51. ________ के कारण लद्दाख को छोटा तिब्बत भी कहते हैं।
(a) भौगोलिक सामीप्य
(b) धार्मिक समानता
(c) समान भोजन
(d) भाषाई समानता
सही विकल्प का चयन कीजिए।
(1) (a), (b), (c) और (d)
(2) (a), (b) और (c)
(3) (b), (c) और (d)
(4) (a), (b) और (d)
Show Answer/Hide
52. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (एच. एस. आर.ए) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
सही विकल्प चुनें:
(1) एच. एस. आर. ए. के सदस्यों ने सांडर्स नामक पुलिस अफसर की हत्या की थी।
(2) भगत सिंह और उनके क्रांतिकारी साथियों ने इसकी स्थापना की थी।
(3) 1928 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में इसकी स्थापना हुई।
(4) 1928 में पंजाब के अमृतसर में इसकी स्थापना हुई।
Show Answer/Hide
53. क्या चीज़ किसी वस्तु अथवा पदार्थ को संसाधन बनाती है ?
(1) वस्तु की खोज
(2) शुद्धिकरण
(3) उपयोगिता अथवा प्रयोज्यता
(4) निष्कर्षण
Show Answer/Hide
54. अभिकथन (A) तथा कारण (R) को ध्यान से पढ़ें:
अभिकथन (A) : शाहजहाँ के शासनकाल के दौरान मुगल वास्तुकला के विभिन्ने तत्व एक भव्य सुसंगत संश्लेषण में लाये गये।
कारण (R) : उनके शासन में अनवरत निर्माण कार्य चलते रहे, विशेष रूप से आगरा और दिल्ली में ।
निम्ललिखित में से सही विकल्प चुनें:
(1) (A) गलत है किन्तु (R) सही ।
(2) दोनों (A) एवं (R) सही हैं तथा (R), (A) की व्याख्या करता है।
(3) दोनों (A) एवं (R) सही हैं किन्तु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है।
(4) (A) सही है किन्तु (R) गलत ।
Show Answer/Hide
55. अभिकथन (A) तथा कारण (R) को ध्यान से पढ़ें :
अभिकथन (A) : राजस्व वसूली व्यवस्था ‘महालवारी बन्दोबस्त’ की शुरुआत हॉल्ट मेकंज़ी ने की थी।
कारण (R) : राजस्व वसूली तथा कम्पनी तक इसे पहुँचाने की जिम्मेदारी गाँव के प्रधान को दी गई न कि ज़मींदार को।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें:
(1) (A) गलत है किन्तु (R) सही ।
(2) दोनों (A) एवं (R) सही हैं तथा (R), (A) की व्याख्या करता है।
(3) दोनों (A) एवं (R) सही हैं, किन्तु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता।
(4) (A) सही है किन्तु (R) गलत ।
Show Answer/Hide
56. प्रेअरी को ‘विश्व का धान्यागार’ भी कहते हैं। इस प्रदेश में अत्यधिक गेहूँ के उत्पादन में सहायक परिस्थितियों का चुनाव कीजिए ।
(a) यहाँ लोग प्रौद्योगिकी का उपयोग नहीं करते हैं।
(b) यहाँ लोग बहुत परिश्रमी होते हैं।
(c) कृषि की वैज्ञानिक विधियों का यहाँ प्रयोग किया जाता है।
(d) इस प्रदेश में वर्षा की कमी है।
सही विकल्प का चयन कीजिए।
(1) (c) और (d) सही हैं
(2) (a) और (b) सही हैं
(3) (b) और (c) सही हैं
(4) (a) और (d) सही हैं
Show Answer/Hide
57. एक ग्लोब पर खींची गई रेखाओं को अक्षांश और देशांतर के रूप में जाना जाता है। ये रेखाएँ किस उद्देश्य को पूरा करती हैं ?
(1) ये पृथ्वी पर हल – रेखाएँ हैं तथा पृथ्वी की भौतिक विशेषताओं को इंगित करती हैं
(2) ग्लोब पर डिज़ाइन बनाने के लिये
(3) पृथ्वी पर स्थानों को ढूँढ़ने के लिये
(4) ग्लोब को सुंदर बनाने के लिये
Show Answer/Hide
58. पृथ्वी के चारों ओर फैली वायु की पतली परत को वायुमंडल कहते हैं। क्या चीज़ वायु को पृथ्वी के चारों ओर बनाए रखती है ?
(1) चाँद का गुरुत्वाकर्षण बल
(2) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल
(3) सूर्य की ऊष्मा
(4) पृथ्वी पर चट्टानें और महासागर
Show Answer/Hide
59. तर्क और अभिकथन :
अभिकथन (A) : रूढ़िबद्ध धारणाएँ लोगों को ऐसे काम करने से रोकती हैं जिनमें वे अच्छे हैं
तर्क (R) : रूढ़िबद्ध धारणाएँ हमें व्यक्ति में अनोखे गुणों और कौशल को देखने से रोकती हैं तथा उन्हें एक ही प्रकार के खाँचे में जड़ देती हैं।
सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(1) (A) गलत है परन्तु (R ) सही है ।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(3) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(4) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
Show Answer/Hide
60. भारत और बांग्लादेश पटसन (जूट) के अग्रणी उत्पादक हैं। पटसन की वृद्धि को बल प्रदान करने वाले कथनों का चयन कीजिए ।
(a) यह जलोढ़ मृदा में अच्छे ढंग से विकसित होता है।
(b) इसे उच्च तापमान की आवश्यकता होती है।
(c) इसे निम्न तापमान और निम्न वर्षा की आवश्यकता होती है।
(d) इसे भारी वर्षा और आर्द्रता की आवश्यकता होती है।
सही विकल्प का चयन कीजिए।
(1 ) (a), (c), (d) सही हैं
(2) (a), (b), (c) सही हैं
(3) (a), (b), (d) सही हैं
(4) (b), (c), (d) सही हैं
Show Answer/Hide
61. ‘आतपन’ की अवधारणा पढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है ?
(1) सर्वेक्षण
(2) केस स्टडी
(3) विचार-मंथन
(4) प्रदर्शन
Show Answer/Hide
62. निम्न अभिकथन (A) तथा कारण (R) पर विचार करें तथा सही विकल्प का चयन कीजिए :
अभिकथन (A) : विद्या विशेष जो सामाजिक विज्ञान को बनाती हैं वे हैं इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान तथा अर्थशास्त्र ।
कारण (R) : इन विद्या विशेषों में अंतःसंबंध हैं।
(1) (A) गलत है परन्तु (R) सही है ।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की व्याख्या करता है ।
(3) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है ।
(4) (A) सही है परन्तु (R) गलत हैं।
Show Answer/Hide
63. लोकतंत्र में एक निश्चित समय अंतराल के पश्चात ही चुनाव क्यों होते हैं ?
(a) सरकार का उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के लिए
(b) दलों की समान राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए
(c) राजनीतिक वाद-विवाद तथा जन संवाद को प्रोत्साहित करने के लिए
(d) यह एक प्रथागत प्रक्रिया है
सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (a), (b), (c) और (d)
(2) (a), (b) और (c)
(3) (b), (c) और (d)
(4) (a), (b) और (d)
Show Answer/Hide
64. निम्न में से कौन सा स्रोतों के बारे में सही हैं?
(a) वे अधिक ठोस प्रकृति के होते हैं
(b) वे सभी ऐतिहासिक प्रकृति के होते हैं
(c) वे वस्तुनिष्ठ होते हैं
(d) इसमें प्रत्यक्षदर्शियों के ब्यौरे और व्यक्तिगत पत्र भी शामिल हैं
सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(1) (a), (c) और (d)
(2) (a) और (d)
(3) (a) और (b)
(4) (a), (b) और (c)
Show Answer/Hide
65. अभिकथन और कारण :
अभिकथन (A) : खुली पुस्तक परीक्षा रटकर सीखने से हटकर किताबों के साथ संबंध स्थापित करने पर केन्द्रित होती है।
कारण (R) : खुली पुस्तक परीक्षा विद्यार्थियों का भार कम करती है क्योंकि इससे उन्हें परीक्षा की तैयारी पहले से नहीं करनी पड़ती।
सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(1) केवल (R) सही है ।
(2) दोनों (A) व (R) सही हैं तथा (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।
(3) दोनों (A) व (R) सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता ।
(4) केवल (A) सही है ।
Show Answer/Hide
66. रिक्त स्थान को सही विकल्प से भरें।
एक दृढ़ ________ का विकास करने के लिए सतर्क और सजग जनता आवश्यक है ।
(1) एकतंत्र
(2) राजतंत्र
(3) लोकतंत्र
(4) गुटतंत्र
Show Answer/Hide
67. राज्य शासन की कार्यप्रणाली से संबंधित निम्नलिखित आकलन प्रश्नों (A) तथा (B) पर विचार करें ।
(A) : प्रेसवार्ता का क्या उद्देश्य होता है? यह विधानसभा में होने वाली बहस से किस तरह अलग है ?
(B) : उन निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए किस शब्द का प्रयोग होता है जो सत्ता दल के सदस्य नहीं होते तथा सरकार के फैसलों पर सवाल उठाते हैं ?
सही विकल्प का चयन कीजिए।
(1) दोनों (A) तथा (B) तथ्यात्मक ज्ञान की जाँच करते हैं।
(2) (A) संकल्पनात्मक ज्ञान की जाँच करता है जबकि (B) तथ्यात्मक ज्ञान की ।
(3) (A) तथ्यात्मक ज्ञान की जाँच करता है जबकि (B) संकल्पनात्मक ज्ञान की ।
(4) दोनों (A) तथा (B) संकल्पनात्मक ज्ञान की जाँच करते है।
Show Answer/Hide
68. सामाजिक विज्ञान के मूल्यांकन के दौरान निम्नलिखित प्रश्न इसका उद्देश्य समझने में मदद करेंगे :
(a) पाठ्यक्रम में किन कौशलों पर बल दिया गया है?
(b) क्या यह किसी एक मानक पाठ्यपुस्तक से लिया गया है या कई पाठ्यपुस्तकों से ?
(c) पाठ्यक्रम की रूपरेखा कितनी विस्तृत है ?
(d) अधिगमकर्ता से सामाजिक विज्ञान के प्रत्येक कौशल में किस स्तर की सक्षमता अपेक्षित है?
सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(1) (a), (b) और (d)
(2) (a) और (b)
(3) (a) और (d)
(4) (a), (b) और (c)
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से किस विषय के शिक्षण के लिए ट्री चार्ट अति उपयुक्त रहेगा?
(1) आयु, जैंडर, नस्ल इत्यादि जैसे जनसांख्यिकी चरों के वितरण के लिए
(2) शासक के शासनकाल का सार देने के लिए
(3) एक विशेष काल में ऐतिहासिक घटनाओं, जैसे युद्धों, क्रांतियाँ अथवा सामाजिक आंदोलनों के पदानुक्रम को सचित्र दिखाने के लिए
(4) आधुनिक इतिहास पढ़ाने के लिए
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित में से कौन-सा सतत और व्यापक मूल्यांकन की विशेषता नहीं है ?
(1) यह विद्यार्थी के अंक आधारित कार्य मूल्यांकन पर केंद्रित है।
(2) यह मूल्यांकन को शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया का अभिन्न अंग बनाता है।
(3) यह विद्यार्थी के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास पर क्रेंदित है।
(4) यह विद्यार्थी के शैक्षिक विकास के साथ सह-शैक्षिक पहलुओं का भी आकलन करता है।
Show Answer/Hide