीर्थंकर कौन थे?
(a) पाश्र्वनाथ
(b) ऋषभ
(c) अरिष्टनेमी
(d) नेमिनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. निम्नलिखित में से कौन-से स्थल पाश्र्वनाथ से सम्बन्ध होने के कारण जैन सिद्ध क्षेत्र माना जाता है?
(a) चम्पा
(b) पावा

(c) सम्मेद शिखर
(d) ऊर्जयन्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. जैन ‘तीर्थंकर’ पाश्र्वनाथ निम्नलिखित स्थानों में से मुख्यत: किससे संबंधित थे?
(a) वाराणसी
(b) कौशाम्बी
(c) गिरिब्रज
(d) चम्पा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. तेइसवें जैन तीर्थंकर किससे सम्बन्धित थे?
(a) वैशाली से
(b) कौशाम्बी से

(c) वाराणसी से
(d) श्रावस्ती से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. जैन धर्म के संस्थापक हैं –
(a) आर्य सुधर्मा
(b) महावीर स्वामी

(c) पाश्र्वनाथ
(d) ऋषभ देव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे?
(a) पाश्र्वनाथ
(b) ऋषभदेव
(c) महावीर

(d) चेतक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्नलिखित में से कौन एक जैन तीर्थंकर नहीं था?
(a) चन्द्रप्रभा
(b) नाथमुनि
(c) नेमि
(d) संभव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. श्वेताम्बर परम्परा के अनुसार निम्नलिखित तीर्थंकरों में कौन महिला तीर्थंकर थी?
(a) सुमतिनाथ
(b) शान्तिनाथ

(c) मल्लिनाथ
(d) अरिष्टनेमि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. जैन परम्परा के अनुसार बाइसवें तीर्थंकर नेमिनाथ किससे सम्बन्धित थे?
(a) परशुराम
(b) कृष्ण
(c) बिम्बिसार
(d) उदयन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. सर्प-फण निम्नलिखित में से किसका लंछन है?
(a) ऋषभनाथ
(b) शान्तिनाथ
(c) पाश्वनाथ
(d) महावीर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. अणुव्रत सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था –
(a) महायान बौद्ध सम्प्रदाय ने
(b) हीनयान बौद्ध सम्प्रदाय ने
(c) जैन धर्म ने
(d) लोकायत शाखा ने

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. ‘अणुव्रत’ शब्द किस धर्म से जुड़ा है?
(a) महायान बौद्ध धर्म
(b) हीनयान बौद्ध धर्म
(c) जैन धर्म
(d) लोकायत मत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. यापनीय संघ किसके सम्बन्धित है –
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) वैष्णव
(d) शैव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. यापनीय किसका एक सम्प्रदाय था?
(a) बौद्ध धर्म का
(b) जैन धर्म का
(c) शैव धर्म का
(d) वैष्णव धर्म का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. जैन धर्म में ‘सल्लेखना’ से तात्पर्य है:
(a) लेखन पद्धति
(b) उपवास द्वारा प्राण-त्याग
(c) तीर्थंकरों की जीवनी
(d) भित्ति चित्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. ‘संथारा’ प्रथा निम्नलिखित में से किस सम्प्रदाय से सम्बन्धित है?
(a) जैन
(b) शैव
(c) शाक्त
(d) वैष्णव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. ‘समाधि मरण’ (Samadhi Maran) किस दर्शन से सम्बन्धित है?
(a) बौद्ध दर्शन
(b) जैन दर्शन
(c) योग दर्शन
(d) लोकायत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

21. निम्नलिखित में से किस सम्मेलन में जैन धर्म दो भागों में विभाजित हुआ?
(a) प्रथम जैन सम्मेलन
(b) द्वितीय जैन सम्मेलन
(c) तृतीय जैन सम्मेलन
(d) चतुर्थ जैन सम्मेलन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. दूसरी जैन सभा कहाँ हुई है –
(a) वलभी
(b) पाटलिपुत्र
(c) कश्मीर
(d) उक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. किस जैन सभा में अंतिम रूप से श्वेताम्बर आगम का सम्पादन हुआ?
(a) वैशाली में
(b) बलभी में
(c) पावा में
(d) पाटलिपुत्र में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. महावीर की मृत्यु के उपरान्त निम्नलिखित में से किसके जैन संघ के प्रमुख बनने का वर्णन है?
(a) जम्बू
(b) भद्रबाहु
(c) स्थूलभद्र
(d) सुधर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. महावीर के देहान्त के बाद निम्नलिखित में से कौन जैनधर्म का आध्यात्मिक नेता बना?
(a) गौतम इन्द्रभूति
(b) गोशाल
(c) सुधर्मण
(d) जम्बूस्वामी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. महावीर की मृत्यु के बाद जैन संघ का मुखिया किसे कहा जाता है?
(a) जम्बु
(b) भद्रबाहु
(c) स्थूलभद्र
(d) सुधर्म

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. महावीर का प्रथम अनुयायी कौन बना?
(a) जामालि
(b) यशोदा
(c) आणोज्जा
(d) त्रिशला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य था –
(a) जामालि
(b) योसुद
(c) विपिन
(d) प्रभाष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. जैन दर्शन के अनुसार सृष्टि की रचना एवं पालन-पोषण
(a) सार्वभौमिक विधान से हुआ है
(b) सार्वभौमिक सत्य से हुआ है
(c) सार्वभौमिक आस्था से हुआ है
(d) सार्वभौमिक आत्मा से हुआ है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. प्राचीन भारत में एक जैन साधु का जीवन कितनी प्रतिज्ञाओं से अनुशासित था?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छ:
(d) सात

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. प्राचीन जैन धर्म के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) स्थलबाहु के नेतृत्व में दक्षिण भारत में जैन धर्म का प्रचार हुआ
(b) पाटलिपुत्र में हुई परिषद् के पश्चात् जो जैन धर्म के लोग भद्रबाहु के नेतृत्व में रहे‚ वे श्वेताम्बर कहलाए
(c) प्रथम शतक ई.पू. में जैन धर्म को कलिंग के राजा खारवेल का समर्थन मिला
(d) बौद्धों के विपरीत‚ जैन धर्म की प्रारम्भिक अवस्था में‚ जैन धर्म के लोग चित्रों का पूजन करते थे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. जैन दर्शन का निम्नांकित से निकट का साम्य है –
(a) वेदान्त
(b) सांख्य
(c) वैशेषिक
(d) योगाचार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. जैन धर्म के बारे में कौन एक सही है –
(a) महावीर ने वर्ण व्यवस्था की निन्दा नहीं की
(b) महावीर से सम्बन्धित हीनयान और महायान दो सम्प्रदाय थे
(c) उन्होंने संयम पर कोई जोर नहीं दिया
(d) वे ईश्वर की खुलेआम पूजा करते थे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. प्रभासगिरि जिनका तीर्थ-स्थल है‚ वे हैं –
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) शैव
(d) वैष्णव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. त्रिरत्न सिद्धान्त (Doctrine of three jewels) – सम्यक् धारणा‚ सम्यक् चरित्र‚ सम्यक् ज्ञान जिस धर्म की महिमा है‚ वह है –
(a) बौद्ध धर्म
(b) ईसाई धर्म
(c) जैन धर्म
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. निम्न में जैन धर्म के त्रिरत्न में क्या शामिल नहीं था?
(a) पूर्ण ज्ञान
(b) ध्यान
(c) कर्म
(d) मुक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. जैन धर्म का आधारभूत बिन्दु है─
(a) कर्म
(b) निष्ठा
(c) अहिंसा
(d) विराग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. कूर्चक एक सम्प्रदाय था─
(a) वैष्णव धर्म का
(b) शैव धर्म का
(c) जैन धर्म का
(d) बौद्ध धर्म का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. जैनों के अनुसार निम्नलिखित में से कौन एक बहु देशव्यापी अस्तिकाय द्रव्य अपवाद है?
(a) जीव
(b) पुद्गल
(c) आकाश
(d) काल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. जैन धर्म के कर्म परमाणुओं के पूर्ण विनाश को सूचित करने वाली अवस्था को कहा जाता है-
(a) अजीव
(b) आदाव
(c) जीव
(d) निर्जरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

MCQ Related Posts

Ancient India History (Religious Movement) MCQ Part – 13

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने प्राचीन भारतीय इतिहास (धार्मिक आंदोलन) (Ancient India History (Religious Movement) MCQ Part – 13) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है। 

Ancient History (Religious Movement) MCQ
(प्राचीन भारत का इतिहास (धार्मिक आंदोलन))
भाग – 13

1. छठी शताब्दी ई. पू. का मत्स्य महाजनपद स्थित था:
(a) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में
(b) राजस्थान में

(c) बुन्देलखण्ड में
(d) रूहेलखण्ड में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन जैन सिद्धान्त के अनुरूप है/हैं?
1. कर्म को विनष्ट करने का सुनिश्चित मार्ग तपश्चर्या है।
2. प्रत्येक वस्तु में‚ चाहे वह सूक्ष्मतम कण हो‚ आत्मा होती है।
3. कर्म आत्मा का विनाशक है और अवश्य इसका अंत करना चाहिए।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. निम्न कथनों पर विचार कीजिए—
1. वर्धमान महावीर की माता लिच्छवि कुल के प्रमुख चेटक की पुत्री थी।
2. गौतम बुद्ध की माता कोशल राजवंश की राजकुमारी थी।
3. 23 वें तीर्थंकर पाश्र्वनाथ बनारस के थे।
इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) 2 और 3
(d) 1‚ 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) कुण्डग्राम
(b) पाटलिपुत्र
(c) मगध
(d) वैशाली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. महावीर जैन की मृत्यु निम्नलिखित में से किस नगर में हुई?
(a) राजगीर
(b) राँची
(c) पावापुरी
(d) समस्तीपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से कौन से बौद्ध धर्म और जैन धर्म दोनों में समान रूप से विद्यमान थे?
1. तप और भोग की अति का परिहार
2. वेद प्रामाण्य के प्रति अनास्था
3. कर्मकाण्डों की फलवत्ता का निषेध
4. प्राणियों की हिंसा का निषेध (अहिंसा)
नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट:

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
1. पाश्र्व – निग्र्रंथ
2. गोशाला मख्करीपुत्र – आजीविका
3. अजित केशकंबली – बौद्ध
उपर्युक्त युग्मों में से कौनसा/ से सही सुमेलित है/ हैं/

(a) केवल 1
(b) केवल 1 तथा 2

(c) केवल 2 तथा 3
(d) 1, 2 तथा 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. जैन मतावलम्बी मानते हैं कि महावीर के तेईस पूर्ववर्ती थे।
2. पाश्र्वनाथ तेईसवें तीर्थंकर थे।
3. महावीर के निकटतम उत्तरवर्ती ऋषभी थे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) केवल 2
(d) केवल 3 A

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
. सूची-I (जैन तीर्थंकर) सूची-II (पहचान)
A. शान्तिनाथ                  1. मृग
B. मल्लिनाथ                  2. सिंह
C. पाश्र्वनाथ                   3. सर्प
D. महावीर                    4. जल-कलश
कूट:

.  A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 4 1 3 2
(c) 2 3 1 4
(d) 1 4 3 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (तीर्थंकर) – सूची-II (जन्म स्थान)

A. ऋषभनाथ         1. काशी
B. सम्भवनाथ        2. कौशाम्बी
C. पद्मनाथ            3. श्रावस्ती
D. पाश्र्वनाथ         4. अयोध्या
कूट:
.  A B C D

(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 3 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निर्ग्रंथ किन्हें कहा जाता था?
(a) जैनों को
(b) बौद्धों को

(c) वैष्णववादियों को
(d) इनमें से किन्हीं को भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. पूर्व किसके धार्मिक ग्रंथ हैं?
(a) जैनों के
(b) बौद्धों के

(c) सतनामियों के
(d) कबीरपंथियों के

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. कथन (A): जैन धर्म के अहिंसा पर बल ने कृषकों को जैन धर्म अपनाने से रोका।
कारण (R): कृषि में कीटों एवं पीड़कों ही हत्या होना शामिल है।
कूट:

(a) A और R दोनों सही है‚ और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A और R दोनों सही है‚ और R, A का सही स्पष्टीकरण नही है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. “आजीवक” सम्प्रदाय के संस्थापक थे─
(a) आनन्द
(b) राहुलोभद्र
(c) मक्खलि गोशाल
(d) उपाली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. सत्य के अनेकान्त का सिद्धान्त किसका विशिष्ट लक्षण है?
(a) आजीवक
(b) बौद्ध धर्म

(c) जैन धर्म
(d) लोकायत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. स्याद्वाद सिद्धान्त है –
(a) लोकायत धर्म का
(b) शैव धर्म का

(c) जैन धर्म का
(d) वैष्णव धर्म का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. अनेकान्तवाद निम्नलिखित में से किसका क्रोड सिद्धान्त एवं दर्शन है?
(a) बौद्ध मत
(b) जैन मत
(c) सिख मत
(d) वैष्णव मत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. जैन साहित्यिक कृति परिशिष्ट पर्वन किस कृति का परिशिष्ट है?
(a) मूल सूत्र
(b) त्रिशष्टिशलाका पुरुष चरित

(c) उपनीति-भाव-प्रपंच कथा
(d) प्रबंध चिन्तामणि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. जैन आगम किस भाषा में लिखे गये हैं –
(a) पाली
(b) प्राकृत
(c) मागधी
(d) अवधी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. ऐसी मान्यता है कि जैनों के मूल आगम में थे –
(a) 6 अंग
(b) 8 अंग
(c) 10 अंग
(d) 12 अंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!