BPSC TRE Exam 26 Aug 2023 Paper – 3 (Geography) (Class 9 to 10) Answer Key

BPSC School Teacher Exam 26 Aug 2023 Paper – 3 (Geography) (Class 9 to 10) Official Answer Key

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commissionके द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 26 अगस्त 2023 को प्रथम पाली में किया गया था। इस परीक्षा के परीक्षा के भाग II/III – भूगोल का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Exam 2023 held on 26 August, 2023 (First Shift). This  BPSC Teacher Question Paper 3 (Part II/III Geography) available here with Answer Key.

BPSC TRE Exam 24 Aug 2023 (I Shift) Answer Key
BPSC TRE Exam 24 Aug 2023 (II Shift) Answer Key
BPSC TRE Exam 25 Aug 2023 Paper – Language (I Shift) Answer Key
BPSC TRE Exam 25 Aug 2023 Paper – Language (II Shift) Answer Key
BPSC TRE Exam 26 Aug 2023 Paper – 3 (Part I – General Studies) (Class 9 to 10) Answer Key
BPSC TRE Exam 26 Aug 2023 Paper – 3 (Part II – History) (Class 9 to 10) Answer Key
BPSC TRE Exam 26 Aug 2023 Paper – 3 (Part II/III – Geography) (Class 9 to 10) Answer Key
BPSC TRE Exam 26 Aug 2023 Paper – 3 (Part III – Economics) (Class 9 to 10) Answer Key
BPSC TRE Exam 26 Aug 2023 Paper – 3 (Part III – Political Science) (Class 9 to 10) Answer Key
BPSC TRE Exam 26 Aug 2023 Paper – 3 (Part II – Hindi) (Class 9 to 10) Answer Key
परीक्षाBPSC TRE Exam 2023 (Class 9 to 10)
विषयPaper – 3  Part – II/III भूगोल (Geography) 
परीक्षा तिथि
26 अगस्त, 2023 (Ist Shift)
कुल प्रश्न 40
पेपर सेट A

BPSC School Teacher Written (Objective) Competitive Examination 2023
(Class 9 – 10) (Official Answer Key)

PART — II / III (Geography)

1. भारत में असुरक्षित प्रजाति है
(A) एशियाई हाथी
(B) गांगेय डॉल्फिन
(C) काला हिरण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

2. भारत में वन संसाधनों के ह्रास का प्रमुख कारण है
(A) कृषि का विस्तार
(B) रेल
(C) वैज्ञानिक वानिकी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. पारिस्थितिक खेती की परंपरागत विधियों द्वारा नई पद्धतियों के विकास को किसके द्वारा प्रचलित किया गया है ?
(A) बीज बचाओ आंदोलन
(B) नवदान्य
(C) तवा मत्स्य संघ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

4. सरदार सरोवर बाँध निम्नलिखित में से किन राज्यों को कवर करता है ?
(A) गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश
(B) गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र एवं गोआ
(C) गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र एवं पंजाब
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. अधिकांश नदी घाटी परियोजनाएँ जो बाढ़ की रोकथाम के लिए भी निर्माणित हुईं परन्तु इनसे बाढ़ की स्थिति और भयावह हुई क्योंकि
(A) इनके जलाशयों में अत्यधिक अवसाद जमा हो गए
(B) अत्यधिक वर्षा से बाँध से पानी छोड़ना पड़ा
(C) बाढ़ से व्यापक मृदा अपरदन हुआ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

6. उस प्रथम राज्य का नाम बताइए जिसने छत पर वर्षा जल संचयन को कानून द्वारा अनिवार्य कर दिया।
(A) तमिलनाडु
(B) राजस्थान
(C) मेघालय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. कृषि रिपोर्ट, 2017 के मुताबिक, भारत विश्व में ________ उत्पादन का दूसरा बड़ा देश था।
(A) चावल
(B) कपास
(C) गन्ना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

8. किसानों के फायदे के लिए संस्थागत सुधार था
(A) भूमि सुधार
(B) ग्रामीण बैंकों का निर्माण
(C) किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

9. झारखण्ड का कोडरमा निम्नलिखित में से किस खनिज का प्रमुख उत्पादक है ?
(A) बॉक्साइट
(B) अभ्रक
(C) लौह
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. भारत का एकमात्र उद्योग, जो आत्मनिर्भर एवं मूल्य शृंखला में पूर्ण है, है
(A) लौह एवं इस्पात उद्योग
(B) कपड़ा उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. खरीफ फसल का उदाहरण कौन-सा है ?
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) मटर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. कौन-सी फसल विकसित होने में लगभग एक वर्ष का समय लेती है ?
(A) जौ
(B) पटसन
(C) कपास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

13. राष्ट्रीय राजमार्ग किसके द्वारा बिछाए ( निर्मित ) एवं संचालित होते हैं ?
(A) केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD)
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, भारत (NHAI)
(C) बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

14. वार्षिक रिपोर्ट, 2016-2017 के अनुसार भारत विश्व पर्यटन में किस स्थान पर है?
(A) दूसरे
(B) तीसरे
(C) चौथे
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. जलोढ़ मिट्टी को उसकी आयु के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है। नई जलोढ़ मिट्टी को क्या नाम दिया गया है?
(A) खादर
(B) बांगड़
(C) दलदली भूमि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी कपास उगाने के लिए आदर्श है?
(A) शुष्क मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. भारत के किस स्थान पर सर्वाधिक वर्षा होती है?
(A) श्रीनगर
(B) मौसिनराम
(C) चेन्नई
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. विभिन्न देशों में स्लैश और बर्न कृषि के लिए प्रयुक्त नामों के लिए नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए ।

देश स्लैश और बर्न कृषि का नाम
a. मेक्सिको 1. रोका
b. ब्राजील 2. मिल्पा
c. वियतनाम 3. लादांग
d. इंडोनेशिया 4. रे

कूट :
(A) a-1, b-2, c-3, d-4
(B) a-4, b-3, c-2, d-1
(C) a-2, b-1, c-4, d-3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. भूदान – ग्रामदान आंदोलन, जिसे रक्तहीन क्रांति के नाम से भी जाना जाता है, किसके द्वारा शुरू किया गया था?
(A) विनोबा भावे
(B) सुक्य भुवेश
(C) सरदार पटेल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. कुछ टूथपेस्ट में चमक किस खनिज से आती है?
(A) चूना-पत्थर
(B) सिलिका
(C) अभ्रक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!