HP JBT TET Exam 2020 – Hindi (Answer Key)

HP JBT TET Exam 2020 – Hindi (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 25 अगस्त 2020 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP JBT TET – Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teachers Eligibility Test) जूनियर बेसिक टीचर परीक्षा 2020 का आयोजन किया। इस HP JBT TET Exam 2020 के प्रश्नपत्र में हिंदी विषय के उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teacher Eligibility Test (HP JBT TET) Exam 2020 on 25 August 2020. Here the HP JBT TET Exam 2020, Section – 3 (Hindi) Answer Key.

Exam :− HP JBT TET (Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teacher Eligibility Test)
Part :− Hindi
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 25th August 2020

Read Also …

HP JBT TET Exam 2020(Answer Key)

Section – III : Hindi

1. प्रेरणा का आवश्यकताओं का अनुक्रम सिद्धान्त किसका है ?

61. भूतकाल के भेद है :
(A) चार
(B) पाँच
(C) छह
(D) आठ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. रचना के आधार पर वाक्य के भेद है :
(A) चार
(B) दो
(C) तीन
(D) पाँच

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. ‘खल’ का विलोम है :
(A) सज्जन
(B) अनार्य
(C) दोष
(D) प्रेम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. संधि किसे कहते हैं ? सही विकल्प चुनें :
(A) शब्दों के मेल को
(B) वर्गों के मेल को
(C) लिपियों के मेल को
(D) भाषा के मेल को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. ‘कान कतरना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) बहुत अधिक चालाक होना
(B) चुगली करना
(C) लड़ना
(D) साथ छोड़ देना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. जंगल में मोर नाचा, किसने देखा ? लोकोक्ति का अर्थ है
(A) अवगुणों में बड़ा छोटे से भी बढ़कर
(B) केवल दिखावा
(C) अनुपयुक्त स्थान में गुण दिखाना
(D) दोनों तरह से हानि ही हानि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. ‘त्रिभुज’ में कौन सा समास है :
(A) द्विगु
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) अव्ययी भाव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. निम्न में शुद्ध शब्द बताइए :
(A) कनिष्ट
(B) कनिषट
(C) कनिष्ठ
(D) कनिस्क

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. चवर्ग ध्वनियाँ किस वर्ग में आती है ?
(A) कण्ठ्य
(B) दन्तय
(C) तालव्य
(D) ओष्ठय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. “श्री गणेश” का विलोम नहीं है
(A) अंत
(B) इतिश्री
(C) समापन
(D) अतिशय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. देवनागरी लिपि में हिन्दी के अतिरिक्त और कौन-सी भाषा लिखी जाती है ?
(A) तमिल
(B) बँगला
(C) पंजाबी
(D) मराठी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. कविता के क्षेत्र में ‘आधुनिक मीरा’ किसे कहते है ।
(A) कीर्ति चौधरी
(B) शंकुलता माथुर
(C) महादेवी वर्मा
(D) स्नेहमयी चौधरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. “हास” शब्द का विलोम लिखें :
(A) रोदन
(B) रुगण
(C) ह्रास
(D) हेय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. निकम्मा शब्द में उपसर्ग क्या है ?
(A) निक
(B) क
(C) नि
(D) निकम्

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. “वह लड़का गरीब है” इस वाक्य में विशेषण है :
(A) सार्वनार्मिक
(B) संख्यावाचक
(C) गुणवाचक
(D) परिमाणवाचक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!