MCQ Type Questions - Page 4

Polity MCQ Part – 1 

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 1 

 

1. भारत का संविधान ______ से लागू हुआ था।
(A) अगस्त 15, 1947
(B) नवम्बर 26, 1949
(C) जनवरी 26, 1950
(D) जनवरी 30, 1948

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार ______ में दिये गये हैं।
(A) संविधान की 7वीं अनुसूची
(B) संविधान के भाग-III
(C) संविधान के भाग-IV
(D) संविधान की 9वीं अनुसूची

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में से कौन-से राष्ट्रपति लगातार दो कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति पद पर बने रहे?
(A) डॉ० एस० राधाकृष्णन्
(B) डॉ० जाकिर हुसैन
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) वी. वी. गिरि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. राष्ट्रीय आपात स्थिति की घोषणा जारी नहीं रहती यदि संसद _____ की अवधि के भीतर उसे अनुमोदन प्रदान न कर दे।
(A) एक मास
(B) दो मास
(C) तीन मास
(D) छः मास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. संसद के दोनों सदनों की बैठकों का सभापति कौन होता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) उप-राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. उस संसदीय समिति को जो भारत के नियंत्रक-महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट का संवीक्षण करती है _______ कहा जाता है।
(A) प्राक्कलन समिति
(B) प्रवर समिति
(C) लोक लेखा समिति
(D) स्थायी समिति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. लोकसभा की बैठक के लिए कम-से-कम कितने सदस्यों का कोरम होना चाहिए ?
(A) 50 सदस्य
(B) कुल सदस्य संख्या का 1/4 भाग
(C) सदन की कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग
(D) 100 सदस्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. संसदात्मक तथा अध्यक्षात्मक रूप में सरकारों के वर्गीकरण का आधार है
(A) केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
(B) विधायिका-कार्यपालिका सम्बन्ध
(C) कार्यपालिका-न्यायपालिका सम्बन्ध
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’ किस विषय से संबंथित है ?
(A) वाणिज्य
(B) गणित
(C) अर्थव्यवस्था
(D) राजनीति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. निम्नलिखित चुनाव-चिह्नों में से कौन-सा चुनाव आयोग द्वारा लोक सभा/विधान सभा चुनावों में एक से अधिक राजनीतिक दलों के लिए आरक्षित है?
(A) हाथ
(B) कमल
(C) चक्र
(D) हाथी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Physics MCQ Part – 1

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के भौतिक विज्ञान (Physics) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Physics MCQ Part – 1 

1. सौर प्रणाली का आविष्कार किसने किया था ?
(A) न्यूटन
(B) जॉन हैडली
(C) कॉपरनिकस
(D) गैलिलियो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. तारे क्यों टिमटिमाते हैं ?
(A) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(B) वायुमंडल के विभिनन परतों द्वारा अपवर्तन के कारण
(C) प्रकाश के अवचूषण के कारण
(D) क्षणिक दीप्ति के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. चमगादड़ों (Bats) में _____ पाया जाता है।
(A) पराश्रव्य ध्वनि तंत्र
(B) अवरक्त संसूचक तंत्र
(C) रेडियो-तरंग संसूचक तंत्र
(D) प्रकाशकीय संचार क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. प्राथमिक या बुनियादी रंग _____ है।
(A) लाल, पीला और हरा
(B) लाल, नीला और हरा
(C) लाल, नारंगी और हरा
(D) लाल, जामुनी और नीला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. वाहनों के टायर किस लिए अच्छी प्रकार से फुलाए जाते हैं ?
(A) सम अवस्था में चलना सुनिश्चित करने के लिए
(B) वाहन की भार-वहन क्षमता बढ़ाने के लिए
(C) फिसलन से बचने तथा न्यूनतम घर्षण हेतु
(D) तेज चलने एवं ईंधन की बचत हेतु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. ‘शुष्क सेल’ का ऐनोड किससे बना होता है?
(A) ग्रेफाइड (कार्बन)
(B) कैडमियम
(C) जस्ता (जिंक)
(D) सीसा (लेड)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. रेलवे मार्ग में, दो पटरियों के एक सिरे से दूसरे सिरे तक उनके बीच में अन्तराल छोड़ना इसलिए आवश्यक होता है, कि –
(A) इस्पात में बचत की जा सकती है
(B) सर्दियों में संकुचन के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है
(C) चलती हुई ट्रेन के भार-वहन हेतु वायु का अन्तराल आवश्यक होता है
(D) ग्रीष्मकाल में विस्तरण से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. फ्यूज तार की प्रकृति होती है –
(A) उच्च प्रतिरोध और निम्न द्रवणांक
(B) उच्च प्रतिरोध और उच्च द्रवणांक
(C) निम्न प्रतिरोध और उच्च द्रवणांक
(D) निम्न प्रतिरोध और निम्न द्रवणांक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. यदि नोड तथा संलग्न एन्टीनोड़ के मध्य दूरी 30 सेमी. है, तो तरंग कितनी दीर्घ होगी ?
(A) 30 सेमी.
(B) 90 सेमी.
(C) 120 सेमी.
(D) 60 सेमी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. तरल पदार्थ का घनत्व गरम करने पर –
(A) कम हो जाता है
(B) बढ़ जाता है
(C) बदलता नहीं है
(D) दबाव के अनुसार घट या बढ़ सकता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!