बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC – Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 26 अगस्त 2023 को प्रथम पाली में किया गया था। इस परीक्षा के परीक्षा के भाग II – हिन्दी का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है –
Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Exam 2023 held on 26 August, 2023 (First Shift). This BPSC Teacher Question Paper 3 (Part II Hindi) available here with Answer Key.
परीक्षा | BPSC TRE Exam 2023 (Class 9 to 10) |
विषय | Paper – 3 Part – II हिन्दी (Hindi) |
परीक्षा तिथि | 26 अगस्त, 2023 (Ist Shift) |
कुल प्रश्न | 120 (40 + 80) |
पेपर सेट | A |
BPSC School Teacher Written (Objective) Competitive Examination 2023
(Class 9 – 10) (Official Answer Key)
PART — II (Hindi)
41. राजस्थानी भाषा का उद्भव अपभ्रंश के किस क्षेत्रीय रूप से हुआ है?
(A) अर्धमागधी अपभ्रंश
(B) शौरसेनी अपभ्रंश
(C) ब्राचड़ अपभ्रंश
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
42. राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) ए० पी० शर्मा
(B) जी० बी० वर्गीज
(C) बी० जी० खेर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित में से कौन-सी बोली पश्चिमी हिन्दी की नहीं है?
(A) ब्रजभाषा
(B) बाँगरू
(C) कन्नौजी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र खड़ी बोली का नहीं है?
(A) सहारनपुर
(B) मुरादाबाद
(C) बरेली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए :
बोली क्षेत्र
a. अवधी 1. झाँसी
b. बुन्देली 2. बिलासपुर
c. ब्रजभाषा 3. इलाहाबाद
d. छत्तीसगढ़ी 4. मथुरा
कूट :
(A) a-1, b-4, c-3, d-2
(B) a-2, b-3, c-1, d-4
(C) a-4, b-2, c-3, d-1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
a-3, b-1, c-4, d-2
46. हिन्दी भाषा के विकास के लिए विशेष निदेश भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में हैं?
(A) अनुच्छेद 351
(B) अनुच्छेद 147
(C) अनुच्छेद 349
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. अब तक की जानकारी के अनुसार हिन्दी भाषा में हिन्दी साहित्य के इतिहास लेखन का सबसे पहला प्रयास किस विद्वान् का है ?
(A) जॉर्ज ग्रियर्सन
(B) शिव सिंह सेंगर
(C) रामचंद्र शुक्ल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. “चित्तवृत्तियों की परम्परा को परखते हुए साहित्य-परम्परा के साथ सामंजस्य दिखाना ही साहित्य का इतिहास कहलाता है ।” यह विचार किस विद्वान् का है?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) रामकुमार वर्मा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. मिश्र बंधु द्वारा लिखित ‘हिन्दी नवरत्न’ में इनमें से किस कवि को स्थान नहीं मिला है ?
(A) गोस्वामी तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) मलिक मुहम्मद जायसी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
50. पं० विश्वनाथ प्रसाद मिश्र ने ‘उत्तर मध्यकाल’ को किस नाम से अभिहित किया है?
(A) शृंगार काल
(B) रीतिकाल
(C) कला काल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
51. भारतीय पत्रकारिता का पितामह किसे माना जाता है?
(A) जेम्स हिक्की
(B) गणेश शंकर विद्यार्थी
(C) मदन मोहन मालवीय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
52. “तात्पर्य यह है कि छायावाद जिस आकांक्षा का परिणाम था उसका लक्ष्य केवल अभिव्यंजना की रोचक प्रणाली का विकास था ।” छायावाद के संबंध में यह विचार किस विद्वान् का है ?
(A) डॉ० नगेन्द्र
(B) पं० शांतिप्रिय द्विवेदी
(C) रामचंद्र शुक्ल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
53. इनमें से किस जैन कवि को अपभ्रंश का वाल्मीकि कहा जाता है ?
(A) पुष्पदन्त
(B) स्वयंभू
(C) हेमचंद्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित दार्शनिक मतों को उनके प्रवर्तक आचार्यों के साथ सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए :
. दार्शनिक मत प्रवर्तक आचार्य
a. विशिष्टाद्वैतवाद 1. शंकराचार्य
b. शुद्धाद्वैतवाद 2. रामानुजाचार्य
c. अद्वैतवाद 3. निम्बार्काचार्य
d. द्वैताद्वैतवाद 4. बल्लभाचार्य
कूट :
(A) a-4, b-1, c-3, d-2
(B) a-3, b-2, c-4, d-1
(C) a-1, b-3, c-2, d-4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
a-2, b-4, c-1, d-3
55. “प्रगतिवाद केवल साम्यवादी मार्ग को ही अपनाने के लिए विवश है, जबकि प्रगतिशील किसी भी वाद विशेष से आबद्ध नहीं होता।” यह विचार किस विद्वान् का है ?
(A) डॉ० नामवर सिंह
(B) नंददुलारे वाजपेयी
(C) गणपति चंद्र गुप्त
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
56. ‘प्रपद्यवाद’ के अंतर्गत इनमें से किस रचनाकार का नाम सम्मिलित नहीं है ?
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) नंद किशोर आचार्य
(C) केशरी कुमार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
57. “शमशेर मूड्स के कवि हैं किसी विजन के नहीं ।” यह कथन किस विद्वान् का है ?
(A) मलयज
(B) नेमिचंद्र जैन
(C) अशोक वाजपेयी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
58. इनमें से कौन छायावादी कवि अपने रचनाकाल के अंतिम दौर में प्रगतिवाद के भौतिक दर्शन के साथ-साथ अरविंद दर्शन से प्रभावित हुआ ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
59. “भूलि कहत नवरस सुकवि, सकल मूल सिंगार ।” यह विचार रीतिकाल के किस आचार्य का है?
(A) चिंतामणि त्रिपाठी
(B) कुलपति मिश्र
(C) प्रताप साहि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
60. इन आचार्यों में से अलंकारवादी आचार्य कौन है?
(A) चिंतामणि त्रिपाठी
(B) सोमनाथ
(C) केशवदास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide