Ancient India History (Religious Movement) MCQ Part – 13 | TheExamPillar
Ancient India History (Religious Movement) MCQ in Hindi

Ancient India History (Religious Movement) MCQ Part – 13

/

21. जैन धार्मिक ग्रन्थ अंगों का संकलन सर्वप्रथम किस संगीति के अन्तर्गत किया गया था?
(a) वल्लभी
(b) पाटलिपुत्र
(c) वैशाली
(d) मथुरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. प्रारंभिक जैन साहित्य निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखा गया था?
(a) अर्ध-मागधी
(b) पालि

(c) प्राकृत
(d) संस्कृत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. पाश्र्वनाथ की शिक्षाएँ संगृहीत रूप से जानी जाती है:
(a) त्रिरत्न नाम से
(b) पंच महाव्रत नाम से

(c) पंचशील नाम से
(d) चातुर्याम नाम से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. प्रारम्भिक जैन धर्म का इतिहास किस ग्रन्थ में मिलता है?
(a) भगवतीसूत्र में
(b) कल्पसूत्र में

(c) परिशिष्टपर्वन में
(d) उक्त सभी में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. जिस जैन ग्रंथ में तीर्थंकरों के जीवन-चरित हैं‚ उसका नाम है─
(a) भगवतीसूत्र
(b) उवासगदसाओ

(c) आदि पुराण
(d) कल्पसूत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. “कल्पसूत्र” का लेखक था─
(a) सिमुक
(b) पाणिनि

(c) भद्रबाहु
(d) पतंजलि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. महावीर के पूर्व जैनधर्म को किस नाम से जानते थे?
(a) जिन
(b) केवलिन

(c) निग्र्रन्थ
(d) तीर्थंकर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. निग्र्रथ शब्द का सम्बन्ध निम्नांकित से हैं-
(a) आजीवक
(b) चार्वाक
(c) जैन
(d) पाशुपत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. किस संप्रदाय को प्रारंभ में निग्र्रन्थ कहा जाता था?
(a) बौद्ध
(b) जैन

(c) आजीविक
(d) पाशुपत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. जैन आचार्यों को निम्न रूप में जाना जाता है –
(a) सूफी
(b) गुरू
(c) तीर्थंकर
(d) महर्षि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. तीर्थंकर शब्द संबंधित हैं─
(a) बौद्ध
(b) इसाई

(c) हिन्दू
(d) जैन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. निम्नलिखित में से कौन सा जैन धर्म से घनिष्ठ सम्बन्ध रखता है?
(a) भगवती सूत्र
(b) त्रिपिटक

(c) पंचसिद्धान्तिका
(d) युक्ति कल्पतरु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. निम्नलिखित में कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रन्थ कहलाता है?
(a) बारह अंग
(b) बारह उपांग

(c) चौदह पूर्व
(d) चौदह उपपूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. आगम सिद्धान्त धर्म साहित्य है:
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म

(c) ब्राह्मण धर्म
(d) वेद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. निम्नलिखित में से किसको प्रारंभिक जैन ग्रन्थ माना जाता है?
(a) सूत्रकृतंग
(b) त्रिपिटक

(c) महावस्तु अवदान
(d) अवदान कल्पलता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. जैन तीर्थंकरों के क्रम में अंतिम कौन था?
(a) पाश्र्वनाथ
(b) ऋषभदेव

(c) महावीर
(d) मणिसुव्रत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. निम्नलिखित में से कौन सा आरम्भिक जैन साहित्य का भाग नहीं है?
(a) थेरीगाथा
(b) आचारांगसूत्र

(c) सूत्रकृतांग
(d) बृहत्कल्पसूत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. कुंडग्राम का‚ जहाँ महावीर का जन्म हुआ था‚ आधुनिक नाम क्या है?
(a) वैशाली
(b) पटना
(c) बासुकुंड
(d) पैठण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. निम्न जैन मुनियों को कालक्रमानुसार रखिये –
1. पाश्र्वनाथ
2. महावीर
3. कालकाचार
4. भद्रबाहु

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 3, 1, 2, 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. कुण्डलपुर जन्म स्थान है –
(a) सम्राट अशोक का
(b) गौतम बुद्ध का

(c) महावीर स्वामी का
(d) चैतन्य महाप्रभु का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

MCQ Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!