HPU – (Himachal Pradesh University) द्वारा हिमाचल प्रदेश B. Ed. (शिक्षा में स्नातक) की प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया। HPU B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2023 की परीक्षा 01 जुलाई 2023 को संपन्न हुई। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय B. Ed. प्रवेश परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहां उपलब्ध है।
HPU – (Himachal Pradesh University) Conduct the Himachal Pradesh B. Ed. (Bachelor of Education) Entrance Exam 2023. HPU B. Ed. Entrance Exam Held on 01 July 2023. Himachal Pradesh University B. Ed. Entrance Exam Paper With Answer Key Available Here.
Exam | HPU B. Ed. Entrance Exam 2023 |
Organizer | HPU |
Date | 01 July 2023 (Saturday) |
Total Questions | 150 |
Himachal Pradesh University B. Ed. Entrance Exam 2023
(Answer Key)
General Awareness
1. हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने सचिवालय को जिलों से जोड़ने के लिए कौन-सी योजना शुरू की है?
(A) सुगम
(B) स्वान
(C) हिमस्वान
(D) जन सेवा केंद्र
Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से कौन-सा हिमाचल प्रदेश में पुरातात्विक खोजों का स्थान नहीं है?
(A) नालागढ़
(B) धरमपुर
(C) सुकेती
(D) कल्पा
Show Answer/Hide
3. हिमाचल प्रदेश की इनमें से किस झील का आकार सोती हुई महिला के आकार का है?
(A) नाको झील
(B) सूरजताल
(C) रेणुका झील
(D) मंटिलाई झील
Show Answer/Hide
4. किस वंश के शासनकाल में हूणों ने हिमाचल पर आक्रमण किया था ?
(A) मौर्य
(B) गुप्त
(C) कुषाण
(D) राजपूत
Show Answer/Hide
5. शिरगुल देवता की पूजा किस जिले में प्रसिद्ध है ?
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) भरमौर
(D) काजा
Show Answer/Hide
6. हिमाचल प्रदेश का एकमात्र ऐसा समाचार पत्र कौन-सा है जिसमें अलग-अलग जिलों का विलोपन है?
(A) दिव्य हिमाचल
(B) वीर अर्जुन
(C) क्षत्रिय तेज
(D) हिम रक्षक
Show Answer/Hide
7. हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी किस समूह के लोग थे ?
(A) कोलारियन लोग
(B) सिंधु घाटी सभ्यता के लोग
(C) खस लोग या क्षत्रिय
(D) मवाना।
Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित में से कौन-सी चोटी लाहौल और स्पीति जिले में स्थित नहीं है?
(A) सांगरी ला
(B) मुलकिला
(C) जोर्काडिन
(D) लेडी ऑफ कीलोंग
Show Answer/Hide
9. हिमाचल सरकार किस योजना के तहत गरीब बच्चों के बैंक / डाकघर खातों में पैसा जमा करती है?
(A) एकीकृत बाल विकास सेवाएं
(B) मुख्यमंत्री बाल उद्धार योजना
(C) एकीकृत बाल संरक्षण योजना
(D) बाल/ बालिका सुरक्षा योजना
Show Answer/Hide
10. शिमला में 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
(A) वाई. एस. परमार ने
(B) शिव नंद रामौल ने
(C) अमृतकौर ने
(D) परमानंद ने
Show Answer/Hide
11. कांगड़ा के निवासी ‘पहाड़ी गाँधी’ (पं. जे. एल. नेहरू द्वारा दी गई उपाधि) के नाम से किसे जाना जाता था ?
(A) शिव नंद रामौल को
(B) पं. पदम देव को
(C) बाबा कांशी राम को
(D) अब्दुल गफ्फार खान को ।
Show Answer/Hide
12. “मोहना” प्रसिद्ध लोक गीत है
(A) कांगड़ा का
(B) शिमला का
(C) मंडी का
(D) बिलासपुर का
Show Answer/Hide
13. निम्नलिखित में से किस स्थान पर रवींद्रनाथ टैगोर ने हिमाचल प्रदेश में कुछ महीने बिताए थे?
(A) रामपुर
(B) ऊना
(C) नालागढ़
(D) डलहौजी
Show Answer/Hide
14. हिमाचल प्रदेश में दुर्लभ लाल गले वाली कब्र कहाँ मिली है?
(A) पोंग झील
(B) युनाम सो झील
(C) साकेती झील
(D) सूरज ताल
Show Answer/Hide
15. वशिष्ठ गर्म पानी के झरने किस नदी के तट पर स्थित हैं ?
(A) रावी
(B) व्यास
(C) सतलुज
(D) यमुना
Show Answer/Hide
16. कबीर के गुरु कौन थे?
(A) रामानुज
(B) रामानंद
(C) वल्लभाचार्य
(D) नामदेव
Show Answer/Hide
17. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन-सा है?
(A) शार्क
(B) सुनहरी मछली
(C) गंगा नदी डॉल्फिन
(D) रोहू
Show Answer/Hide
18. डी. डी. टी. का आविष्कार किया गया था
(A) मोस्ले द्वारा
(B) रूडोल्फ द्वारा
(C) कार्ल बेंज द्वारा
(D) डाल्टन द्वारा।
Show Answer/Hide
19. सौर मंडल का सबसे गर्म ग्रह है
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बृहस्पति
Show Answer/Hide
20. कीट विज्ञान वह विज्ञान है जो अध्ययन करता है
(A) तकनीकी और वैज्ञानिक शर्तों की उत्पत्ति और इतिहास
(B) मनुष्यों का व्यवहार
(C) कीड़े
(D) चट्टानों का निर्माण
Show Answer/Hide