CDS 2 2016 Answer Key

CDS II Exam 2016 – General Knowledge Paper (Answer Key)

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित CDS – (Combined Defence Services) Exam (II) – 2016 की परीक्षा के  सामान्य अध्ययन (General Studies) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – CDS II 2016
आयोजक  – UPSC
विषय  – सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
परीक्षा दिनांक (Date of Exam) – 23 Oct, 2016
कुल प्रश्न (Number of Question)  –
 120 

UPSC CDS (II) 2016 Exam Paper 
Subject – General Knowledge  

 

1. निम्नलिखित में से कौन-सी एक. गैस शहरी क्षेत्रों में कचरा-भराव क्षेत्रों (लैंडफिल) से अधिकतर निकलती हैं ?
A. नाइट्रोजन
B. हाइड्रोजन
C. मेथेन
D. ऑक्सीजन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पर्यावरणीय परिवर्तन के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील है ?
A. उभयचर
B. सरीसृप
C. स्तनपायी
D. कीट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत में विद्युत् का सबसे बड़ा स्रोत है ?
A. पन-बिजली संयंत्र
B. नाभिकीय बिजली संयंत्र
C. ताप-विद्युत् संयंत्र
D. पवन ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. HIV विषाणु किसी व्यक्ति की रोधक्षमता किस प्रकार कमजोर करते हैं ?
A. मस्तूल कोशिकाओं को नष्ट करके
B. पट्टिकाणुओं (प्लेटलेट) को नष्ट करके
C. रक्ताणुओं को नष्ट करके
D. लसीकाणुओं को नष्ट करके

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वायु प्रदूषक मानव रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ संयोजित होकर ऑक्सीजन ले जाने की इसकी क्षमता को कम करता है, जिससे श्वासावरोध होता है और मृत्यु भी हो सकती है ?
A. क्लोरोफ्लुओकार्बन
B. फ्लाइ ऐश
C. कार्बन मोनॉक्साइड
D. सल्फर डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. जनन की एक अनियमित विधि, जिसके परिणामस्वरूप निषेचन के बिना ही भ्रूण का विकास होता है, क्या कहलाती है ?
1. अनिषेकजनन (पर्थेनोजिनेसिस)
2. अपयुग्मन (एेपोगैमी)
3. बीजाणु-उद्भिदीय मुकुलन (स्पोरोफाइटिक बडिंग)
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
A. केवल 1
B. केवल 2
C. केवल 2 और 3
D. 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कार्बन का अपररूप नहीं है ?
A. कोयला
B. हीरा
C. लिखिज (ग्रैफाइट)
D. ग्रैफीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. कागज निर्माण में, कच्चे माल का विर्गोदन किसके प्रयोग से किया जाता है ?
A. सल्फ्यूरिक अम्ल
B. विरंजक चूर्ण
C. दाहक सोडा (कॉस्टिक सोडा)
D. नाइट्रिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. डोलोमाइट चूर्ण का प्रयोग कुछ कृषि भूमियों में किया जाता है। इसके प्रयोग का क्या उद्देश्य होता है ?
A. मृदा के pH को बढ़ाना
B. मृदा के pH को कम करना
C. मृदा की फॉस्फोरस मात्रा को बढ़ाना
D. मृदा की नाइट्रोजन मात्रा को बढ़ाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित में से कौन-सी एक स्वास्थ्य समस्या फ्लुओराइड की कमी के कारण होती है ?
A. दाँत का क्षरण
B. दाँत का कर्बुरण
C. अस्थियों का बंकन
D. जोड़ों की अकड़न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!