REET Level 2 Hindi Answer Key 2023 Archives | TheExamPillar

REET Level 2 Hindi Answer Key 2023

REET Mains Level 2 (Hindi) Exam Paper 26 Feb 2023 (Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी 2023 को किया गया, इस REET Level 2 Mains (Hindi) Exam 2023 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 26 February 2023, REET Level 2 Mains (Hindi) Exam 2023 exam question paper with answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Mains (Hindi) Exam 2023
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 26 Feb, 2023 (Second Shift)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

REET Level – II Mains (Hindi) Exam Paper 2023
(Answer Key)

1. राजस्थान के ‘आदिवासियों का कुंभ’ किस मेले को कहा जाता है?
(A) बेणेश्वर मेला
(B) जैसलमेर मेला
(C) पुष्कर मेला
(D) तेजाजी मेला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. डूंगरपुर अर बांसवाड़ा खेतर री मुख्य बोली है-
(A) राठी
(B) शेखावाटी
(C) राजावाटी
(D) वागड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. राजस्थान में कौनसी मृदा में क्रोमोस्टर्ट्स उपमृदाकण का विशेष महत्व है?
(A) एरिडीसोल्स
(B) इन्सेप्टिसोल्स
(C) अल्फीसोल्स
(D) वर्टीसोल्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. पश्चिमी राजस्थानी रो चावी नांव छै –
(A) मालवी
(B) मारवाड़ी
(C) मेवाती
(D) जयपुरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. भादला सोलर पार्क स्थित है –
(A) जोधपुर
(B) जालीर
(C) झालावाड़
(D) जैसलमेर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. गणेश्वर सभ्यता किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) बनास नदी
(B) कांतली नदी
(C) कोठारी नदी
(D) आयड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. भरतपुर प्रजामण्डल कहाँ स्थापित किया गया था?
(A) हिसार
(B) रेवाड़ी
(C) नदबई
(D) भरतपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. रामसागर वन विहार अभयारण्य राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है?
(A) करौली
(B) भरतपुर
(C) सवाई माधोपुर
(D) धौलपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. वह नदी जो ‘वन की आशा’ के नाम से जानी जाती है-
(A) बनास नदी
(B) माही नदी
(C) बाणगंगा नदी
(D) लूनी नदी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. ‘बोल भारमली’ रा रचनाकार है-
(A) नेमनारायण जोशी नमनाराय
(B) महावीरप्रसाद जोशी
(C) सत्यप्रकाश जोशी
(D) मेघराज मुकुल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. राजस्थानी रामायण रा रचनाकार है-
(A) दुरसाजी
(C) नेपसाजी
(B) मेहोजी
(D) सायाजी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. राजस्थान में 1857 की क्रांति की शुरूआत कहाँ से हुई-
(A) पूरनपु
(B) खेरवाड़ा
(C) नीमच
(D) नसीराबाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. निम्नांकित में से राजस्थान में जायद की फसल की सही अवधि कौनसी है?
(A) जून से सितंबर
(B) अक्टूबर से दिसंबर
(C) जनवरी से मार्च
(D) मार्च से जून

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. ‘नरमा’ किस फसल की किस्म है-
(A) चावल
(B) कपास
(C) मक्का
(D) गेहूँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. राजस्थान के किस क्षेत्र की रम्मत अधिक प्रसिद्ध है?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) नागौर
(D) जालौर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. कृषि विभाग, राजस्थान के मृदा वर्गीकरण के अनुसार ‘जिप्सीफेरस’ मृदा _____ में पाई जाती है
(A) बीकानेर
(B) कोटा
(C) जोधपुर
(D) अजमेर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. बीकानेर राज्य प्रजा परिषद् की स्थापना कब हुई?
(A) 1940 में
(B) 1942 में
(C) 1945 में
(D) 1936 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. ‘बीसलदेव रास री’ कथा मे नायक-नायिका हैं।
(A) राजा बीसलदेव अर राणी तारामती
(B) राजा बीसलदेव अर रांणी भागमती
(C) राजा हरिश्चन्द्र अर राणी तारामती
(D) राजा बीसलदेव अर रांणी राजमती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. ‘हरियाली अमावस्या’ का पर्व किस माह में मनाया जाता है?
(A) श्रावण अमावस्या
(B) भाद्रपद अमावस्या
(C) आषाढ अमावस्या
(D) फाल्गुन अमावस्या

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. राजस्थानी काव्य में ‘डांखळा’ नांव सूं नवौं काव्य रूप चलायनैं घणा चावा हुया-
(A) मोहन आलोक
(B) कल्याणसिंह राजावत
(C) रघुराजसिंह हाड़ा
(D) किशोर कल्पनाकांत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!