CTET January 2024 Answer Key Archives | TheExamPillar

CTET January 2024 Answer Key

CTET Exam 21 January 2024 Paper – I (Language II – English) Answer Key

CBSE conducted the CTET (Central Teacher Eligibility Test) Exam Paper 2024. This Paper held on 21 January 2024 Evening Shift. Here The CTET Paper – I (Primary Level Class 1 to 5), Part – V (Language II – English) Solved Question Paper. CTET January 2024 Question Paper I with Answer Key.

CTET (Central Teachers Eligibility Test)
Paper – I Primary Level (Class 1 to Class 5)

परीक्षा (Exam)  CTET Paper I Primary Level (Class I to V) 
भाग (Part) Part – V (Language II – English)
परीक्षा आयोजक (Organized) CBSE 
कुल प्रश्न (Number of Question) 
30
Paper Set K
परीक्षा तिथि (Exam Date)  21 January 2024 (Evening Shift)

CTET Primary Level Exam (January 2024)

CTET Exam Paper – I January 2024  Link
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – I (Child Development and Pedagogy)  Click Here
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – II (Mathematics)  Click Here
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – III (Environmental Studies)  Click Here
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – IV Language I (English)  Click Here
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – IV Language I (Hindi)  Click Here
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – V Language II (English)  Click Here
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – V Language II (Hindi)  Click Here

CTET Exam January 2024 Paper – I (Primary Level)
Part – V (Language II – English)
(Answer Key)

PART – V (LANGUAGE II: ENGLISH)

Read the passage given below and answer the questions that follow. (121-128)

But the Lion went into the forest and found his own supper and no one ever knew what it was, for he didn’t mention it. And the scarecrow found a tree full of nuts and filled Dorothy’s basket with them, so that she would not be hungry for a long time. She thought this was very kind and thoughtful of the scarecrow, but she laughed heartily at the awkward way in which the poor creature picked up the nuts. His padded hands were so clumsy and the nuts so small that he dropped almost as many as he put in the basket. But the scarecrow did not mind how long it took him to fill the basket, for it enabled him to keep away from the fire, as he feared a spark might get into his straw and burn him up. So he kept a good distance away from the flames, and only came near to cover Dorothy with dry leaves when she lay down to sleep. These kept her snug and warm and she slept soundly by until morning.

When it was daylight, the girl bathed her face in a little rippling brook and soon after they all started toward the Emerald city.

This was to be a wonderful day for the travellers. They had hardly been walking an hour when they saw before them a ditch that lay across the road and divided the forest as far as they could see on either side.

121. Which one of the following statements is true?
(1) He shelled the nuts for Dorothy.
(2) Nuts mostly grow on bushes.
(3) Scarecrow is not caring.
(4) He knows that the nuts are good for Dorothy.

Show Answer/Hide

Answer – (4)

122. Which one of the following statements is not true?
(1) He decided to hunt his prey.
(2) Dorothy felt amused at the way Scarecrow gathered the nuts.
(3) Scarecrow was afraid that the Lion might kill him.
(4) Lion could not eat the nuts gathered by the Scarecrow.

Show Answer/Hide

Answer – (3)

123. Study the following statements:
(a) The Scarecrow gathered nuts as the tree was full of them.
(b) He feared for his life so he got busy in gathering nuts.
(1) Both (a) and (b) are right.
(2) is right and (a) is wrong.
(3) (a) is right and (b) is wrong.
(4) Both (a) and (b) are wrong.

Show Answer/Hide

Answer – (1)

124. Study the following statements:
(a) Dorothy was obliged to the Scarecrow.
(b) The Scarecrow vanquished his hunger with nuts.
(c) He gathered so many nuts that no one would remain hungry.
(1) (c) and (a) are wrong but (b) is right.
(2) (a) and (b) are right but (c) is wrong.
(3) (a) and (b) are wrong but (c) is right.
(4) (b) and (c) are wrong but (a) is right.

Show Answer/Hide

Answer – (4)

125. No one ever knew what it was.
The underlined is a/an ________ clause.
(1) Adjective
(2) Adverb
(3) Principal
(4) Noun

Show Answer/Hide

Answer – (4)

126. They kept her snug.
The underlined word nearly means the same as:
(1) cosy
(2) sordid
(3) dizzy
(4) messy

Show Answer/Hide

Answer – (1)

127. Which of the following statements is/are true-
(1) He kept the Lion away from Dorothy
(2) Both (3) and (4).
(3) The Scarecrow was kind-hearted as he filled the basket with nuts.
(4) He helped Dorothy to keep warm at night.

Show Answer/Hide

Answer – (2)

128. ______she would not be hungry’.
The underlined word is a/an
(1) Conjunction
(2) Interjection
(3) Preposition
(4) Adverb

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Read the passage given below and answer the questions that follow. (129-135)

Usually the first question I ask a newbie birder is, “What do you think is the most important physical requisite to be a birder? Your eyes, your ears, your nose or any other?”

Most often, the answer is “eyes”, but several do home into what is the most important faculty-a least, according to me: your ears. Spotting birds in foliage is hard enough, but if you hear them, you know they are there.

But early the other morning, I realised it went much beyond that. The first bird call I heard as left the house for my walk was the madcap ringing laugh of black-rumped flameback, earlier known a the golden-backed woodpecker. It was a wild, exultant laugh that set the tone and mood for the entire day. And then I realised that every bird call evokes a different reaction, memory or emotion in the listener.

Indian mynas, for example, invariably remind me of people in Delhi-always ready to argue and pick a fight, belligerent and in your face. Yet, they taught me not to make sweeping generalisation because when a pair perch on the window sill in the afternoons, they have meaningful civilised conversations with each other. There is inquiry, humour and affection in their voices.

129. ‘The first bird call I heard as I left the house.
The underlined is a/an ________ clause.
(1) Adjective
(2) Adverb
(3) Principal
(4) Noun

Show Answer/Hide

Answer – (2)

130. Study the following statements:
(a) Different chirpings of birds evoke different emotions in a birder.
(b) Sometimes birds make their nests hidden from public view.
(1) Both (a) and (b) are right.
(2) Both (a) and (b) are wrong.
(3) (a) is right and (b) is wrong.
(4) (b) is right and (a) is wrong.

Show Answer/Hide

Answer – (3)

131. ….. belligerent in your face.
The underlined word nearly means the same as:
(1) musical
(2) different
(3) hostile
(4) noisy

Show Answer/Hide

Answer – (3)

132. ‘It was a wild exultant laugh….’
The underlined word is a/an ________
(1) Adverb
(2) Adjective
(3) Noun
(4) Verb

Show Answer/Hide

Answer – (2)

133. Why should a birder have sharp ears ?
(1) One can easily locate them from their chirping
(2) Their shrill shrieking can tell one that they are in danger.
(3) One can easily distinguish their mating calls.
(4) The birds greet each other with their morning calls.

Show Answer/Hide

Answer – (1)

134. Who is a birder?
(1) one who rears the birds
(2) one who hunts the birds
(3) one who catches the birds
(4) one who watches the birds

Show Answer/Hide

Answer – (4)

135. Study the following statements:
(a) The writer approves of the conduct of Delhi people.
(b) Indian mynas are generally known for their noisy quarrels.
(c) A myna couple can also be found enjoying themselves.
(1) (a) and (c) are right but (b) is wrong.
(2) (a) and (b) are wrong but (c) is right.
(3) (a) and (b) are right but (c) is wrong.
(4) (b) and (c) are right but (a) is wrong.

Show Answer/Hide

Answer – (4)

CTET Exam 21 January 2024 Paper – I (EVS) Answer Key

CBSE conducted the CTET (Central Teacher Eligibility Test) Exam Paper 2024. This Paper held on 21 January 2024 Evening Shift. Here The CTET Paper – I (Primary Level Class 1 to 5), Part – I (Environmental Studies) in Hindi Language Solved Question Paper. CTET January 2024 Question Paper I with Answer Key.

CTET (Central Teachers Eligibility Test)
Paper – I Primary Level (Class 1 to Class 5)

परीक्षा (Exam)  CTET Paper I Primary Level (Class I to V) 
भाग (Part) Part – III पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
परीक्षा आयोजक (Organized) CBSE 
कुल प्रश्न (Number of Question) 
30
Paper Set K
परीक्षा तिथि (Exam Date)  21 January 2024 (Evening Shift)

CTET Primary Level Exam (January 2024)

CTET Exam Paper – I January 2024  Link
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – I (Child Development and Pedagogy)  Click Here
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – II (Mathematics)  Click Here
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – III (Environmental Studies)  Click Here
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – IV Language I (English)  Click Here
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – IV Language I (Hindi)  Click Here
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – V Language II (English)  Click Here
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – V Language II (Hindi)  Click Here

CTET Exam January 2024 Paper – I (Primary Level)
Part – III Environmental Studies
(Answer Key)

भाग – III (पर्यावरण अध्ययन)

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सही/ सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए।

61. कथन (A) तथा (R) को ध्यान से पढ़ें तथा निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें।
(A) : रेशम का कीड़ा अपनी मादा को उसकी गंध से कई किलोमीटर दूर से ही पहचान लेता है।
(R) : कुछ मादा कीड़े ‘फैरीमोनस्’ छोड़ते हैं जिसके गंध को नर कीड़े पहचान लेते हैं।
निम्नलिखित में से सही उत्तर का चुनाव करें :
(1) (A) सही है किन्तु (R) गलत है।
(2) (A) गलत है किन्तु (R) सही है।
(3) दोनों कथन (A) एवं (R) सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(4) दोनों कथन (A) एवं (R) सही हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

62. निम्नलिखित में से कौन बाल-केन्द्रित रणनीतियों को सबसे अच्छा दर्शाता है ?
(a) चर्चा
(b) प्रदर्शन
(c) व्याख्यान
(d) सर्वेक्षण
(1) (c) और (d)
(2) (a) और (d)
(3) (a) और (b)
(4) (b) और (c)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

63. आप चाहते हैं कि छात्र सहपाठी शिक्षण रणनीतियों द्वारा सीखें। आप समूह कैसे बनाएँगे ?
(1) भागीदारी और सहयोग के आधार पर एक विषम समूह बनाएँ।
(2) समान लिंग और सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के 5 छात्रों का एक समूह बनाएँ।
(3) 4/5 छात्रों के रोल नंबर के अनुसार समूह बनाएँ।
(4) परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार छात्रों का एक समान समूह बनाएँ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

64. ‘पोचमपल्ली’ खूबसूरत डिजाइन की चमकदार रंगों की साड़ियों और विशेष प्रकार की बुनाई जिसे भी पोचमपल्ली ही कहते हैं के लिए विख्यात जिला है। यह निम्नलिखित में से किसका भाग है?
(1) महाराष्ट्र
(2) तेलंगाना
(3) तमिलनाडु
(4) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

65. निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़िए:
कथन (I) : ई.वी.एस पाठ्यक्रम को 6 थीम में बाँटा गया है पानी, आपसी संबंध, भोजन, यातायात, आवास एवं वस्तुएँ कैसे कार्य करती हैं।
कथन (II) : ई.वी.एस के थीम बच्चों के जीवन के बहुत करीब हैं।
(1) कथन (I) सही है एवं कथन (II) गलत है।
(2) कथन (I) गलत है एवं कथन (II) सही है।
(3) दोनों कथन (I) एवं (II) सही है।
(4) दोनों कथन (I) एवं (II) गलत है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

66. व्यापक मूल्यांकन का अर्थ है एक छात्र का मूल्यांकन करने का समग्र तरीका। जिस तरीके से एक ईवीएस शिक्षक ईवीएस में व्यापक मूल्यांकन के लिए अपने छात्रों का आकलन कर सकता है वह है :
(1) गतिविधियों के मूल्यांकन के लिए रेटिंग स्केल
(2) पोर्टफोलियो
(3) शिक्षकों का अवलोकन
(4) अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

67. एक ईवीएस शिक्षिका ने अपने छात्रों को जानवरों के बारे में पढ़ाया और उन्हें निम्नलिखित कार्य करने के लिए कहा :
(a) आस-पास के विभिन्न जानवरों के नाम लिखिए।
(b) विभिन्न जानवरों की गतिविधियों का अवलोकन करो।
(c) अवलोकन के आधार पर जानवरों को श्रेणियों में वर्गीकृत करो।
(d) जानवर को परिभाषित करो।
उपरोक्त में से कौन सा प्राथमिक स्तर के छात्रों के लिए उपयुक्त नहीं है ?
(1) केवल (c)
(2) केवल (d)
(3) (a) और (c)
(b) और (c)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

68. दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं सही विकल्प चुनें :
कथन (A) : ज़ाइलम जल और खनिजों को जड़ों से पौधे के बाकी हिस्सों तक पहुँचाता है।
कथन (B) : फ़्लोएम भोजन को पत्तियों से पौधे के विभिन्न भागों में स्थानांतरित करता है।
(1) (A) सही है और (B) गलत है।
(2) (A) गलत है और (B) सही है।
(3) दोनों (A) और (B) सही हैं।
(4) दोनों (A) और (B) सही नहीं हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

69. कक्षा 5 की ईवीएस शिक्षिका नीना अपने छात्रों को एक समूह असाइनमेंट देती है कि उन्हें पास के कृषि फार्मों का दौरा करना है और कृषि के दौरान किसानों द्वारा उपयोग किए जाने वाले उपकरणों और उनके द्वारा उगाई जाने वाली फसलों के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है। उन्हें फोटो भी कलेक्ट कर रिपोर्ट तैयार करनी है। यहाँ कौन से प्रक्रिया कौशल और सीखने के संकेतक शामिल हैं?
(1) परिकल्पना, परिणाम निकालना, अभिव्यक्ति
(2) अनुमान, प्रयोग, अवलोकन
(3) प्रश्न करना, अभिव्यक्ति करना, परिणाम निकालना
(4) प्रश्न पूछना, प्रयोग करना, पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता

Show Answer/Hide

Answer – (3)

70. निम्नलिखित में से कौन सा समूह प्राथमिक स्तर पर ईवीएस के थीमों को दर्शाता है ?
(1) परिवार और मित्र, यात्रा, प्राकृतिक संसाधन
(2) आवास, यात्रा, चीजें जो हम बनाते है और करते है।
(3) मौसम, पानी, यात्रा
(4) भोजन, पदार्थ, आवास

Show Answer/Hide

Answer – (2)

71. डॉक्टर मरीजों में मलेरिया की पहचान के लिए खून की जाँच कराने के लिए निर्देशित करते हैं। खून की जाँच से :
(1) उसमें मादा मच्छर के अंडों की उपस्थिति का पता चलेगा।
(2) उसमें उपस्थित जीवाणुओं का पता चलेगा।
(3) उसमें उपस्थित हीमोग्लोबिन का पता चलेगा।
(4) उसमें उपस्थित लौह तत्व की मात्रा का पता चलेगा।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

72. ईवीएस की पाठ्यपुस्तकों को विद्यार्थी स्कूल के जीवन को उनके बाहर के जीवन से जोड़ने की एनसीएफ, 2005 की सिफारिश को प्रतिबिंबित करना चाहिए। इसका अर्थ है :
(1) पाठ्यपुस्तकें विद्यार्थियों को उनके आसपास के सभी स्रोतों के माध्यम से ज्ञान का निर्माण करने में सहायता करती हैं।
(2) शिक्षकों को पाठ्यपुस्तकों को शिक्षण-अधिगम संसाधनों में एक संसाधन के रूप में उपयोग करने की आवश्यकता है।
(3) विद्यार्थी EVS के महत्त्वपूर्ण अवधारणाओं को याद करने के लिए बाध्य हैं।
(4) पाठ्यपुस्तक ज्ञान का एकमात्र स्रोत है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

73. घड़सीसर से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है? सही उत्तर चुनें।
(1) यह नौ तालाबों से जुड़ा हुआ था
(2) यह तालाब आज भी प्रयोग में है
(3) जैसलमेर राजा घड़सी से इसे बनाया था
(4) यह लगभग 650 साल पहले बनया गया था

Show Answer/Hide

Answer – (2)

74. सीमा, एक ईवीएस शिक्षिका ने अपने छात्रों के लिए चिड़ियाघर एक क्षेत्र भ्रमण (फील्ड ट्रिप) का आयोजन किया। निम्नलिखित में से कौन चिड़ियाघर की यात्रा के सबसे उपयुक्त उद्देश्य हैं ?
(a) चिड़ियाघर के जानवरों के नाम याद करना
(b) जानवरों से संबंधित अवधारणाओं को जोड़ना
(c) प्रक्रिया कौशल को बढ़ावा देना
(d) चिड़ियाघर में छात्रों के सीखने का आकलन
(1) (a), (c) और (d)
(2) (a) और (b)
(3) (a), (b) और (c)
(4) (b), (c) और (d)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

75. रवि ने एक गिलास में जल लिया। उसमें उसने एक साबूत नींबू डाल दिया। फिर, वह उस गिलास में बहुत सारा नमक डालता है, आधा चम्मच एक बार में। कुछ समय पश्चात, उसने पाया कि :
(1) नींबू जल में दो भागों में टूट गया।
(2) नींबू गिलास के बीचों बीच चला गया।
(3) नींबू जल में डूब गया।
(4) नींबू जल में तैरने लगा।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

CTET Exam 21 January 2024 Paper – I (CDP) Answer Key

CBSE conducted the CTET (Central Teacher Eligibility Test) Exam Paper 2024. This Paper held on 21 January 2024 Evening Shift. Here The CTET Paper – I (Primary Level Class 1 to 5), Part – I (Child Development and Pedagogy) in Hindi Language Solved Question Paper. CTET January 2024 Question Paper I with Answer Key.

CTET (Central Teachers Eligibility Test)
Paper – I Primary Level (Class 1 to Class 5)

परीक्षा (Exam)  CTET Paper I Primary Level (Class I to V) 
भाग (Part) Part – I बाल विकास और शिक्षा-शास्त्र (Child Development and Pedagogy)
परीक्षा आयोजक (Organized) CBSE 
कुल प्रश्न (Number of Question) 
30
Paper Set K
परीक्षा तिथि (Exam Date)  21 January 2024 (Evening Shift)

CTET Primary Level Exam (January 2024)

CTET Exam Paper – I January 2024  Link
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – I (Child Development and Pedagogy)  Click Here
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – II (Mathematics)  Click Here
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – III (Environmental Studies)  Click Here
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – IV Language I (English)  Click Here
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – IV Language I (Hindi)  Click Here
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – V Language II (English)  Click Here
CTET Paper I – 21 January 2024 Part – V Language II (Hindi)  Click Here

CTET Exam January 2024 Paper – I (Primary Level)

Part – I Child Development and Pedagogy
(Answer Key)

बाल विकास व शिक्षाशास्त्र

1. अभिकथन (A) : विद्यालयी पाठ्यक्रम को विद्यार्थियों के सांस्कृतिक ज्ञान को उचित स्थान और मूल्य देना चाहिए।
कारण (R) : विद्यार्थियों को उनकी सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने के लिए समर्थन प्रदान करना, सीखने की प्रक्रिया को सुगम बनाता है।
सही विकल्प चुनें :
(1) (A) सही है लेकिन (R) गलत है।
(2) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
(3) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या करता है।
(4) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. सीखने के सामाजिक-संरचनावादी विचार इस बात की वकालत करते हैं कि :
(1) व्याख्यान देने और समझाने से प्रभावी शिक्षण सक्रिय होता है।
(2) प्रत्याहार और दोहराव की चिंतन प्रक्रिया से प्रभावी शिक्षण होती है
(3) शिक्षार्थी दूसरों से निष्क्रिय रूप से ज्ञान प्राप्त करते हैं
(4) शिक्षार्थी सक्रिय रूप से ज्ञान का निर्माण करते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन अधिगम के बारे में सही नहीं है ?
(1) अधिगम सामाजिक क्रिया द्वारा संसाधित होती है।
(2) अधिगम एक प्रक्रिया नहीं अपितु एक उत्पाद है
(3) अधिगम शिक्षार्थी के पूर्व ज्ञान पर निर्भर करता है
(4) अधिगम का तात्पर्य पूर्व वैचारिक स्कीम्स के पुनर्गठन से है

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. विकास के क्रम में, बच्चे सूक्ष्म पेशीय कौशल से पहले सकल पेशीय कौशल विकसित करते हैं। यह दर्शाता है कि विकास :
(1) रेखीय
(2) समीप दूराभिमुख
(3) अराजक
(4) शीर्षगामी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. विकास के किस पहलू में तर्क, चिंतन और समस्या समाधान की व्याख्या की जाती है ?
(1) नैतिक विकास
(2) गतिक विकास
(3) सामाजिक विकास
(4) संज्ञानात्मक विकास

Show Answer/Hide

Answer – (4)

6. रस्सी कूदते समय पैर में रस्सी फँसने के कारण ‘आउट’ होने के बाद अरू कहती है कि उसे रस्सी ने जानबूझकर ‘आउट’ किया है। जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त की किस अवस्था में बच्चे इस तरह के तर्क देते हैं ?
(1) संवेदी चालक अवस्था
(2) पूर्व-चलन अवस्था
(3) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था
(4) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. समीपस्थ सिद्धांत कहता है कि शैशवावस्था में :
(1) भाषा का विकास तेजी से होता है क्योंकि वह विकास के लिए संवेदनशील अवधि है।
(2) सूक्ष्म गतिक कौशल के विकास के साथ शारीरिक विकास तेजी से होता है।
(3) अंग-हाथों और पैरों की तुलना में तेजी से बढ़ते रहते हैं।
(4) विकास सिर से पाँव तक होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. अभिकथन (A) : शिक्षार्थी जो पहले से जानते हैं उसके आधार पर अपने ज्ञान का निर्माण करते हैं।
कारण (R) : पैटर्न ढूँढना और पिछले ज्ञान के साथ जुड़ाव बनाने से शिक्षार्थियों को जानकारी को सार्थक रूप से संसाधित करने में मदद मिलती है।
सही विकल्प चुनें :
(1) (A) सही है लेकिन (R) गलत है।
(2) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
(3) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या करता है।
(4) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

9. अभिकथन (A) : बच्चों द्वारा बचपन अलग-अलग संस्कृतियों में अलग-अलग तरह से अनुभव किया जाता है।
कारण (R) : बच्चों का विकास सार्वभौमिक हैं।
सही विकल्प चुनें:
(1) (A) सही है लेकिन (R) गलत है।
(2) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
(3) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या करता है।
(4) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की (R) सही

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. अभिकथन (A) : लॉरेंस कोहलबर्ग के नैतिक विकास सिद्धांत में बच्चे कार्यों को उनके परिणाम के आधार पर अच्छा या बुरा समझने से, इस समझ पर पहुँचते हैं कि नियम और कानून नम्य हैं और बदले जा सकते हैं।
कारण (R) : लॉरेंस कोहलबर्ग का तर्क है कि नैतिक विकास क्रमिक रूप से चरणों में होता है।
सही विकल्प चुनें :
(1) (A) सत्य है लेकिन (R) गलत है।
(2) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
(3) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(4) (A) और (R) दोनों सत्य हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. निम्नलिखित में से कौन सा कथन समावेशी शिक्षा के बारे में सही नहीं है ?
(2) एक समावेशी कक्षा “भाषा शैली में अंतर को समायोजित करती है और सहयोग को बढ़ावा देती है”।
(2) “निश्चित पाठ्यचर्या और मानक मूल्यांकन” के आसपास ही एक समावेशी कक्षा का केंद्र होता है।
(3) समावेशी शिक्षण का अर्थ है “ऐसे तरीकों से शिक्षण जो बहिष्कृत न करें”।
(4) समावेशी शिक्षण का अर्थ है “उस शिक्षाशास्त्र को अपनाना जो सभी शिक्षार्थियों की आवश्यकताओं का समर्थन करता है”।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. लेव वायगोत्स्की प्रस्तावित करते हैं कि ________ बच्चों में स्व-नियमन के लिए महत्वपूर्ण हैं।
(1) अनुकूल
(2) संगठन
(3) असंतुलन
(4) निजी वाक्

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सी क्षमता मूर्त-संक्रियात्मक सोच को पूर्व-संक्रियात्मक सोच से अलग करती है?
(1) परिकल्पित तार्किकता
(2) वस्तु स्थायित्व
(3) इंद्रियों का समन्वय
(4) विकेंद्रण

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. निम्न में से किस प्रकार के प्रश्न एक छात्र की जानकारी का गंभीर रूप से मूल्यांकन करने की योग्यता का आकलन करने में मदद करता है?
(1) वे प्रश्न जो पाठ को मान्य करने वाले उदाहरणों के लिए पूछते हैं
(2) वे प्रश्न जो किसी पाठ का सारांश माँगते हैं
(3) वे प्रश्न जो शब्द की सरल परिभाषा के लिए पूछते हैं
(4) वे प्रश्न जो छात्र की व्यक्तिगत राय पूछते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन संज्ञान और भावनाओं के बीच के संबंध को उपयुक्त रूप से परिभाषित करता है?
(1) संज्ञान भावनाओं को प्रभावित करता है लेकिन इसका विपरीत सत्य नहीं है।
(2) भावनाएँ संज्ञान को प्रभावित करती हैं लेकिन इसका विपरीत सत्य नहीं है।
(3) संज्ञान और भावनाएँ, दोनों स्वतंत्र प्रणालियाँ हैं।
(4) भावनाएँ और संज्ञान आपस में एक-दूसरे पर पारस्परिक रूप से निर्भर करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

CTET Exam 21 January 2024 Paper II (SST) Answer Key

CBSE conducted the CTET (Central Teacher Eligibility Test) Exam Paper 2024. This Paper held on 21 January 2024 Morning Shift. Here The CTET Paper – II (Junior Level Class 6 to 8), Part – III (Social Studies/Social Science) in Hindi Language Solved Question Paper. CTET January 2024 Question Paper II with Answer Key.

CTET (Central Teachers Eligibility Test)
Paper – II Junior Level (Class 6 to Class 8)

परीक्षा (Exam)  CTET Paper II Junior Level (Class VI to VIII) 
भाग (Part) Part – III सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान (Social Studies/Social Science)
परीक्षा आयोजक (Organized) CBSE 
कुल प्रश्न (Number of Question) 
60
Paper Set P
परीक्षा तिथि (Exam Date)  21 January 2024 (Morning Shift)
CTET Exam 21 January 2024 Paper II (CDP) in English Answer Key

CTET Junior Level (January 2024)

CTET Exam Paper – II January 2024  Link
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – I (Child Development and Pedagogy)  Click Here
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – II (Mathematics and Science)  Click Here
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – III (Social Studies / Social Science)  Click Here
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – IV Language I (English)  Click Here
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – IV Language I (Hindi)  Click Here
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – V Language II (English)  Click Here
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – V Language II (Hindi)  Click Here

CTET Exam January 2024 Paper – II (Junior Level)
Part – III Social Studies/Social Science
(Answer Key)

भाग – III (सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान)

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सही / सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए ।

31. हमारा सौर परिवार निम्नलिखित खगोलीय पिंडों से बना है :
(1) ग्रह, उपग्रह, क्षुद्रग्रह, सप्तऋषि
(2) नक्षत्रमंडल, ग्रह, सूर्य
(3) उपग्रह, ग्रह, ध्रुव तारा
(4) सूर्य, ग्रह, उपग्रह, क्षुद्रग्रह, उल्कापिंड

Show Answer/Hide

Answer – (4)

32. सातवीं शताब्दी के प्रारंभ से निम्नलिखित में से किस विचार पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया ?
(1) सामाजिक विशेषाधिकार किसी का जन्म का परिणाम है।
(2) केवल मानव जाति जीवन के अनंत चक्रों से गुजरते हैं।
(3) सभी व्यक्ति जन्म के समय समान होते हैं।
(4) व्यक्तिगत प्रयासों से पुनर्जन्म के चक्र से छुटकारा पाया जा सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

33. ‘पेरियापूरणम’, एक तमिल कृति हमें किसके बारे में जानकारी देती है ?
(1) सिपाहियों और सैन्य- जनरलों के बारे में
(2) राजाओं और रानियों के बारे में
(3) विद्वानों और कवियों के बारे में
(4) साधारण पुरुषों और महिलाओं के बारे में

Show Answer/Hide

Answer – (4)

34. ‘स्त्रीपुरुषतुलना’ नामक पुस्तक की रचना निम्नलिखित में से किस सुधारक द्वारा की गई थी ?
(1) ई.वी. रामास्वामी नायकर (पेरियार)
(2) पंडिता रमाबाई
(3) वीरेशलिंगम पंतुलु
(4) ताराबाई शिंदे

Show Answer/Hide

Answer – (4)

35. पहाड़ी क्षेत्रों में अब रेलमार्ग का विस्तृत निर्माण हो रहा है। अति उपयुक्त कारण का चयन कीजिए ।
(1) इसे संभव करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी का विकास हुआ है।
(2) पहाड़ों में रेलमार्गों का निर्माण आसान होता है।
(3) पहाड़ महा-क्षयित हैं।
(4) पहाड़ी लोग रेलमार्गों को बना रहे हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

36. अभिकथन (A) तथा कारण (R) को ध्यान से पढ़ें :
अभिकथन (A) : दादाभाई नौरोजी, जो कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बड़े नेता थे, कभी भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं बने।
कारण (R) : वह व्यवसायी और प्रचारक थे। वे लंदन में रहते थे और कुछ समय के लिए ब्रिटिश संसद के सदस्य भी रहे।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें :

(1) (A) गलत है किन्तु (R) सही।
(2) दोनों (A) एवं (R) सही हैं तथा (R), (A) की व्याख्या करता है।
(3) दोनों (A) एवं (R) सही हैं किन्तु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता ।
(4) (A) सही है किन्तु (R) गलत ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

37. निम्नलिखित में से वायुमंडल का अधिकांश कौन सी दो गैसें हैं?
(1) ओज़ोन और हीलियम
(2) नाइट्रोजन और हाइड्रोजन
(3) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
(4) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

38. हमारी पृथ्वी का वास्तविक निरूपक प्रतिरूप है:
(1) ग्लोब
(2) मानचित्र
(3) उपग्रह से प्राप्त चित्र
(4) रग्वी गेंद

Show Answer/Hide

Answer – (1)

39. 1929 में बाल विवाह निषेध अधिनियम पारित किया गया। इस अधिनियम के अनुसार पुरुष तथा महिला के लिए शादी की न्यूनतम आयु क्रमशः कितनी रखी गई ?
(1) 17 वर्ष तथा 15 वर्ष
(2) 20 वर्ष तथा 18 वर्ष
(3) 18 वर्ष तथा 16 वर्ष
(4) 21 वर्ष तथा 18 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (3)

40. ‘गेहूँ’ एवं ‘जौ’ जैसे फसल उगाने के सर्वप्रथम साक्ष्य निम्नलिखित में से किस स्थान में मिले हैं? सही विकल्प का चुनाव करें।
(1) नीलगिरी हिल्स
(2) गारो हिल्स
(3) मालाबार हिल्स
(4) सुलेमान और किरथर हिल्स

Show Answer/Hide

Answer – (4)

41. पवन सड़क पर गिरी सूखी पत्तियों को उड़ाती हैं। पवन कैसे बहती है ?
(1) पौधों और जीव-जंतुओं की गति ।
(2) निम्न दाब क्षेत्र से उच्च दाब क्षेत्र की ओर वायु की गति ।
(3) उच्च दाब क्षेत्र से निम्न दाब क्षेत्र की ओर वायु की गति ।
(4) संघनित वायु की गति ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

42. अभिकथन (A) तथा कारण (R) को ध्यान से पढ़ें :
अभिकथन (A) : 1960 में द्विभाषी बम्बई प्रांत को मराठी और गुजराती भाषी लोगों के लिये दो अलग-अलग राज्यों में बाँटा गया।
कारण (R) : 1966 में पंजाब का भी विभाजन दो राज्यों में हुआ। पंजाब, पंजाबी भाषियों के लिए और हरियाणा, हरियाणवी या हिन्दी बोलने वालों के लिए।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें :
(1) (A) गलत है किन्तु (R) सही ।
(2) दोनों (A) एवं (R) सही हैं तथा (R), (A) की व्याख्या करता है ।
(3) दोनों (A) एवं (R) सही हैं किन्तु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता।
(4) (A) सही है किन्तु (R) गलत ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

43. वे बीमारियाँ जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को जल, भोजन, वायु इत्यादि से फैलती है, उसे :
(1) जन्मजात बीमारियाँ कहते हैं।
(2) आनुवंशिक बीमारियाँ कहते हैं ।
(3) संचारणीय बीमारियाँ कहते हैं।
(4) उपार्जित बीमारियाँ कहते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

44. कथनों (A) तथा (B) को ध्यान से पढ़ें:
(A) 1770 में बंगाल में एक भयानक अकाल ने लगभग एक करोड़ लोगों को मार डाला ।
(B) इस अकाल में बंगाल की एक-तिहाई आबादी खत्म हो गई।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें :
(1) (A) गलत है किन्तु (B) सही ।
(2) दोनों (A) तथा (B) सही हैं।
(3) दोनों (A) तथा (B) गलत हैं।
(4) (A) सही है किन्तु (B) गलत ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

45. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन वर्तमान समय के संसाधन उपलब्धता के संदर्भ के साथ सततपोषणीय विकास में सहायता करता है ?
(a) संसाधनों की खपत को घटाना
(b) संसाधनों के उपयोग में वृद्धि
(c) संसाधनों का पुनः चक्रण
(d) वस्तुओं का पुनः उपयोग
सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(1) (a), (b), (d)
(2) (a), (c), (d)
(3) (a), (b), (c)
(4) (b), (c), (d)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

46. भारतीय उपमहाद्वीप में गंगा- ब्रह्मपुत्र बेसिन की व्याख्या करने वाले कथन का चयन कीजिए।
(a) इस प्रदेश में शंकुधारी वन उगते हैं।
(b) यह मेसिन उपोष्ण में स्थित है।
(c) इस क्षेत्र की जलवायु मुख्यतः मानसूनी है।
(d) बेसिन क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की स्थलाकृति है।
सही विकल्प का चयन कीजिए।
(1) (a), (c), (d)
(2) (a), (b), (c)
(3) (b), (c), (d)
(4) (a), (b), (d)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

47. पृथ्वी पर उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र सबसे अधिक ऊष्मा प्राप्त करते हैं क्योंकि
(1) यहाँ सूर्य की किरणें तिरछी होती हैं
(2) यह स्थलरुद्ध है
(3) यह महासागरों से घिरी है
(4) दोपहर का सूर्य ठीक सिर के ऊपर होता है

Show Answer/Hide

Answer – (4)

48. कथनों (A) तथा (B) को ध्यान से पढ़ें:
(A) ‘वेद समाज’ की स्थापना 1864 में मद्रास में हुई।
(B) वेद समाज, आर्य समाज से प्रेरित था ।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें:
(1) (A) गलत है किन्तु (B) सही।
(2) दोनों (A) तथा (B) सही हैं।
(3) दोनों (A) तथा (B) गलत हैं।
(4) (A) सही है किन्तु (B) गलत।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

49. कथनों (A) तथा (B) को ध्यान से पढें:
(A) : जेम्स मिल ने 1817 में ‘ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया’ तीन भागों में प्रकाशित किया ।
(B) : इसमें उन्होंने भारतीय इतिहास को तीन कालों प्राचीन, मध्य और आधुनिक में बाँटा है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें :
(1) (A) गलत है किन्तु (B) सही ।
(2) दोनों (A) तथा (B) सही हैं।
(3) दोनों (A) तथा (B) गलत हैं।
(4) (A) सही है किन्तु (B) गलत ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

50. अभिकथन (A) तथा कारण (R) को ध्यान से पढ़ें :
अभिकथन (A) : जनजातियों की सांस्कृतिक परम्पराएँ जिसमें उनकी भाषा तथा संगीत भी शामिल है बहुत समृद्ध तथा विशिष्ट होती हैं।
कारण (R) : जमीन, जंगल, घास के मैदान तथा पानी पूरे कुनबे की सम्पत्ति मानी जाती है। जिनका उपयोग सभी एक साथ मिलजुलकर करते हैं।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें :
(1) (A) गलत है किन्तु (R) सही ।
(2) दोनों (A) एवं (R) सही हैं तथा (R), (A) की व्याख्या करता है।
(3) दोनों (A) एवं (R) सही हैं किन्तु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता ।
(4) (A) सही है किन्तु (R) गलत ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

CTET Exam 21 January 2024 Paper II (CDP) Answer Key

CBSE conducted the CTET (Central Teacher Eligibility Test) Exam Paper 2024. This Paper held on 21 January 2024 Morning Shift. Here The CTET Paper – II (Junior Level Class 6 to 8), Part – I (Child Development and Pedagogy) in Hindi Language Solved Question Paper. CTET January 2024 Question Paper II with Answer Key.

CTET (Central Teachers Eligibility Test)
Paper – II Junior Level (Class 6 to Class 8)

परीक्षा (Exam)  CTET Paper II Junior Level (Class VI to VIII) 
भाग (Part) Part – I बाल विकास और शिक्षा-शास्त्र (Child Development and Pedagogy)
परीक्षा आयोजक (Organized) CBSE 
कुल प्रश्न (Number of Question) 
30
Paper Set P
परीक्षा तिथि (Exam Date)  21 January 2024 (Morning Shift)
CTET Exam 21 January 2024 Paper II (CDP) in English Answer Key

CTET Junior Level (January 2024)

CTET Exam Paper – II January 2024  Link
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – I (Child Development and Pedagogy)  Click Here
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – II (Mathematics and Science)  Click Here
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – III (Social Studies / Social Science)  Click Here
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – IV Language I (English)  Click Here
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – IV Language I (Hindi)  Click Here
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – V Language II (English)  Click Here
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – V Language II (Hindi)  Click Here

CTET Exam January 2024 Paper – II (Junior Level)
Part – I Child Development and Pedagogy
(Answer Key)

बाल विकास व शिक्षाशास्त्र

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों (प्र. संख्या 1 से 30) के उत्तर देने के लिए सही/सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए ।

1. जीन पियाजे का मानना था कि ज्ञान है :
(1) एक दृश्य व्यवहार परिवर्तन है जिसे विश्वसनीयता के साथ मापा जा सकता है।
(2) पर्यावरण से निष्क्रिय रूप से पारित होने के बजाय बच्चे द्वारा निर्मित किया जाता है।
(3) अंतः क्रियाओं के माध्यम से प्राप्त करने के बजाय जन्मजात और दिया हुआ होता है।
(4) अधिक जानकार अन्य लोगों के साथ बातचीत से सह-निर्मित होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. किशोरावस्था के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) विभिन्न संस्कृतियों के बच्चे एक समान तरीके से किशोरावस्था में प्रवेश करते हैं और इसे अनुभव करते हैं।
(2) किशोरावस्था एक सामाजिक रचना है।
(3) किशोरावस्था को आमतौर पर यौवन को शुरू करने के लिए माना जाता है – यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो यौन परिपक्वता और पुनरुत्पादन की क्षमता की ओर ले जाती है।
(4) किशोरावस्था बचपन और वयस्कता के बीच विकासात्मक संक्रमण है जिसमें शारीरिक, संज्ञानात्मक और मनोसामाजिक परिवर्तन होते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. निम्न में से कौन सा एक महारत लक्ष्य अभिविन्यास का वर्णन करता है?
(1) अपमान के डर से असफलता या सजा से बचने पर ध्यान देना ।
(2) दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक निश्चित स्तर के प्रदर्शन को प्राप्त करने पर ध्यान देना ।
(3) किसी कार्य के लिए अपनी कौशल और समझ को सुधारने पर ध्यान देना ।
(4) बाहरी पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उच्च ग्रेड प्राप्त करने पर ध्यान देना ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. निम्नलिखित में से कौन प्रगतिशील शिक्षा में शिक्षक की भूमिका का सबसे अच्छा वर्णन करता है?
(1) शिक्षक बच्चों को स्वतंत्र रूप से सीखने देता है और उनके सीखने में हस्तक्षेप नहीं करता है।
(2) शिक्षक कक्षा में ज्ञान और प्राधिकार का प्राथमिक स्रोत है।
(3) शिक्षक बच्चों को प्रयोग करने के लिए विविध सामग्री प्रदान करता है और आवश्यकता पड़ने पर आलम्बन प्रदान करता है।
(4) शिक्षक पाठ्यचर्या मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

5. जीन पियाजे के अनुसार चिन्हों के लिए चिन्हों का प्रयोग करने की क्षमता जैसे कि अक्षर X को अज्ञात अंक के लिए मानने की क्षमता ______ के दौरान विकसित होती है और विद्यार्थियों को _______ सीखने में सक्षम बनाती है।
(1) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था; संरक्षण और क्रमबद्धता
(2) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था; बीजगणित और गणना
(3) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था; संरक्षण और क्रमबद्धता
(4) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था; बीजगणित और गणना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

6. निम्नलिखित में से कौन सा एक ऐसे प्रश्न का उदाहरण है जिसमें छात्रों को जानकारी का विश्लेषण करने की आवश्यकता होती है ?
(1) “टू किल ए मॉकिंगबर्ड” का नायक कौन है ?
(2) “टू किल ए मॉकिंगबर्ड” उपन्यास का कथानक क्या है?
(3) “टू किल ए मॉकिंगबर्ड” उपन्यास का विषय क्या है ?
(4) “टू किल ए मॉकिंगबर्ड” में लेखक प्रतीकवाद का उपयोग कैसे करते हैं ?

Show Answer/Hide

Answer – (4)

7. अभिकथन (A) : छात्रों के अच्छा प्रदर्शन करने और स्कूल में बने रहने की अधिक संभावना है यदि उनको अपने स्कूल से भावनात्मक लगाव और वे मानते हैं कि उनका होना मायने रखता है।
कारण (R) : भावनाएँ सीखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
सही विकल्प चुनें।
(1) (A) और (R) दोनों गलत है।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या करता है ।
(3) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है।
(4) (A) सही है लेकिन (R) गलत है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. “पाठ्यपुस्तकों और मीडिया में विभिन्न जेंडर का प्रतिनिधित्व कितना और किस तरीके से किया जाता है” जैसे महत्वपूर्ण प्रश्न पूछने से किसको प्रोत्साहन मिलेगा ?
(1) जेंडर भूमिका की नम्यता के हतोत्साहित को
(2) जेंडर रूढ़ियों पर सवाल उठाना
(3) जेंडर स्थिरता को मजबूत करना
(4) जेंडर पहचान को मजबूत करना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

9. शिक्षार्थियों के बीच व्यक्तिगत भिन्नताओं को संबोधित करने के लिए एक शिक्षक को
(1) सभी शिक्षार्थियों के लिए एक अनम्य और समान पाठ्यक्रम लागू करना चाहिए
(2) मतभेदों को असामान्य और एक प्रकार की कमी के रूप में स्वीकार करना चाहिए
(3) व्यक्तिगत भिन्नताओं को नज़रअंदाज़ करना चाहिए
(4) भिन्नताओं को मानव विविधता की प्रत्यक्ष विशेषता के रूप में मानना चाहिए

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. एक प्रगतिशील कक्षा में आकलन ________
(1) मानक संदर्भित होता है।
(2) गतिशील होता है ।
(3) वस्तुनिष्ठ होता है।
(4) योगात्मक होता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

11. आलोक निम्नलिखित व्यवहार दिखाता है : पढ़ते समय सिर को अजीब स्थिति में पकड़ना; आँख को बार-बार मूंदना और रगड़ना; आँखों की लाली/सूजन; अक्षर पहचान में भ्रमित होना । यह किसके संभावित लक्षण हो सकते हैं?
(1) संचार संबंधी विकार
(2) दृष्टि संबंधी समस्याएँ
(3) भाषा की समझ की समस्या
(4) स्वलीनता विकार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. अभिकथन (A) : वह कोई उद्देश्यात्मक निश्चित क्षण नहीं होता जब कोई बच्चा मध्य बाल्यावस्था या किशोरावस्था में प्रवेश करता है।
कारण (R) : विकास, प्रकृति में निरंतर होता रहता है।
सही विकल्प चुनें।
(1) (A) और (R) दोनों गलत है।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या करता है।
(3) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है।
(4) (A) सही है लेकिन (R) गलत है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. अभिकथन (A) : शिक्षकों को निरंतर अपने स्वयं के रूढ़िवादिता और पूर्वाग्रहों पर चिंतन करना चाहिए।
कारण (R) : सांस्कृतिक रूप से उत्तरदायी शिक्षण का अर्थ है कि शिक्षक चिंतनशील हो ।
सही विकल्प चुनें।
(1) (A) और (R) दोनों गलत है।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या करता है।
(3) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है।
(A) सही है लेकिन (R) गलत है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. वयगोत्स्की के अनुसार, संज्ञानात्मक विकास को सुगम बनाने में शिक्षक की क्या भूमिका है ?
(1) केवल उन्हीं कार्यों को देना जो विद्यार्थी वर्तमान में स्वतंत्र रूप से कर सकता है।
(2) छात्र को जानकारी और ज्ञान प्रदान करना ।
(3) आलम्बन के माध्यम से छात्र के सीखने का मार्गदर्शन और समर्थन करना ।
(4) छात्र को पूरी तरह से स्वतंत्र रूप से सीखने की अनुमति देना ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. एक माध्यमिक स्कूल शिक्षक छात्रों को संकल्पनाओं और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों के बीच संबंध बनाने में मदद करके सार्थक सीखने को सक्षम बनाना चाहता है। निम्नलिखित में से कौन सी गतिविधि एक उपयुक्त शैक्षणिक रणनीति होगी ?
(1) छात्रों को छोटे समूहों में वर्तमान मुद्दे पर शोध करने दें और अपने निष्कर्ष कक्षा में प्रस्तुत करें।
(2) छात्रों को नियम और परिभाषाएँ याद करने दें।
(3) विद्यार्थियों से बहुविकल्पीय प्रश्नों वाली कार्य पत्रक पूरी करने को कहें।
(4) विद्यार्थियों को उद्दीपक- प्रतिक्रिया अनुबंधन की विधि द्वारा सीखने को कहें।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

error: Content is protected !!