71. दो मौलिक अधिकार जिनकी माँग पर हाशियाकृत समूह बल दे सकते हैं, ताकि उनके साथ भी गरिमामय और समानता का व्यवहार किया जाए, वे हैं:
(a) समानता का अधिकार
(b) सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(d) स्वतंत्रता का अधिकार
सही उत्तर का चयन कीजिए।
(1) (a) और (d)
(2) (a) और (b)
(3) (b) और (c)
(4) (c) और (d)
Show Answer/Hide
72. निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन / रणनीति एक सामाजिक विज्ञान की कक्षा को समावेशी बना सकती है ?
(1) केवल पाठ्यपुस्तकों से उत्तर देने के लिये प्रोत्साहन करना ।
(2) विभिन्न समुदाय और क्षेत्रों के लोगों की कहानियाँ और तस्वीरों का प्रदर्शन करना।
(3) केवल समाज के प्रभुत्व विचारों को सिखाना ।
(4) आसपास के उदाहरणों से बचना।
Show Answer/Hide
73. निम्न में से, सामाजिक विज्ञान पढ़ाने के कौशल आधारित उद्देश्य की पहचान करें।
(1) महाद्वीपों का ज्ञान प्राप्त करना
(2) विभिन्न समाजों में रहने वाले लोगों की संस्कृतियों को समझना
(3) नक्शा बनाने की क्षमता विकसित करना
(4) अंतर और विविधता के लिए आदर विकसित करना
Show Answer/Hide
74. कथन, ‘भारतीय संविधान धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का प्रावधान मौलिक अधिकारों से करता है’, यह अनुमान लगाता है कि :
(a) यह बहुसंख्यकों द्वारा संभाव्य सांस्कृतिक प्रभुत्व के समक्ष अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करता है।
(b) यह बहुसंख्यकों द्वारा किसी तरह के भेदभाव से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करता है।
(c) यह अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा करता है।
(d) यह अल्पसंख्यकों को आर्थिक अवसरों की गारंटी प्रदान करता है।
सही विकल्प का चयन कीजिए।
(1) (a), (b), (c) और (d)
(2) (a), (b) और (c)
(3) (b), (c) और (d)
(4) (a), (b) और (d)
Show Answer/Hide
75. भारतीय न्यायपालिका बिना किसी भय अथवा बाहरी दबाव के कानून का शासन की रक्षा करती है तथा सरकार के कार्यों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखती है जिसकी वजह है :
(1) भारतीय संविधान में प्रतिष्ठापित लोकतांत्रिक मूल्य
(2) भारत में न्यायपालिका की सर्वोच्चता
(3) भारत में न्यायपालिका की स्वतंत्रता
(4) न्यायिक सक्रियवाद
Show Answer/Hide
76. उन तत्कालिक उपायों की पहचान कीजिए जो महिलाओं की सुरक्षा तथा उन्हें नौकरी करने, पारिवारिक आय में योगदान करने एवं आत्मनिर्भर बनाने में सुनिश्चित करता है।
(a) बालवाड़ियों का प्रावधान
(b) संसद में महिलाओं के लिए सीटों का आरक्षण
(c) व्यवसायिक सुरक्षा का प्रावधान
(d) रात की पाली (शिफ्ट) के लिए लाने-ले जाने की सुविधा
सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(1) (a), (b), (c) और (d)
(2) (a), (b) और (c)
(3) (a), (c) और (d)
(4) (a), (b) और (d)
Show Answer/Hide
77. तर्क और अभिकथन :
अभिकथन (A) : भारत के गाँवों से किसानों के कई आत्महत्या के मामले रिपोर्ट किए गए हैं।
तर्क (R) : मानसून का अभाव और कर्ज़ (ऋण) चुका पाने की अक्षमता किसानों में दुखों का कारण बनती है।
सही विकल्प का चयन कीजिए।
(1) (A) गलत है परन्तु (R) सही है ।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(3) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं हैं।
(4) (A) सही है परन्तु (R) गलत है ।
Show Answer/Hide
78. अभिकथन (A) : प्रारंभिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान का शिक्षण महत्त्वपूर्ण है।
तर्क (R) : यह बच्चे को सामाजिक मामलों के प्रति संवेदनशील बनाता है तथा उसमें भिन्नता एवं विविधता के लिए सम्मान विकसित कर है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) (A) गलत है परन्तु (R) सही है।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की व्याख्या करता है।
(3) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है।
(4) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
Show Answer/Hide
79. सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम के भार को कम करने के लिए निम्नलिखित में से क्या सबसे उपयुक्त है ?
(a) तथ्यों के स्मरण पर न्यूनतम बल देना तथा समझने पर केन्द्रित करना
(b) संकल्पनाओं के स्पष्टीकरण को केन्द्रित करना
(c) परीक्षा निर्देशों के आधार पर और शिक्षक के विषयवस्तु से अनभिज्ञता के कारण पाठ्यपुस्तक के कुछ विषयों को छोड़ देना
सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(1) केवल (a) और (c)
(2) (a), (b) और (c)
(3) केवल (a) और (b)
(4) केवल (b) और (c)
Show Answer/Hide
80. औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित कई कारखाने तथा फैक्टरियाँ में अस्थायी श्रमिकों को रखा जाता है, क्योंकि :
(a) वे उन्हें अपनी सुविधानुसार रख और निकाल सकते हैं।
(b) वे स्थायी कर्मियों को मिलने वाले वेतन तथा अन्य नौकरी संबंधी हित लाभों पर बचत करते हैं।
(c) अस्थायी कर्मी बिना समयोपरि भत्तों की माँग किए लंबे समय तक काम करते हैं।
(d) स्थायी कर्मियों की तुलना में अस्थायी कर्मी अधिक परिश्रमी होते हैं।
सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(1) (a), (b), (c) और (d)
(2)(a), (b) और (c)
(3) (b), (c) और (d)
(4) (a), (b) और (d)
Show Answer/Hide
81. ऐसा संभव है कि आपकी कक्षा में हाशियाई समुदाय के छात्र भी हों, इसलिए जब आप हाशियेकरण पर कक्षा में बात कर रहें हों तो विषय प्रस्तुत करते हुए आपको निम्नलिखित में से किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
(a) खास समुदायों का नाम लेने पर उन समुदायों से आए लोग असहज महसूस कर सकते हैं।
(b) इस तरह के मुद्दों को संवेदनशीलता से संभालना चाहिए।
(c) कुछ छात्र अपने साथ हुए भेदभाव को साझा करने में शर्मिंदा महसूस कर सकते हैं।
(d) विद्यार्थियों से जबरन अपने अनुभव साझा कराना चाहिए।
सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें :
(1 ) (a), (b) तथा (d)
(2) (a) तथा (b)
(3) (a) तथा (c)
(4) (a), (b) तथा (c)
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन नैदानिक मूल्यांकन का असंगत चित्रण है ?
(1) यह प्रायः उपचारी कक्षाओं के बाद किया जाता है।
(2) इसका उपयोग कक्षा के सभी विद्यार्थियों द्वारा सीखी उपलब्धियों की तुलना करने में किया जाता है।
(3) इसका संचालन शिक्षण प्रक्रिया के दौरान किया जाता है।
(4) यह सीखने में आने वाली परेशानियों की पहचान में मदद करता है।
Show Answer/Hide
83. एन.सी.एफ. 2005 के अनुसार, स्कूली शिक्षा के किस स्तर पर सामाजिक विज्ञान के विषयों को स्वतंत्र रूप से पाठ्यपुस्तकों में विद्यार्थियों से परिचय कराया जाता है ?
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) उच्च माध्यमिक स्तर
(2) प्राथमिक स्तर
(3) उच्च प्राथमिक स्तर
(4) माध्यमिक स्तर
Show Answer/Hide
84. भारतीय धर्मनिरपेक्षता में, राज्य, धर्म के संदर्भ में एक “सैद्धांतिक दूरी” बनाए रखता है। इसका अर्थ है :
(a) संविधान में दिए गए आदर्शों के आधार पर राज्य धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप कर सकता है।
(b) राज्य और धर्म एक दूसरे के मामलों में हस्तक्षेप कर सकते हैं।
(c) राज्य और धर्म एक दूसरे की सीमाओं का उल्लंघन नहीं कर सकते हैं।
(d) आवश्यकता पड़ने पर राज्य धार्मिक मामलों को नियंत्रित कर सकता
सही विकल्प का चयन कीजिए:
(1) (c) और (d)
(2) (a) और (b)
(3) (b) और (d)
(4) (a) और (d)
Show Answer/Hide
85. सामाजिक विज्ञान की पद्धति के रूप में क्षेत्र कार्य (फील्ड वर्क) के क्या लाभ हैं?
(1) विद्यार्थियों के ज्ञान परीक्षण में मदद करता है।
(2) छात्रों को प्रत्यक्ष ज्ञान प्रदान करता है।
(3) प्रस्तुत करना, प्रस्ताव करना और तर्क करने के कौशल विकसित करता है।
(4) तथ्यों को याद रखने में मदद करता है।
Show Answer/Hide
86. आदिवासी समाज की विशिष्टता का श्रेय जाता है :
(a) जाति व्यवस्था के प्रचलन को
(b) दूसरे प्रचलित धर्मों से भिन्न, अनेक प्रकार के जनजातीय धर्मों के पालन को
(c) विशिष्ट भाषा के प्रयोग को
(d) ऊँच-नीच की कम उपस्थिति को
सही उत्तर का चयन कीजिए।
(1) (a), (b), (c) और (d)
(2) (a), (b) और (c)
(3) (b), (c) और (d)
(4) (a), (b) और (d)
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित में से कौन-सा / से परियोजना कार्य की विशिष्टता / विशिष्टताएँ हैं / हैं ?
(a) यह विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक से आगे जाने का मौका देती है।
(b) परियोजना कार्य घर पर ही करना चाहिए ताकि कक्षा में शिक्षण के लिए अधिक समय मिल सके।
(c) सामूहिक परियोजना कार्य विद्यार्थियों में सहयोगात्मक कौशल के विकास में मदद करती है।
सही उपयुक्त विकल्प चुनें :
(1) (b) और (c)
(2) केवल (a)
(3) (a) और (b)
(4) (a) और (c)
Show Answer/Hide
88. निम्नलिखित में से कौन-सी कक्षा गतिविधि विद्यार्थियों में समाज में मीडिया की भूमिका को आलोचनात्मक दृष्टि से देखने में मदद करेगी ?
(a) क्या सरकार किसी खबर को टीवी पर चलाने से रोक सकती है? वह ऐसा क्यों करेगी ?’ विषय पर छात्रों द्वारा कक्षा में परिचर्चा करवाना ।
(b) किसी एक मुद्दे पर छात्रों को अलग-अलग अखबारों के कतरनों को इकट्ठा कराना और उनके विवरण की तुलना करने को कहना ।
(c) छात्रों से व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पर आई खबरों को एकत्र करवाना तथा उसका शैक्षणिक संसाधन के रूप में इस्तेमाल करना।
सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(1) (a), (b) और (c)
(2) (a) और (b)
(3) (a) और (c)
(4) (b) और (c)
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में से कौन-से कथन परिप्रश्न उपागम के संबंध में सही है ?
(a) यह समस्याओं को सुलझाने की क्षमताओं को प्रोत्साहित करता है।
(b) यह साक्ष्य एकत्रित व मूल्यांकन करने के तरीकों का पता लगाने में मदद करता है।
(c) शिक्षिका अधिगम की गति को तय करती है।
(d) यह एक जल्दी से सीखने का तरीका है।
सबसे उचित विकल्प का चयन कीजिए ।
(1) (a) और (b)
(2) (a) और (c)
(3) (b), (c) और (d)
(4) (a), (c) और (d)
Show Answer/Hide
90. निम्नलिखित प्रश्न/टिप्पणियाँ आपने अपनी एक कक्षा के विद्यार्थियों से प्राप्त की हैं। इनमें से कौन-सा प्रश्न विद्यार्थी के गरीबी व असमानता के मुद्दे पर आलोचनात्मक दृष्टि को प्रतिबिंबित करता है?
(1) सरकार गरीबों को मुफ्त सामान क्यों देती है ? क्या यह उन्हें आलसी नहीं बना देगा ?
(2) ऐसा क्यों है कि विलास कारें और भिखारी दोनों को हम ट्रैफिक सिग्नल पर देख पाते हैं ?
(3) गरीब लोग अपनी जीवन स्थिति सुधारने के लिए और अधिक मेहनत क्यों नहीं करते ?
(4) भारत कब विकसित होगा और गरीबी से मुक्त होगा ?
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|