BIHAR PCS Pre 2005 ANSWERKEY Archives | TheExamPillar

BIHAR PCS Pre 2005 ANSWERKEY

BPSC 47th Pre Exam Paper 2005 With Answer Key

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (47वीं)(BPSC Prelims 47th Exam 2005) की परीक्षा का आयोजन 2005 में किया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – BPSC Pre (47th) – 2005
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150

बिहार PCS 47वीं  प्रारंभिक परीक्षा 
(BPCS Pre Exam 47th 2005 With Answer Key)

सामान्य अध्ययन 

1. विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है?
(a) यूरेनियम
(b) लोहा
(c) ताँबा
(d) एल्यूमिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. सोने को घोला जा सकता है
(a) सल्फ्यूरिक एसिड में
(b) नाइट्रिक एसिड में
(c) तीन भाग हाइड्रोक्लोरिक एसिड तथा एक भाग नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में
(d) हाइड्रोक्लोरिक एसिड में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. जब वैद्युतिक ऊर्जा गति में परिवर्तित होती है तब
(a) कोई ऊष्मा की हानि नहीं होती है
(b) 50 प्रतिशत ऊष्मा की हानि होती है
(c) 30 प्रतिशत ऊष्मा की हानि होती है
(d) 80 प्रतिशत ऊष्मा की हानि होती है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. गेहूं की खेती के लिए कौन-सा उर्वरक अधिक मात्रा में उपयोग करेंगे?
(a) नाइट्रोजन
(b) पोटैशियम
(c) तांबा
(d) लोहा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं?
(a) तांबे के तार को गर्म करके
(b) तंतु (Fibre) को गर्म करके
(c) परमाणु को उत्तेजित करके
(d) अणुओं को दोलित करके

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. शक्कर के किण्वन (Fermentation) से क्या बनता है?
(a) इथाइल एल्कोहल
(b) मिथाइल एल्कोहल
(c) एसिटिक एसिड
(d) क्लोरोफिल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. चूहा मारने का जहर किस रासायनिक पदार्थ से बनता है?
(a) इथाइल अल्कोहल
(b) मिथाइल आईसोसायनेट
(c) पोटैशियम साइनाइड
(d) इथाइल आईसोसायनाइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. किसी कमरे को ठण्डा किया जा सकता है
(a) पानी के बहने से
(b) संपीडित गैस को छोड़ने से
(c) रसोई गैस से
(d) ठोस को पिघलाने से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. मलेशिया के प्रधानमंत्री ने भारत का दौरा किया
(a) 19-23 दिसम्बर, 2004 में
(b) 18-22 नवम्बर, 2004 में
(c) 20-24 दिसम्बर, 2003 में
(d) 5-9 जनवरी, 2005 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. पीतल में कौन-कौन सी धातुएं हैं?
(a) तांबा और निकिल
(b) निकिल और जस्ता
(c) मैग्नीशियम और जस्ता
(d) तांबा और जस्ता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. प्रकाश में सात रंग होते हैं। रंगों को अलग करने का क्या तरीका है?
(a) एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(b) फिल्टर से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(c) पौधों से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(d) रंगों को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. नेपाल नरेश ने आपातकालीन स्थिति की घोषणा की
(a) 1 फरवरी, 2005 को
(b) 1 जनवरी, 2005 को
(c) 1 दिसम्बर, 2004 को
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. ‘एसपिरिन’ कहां से मिलती है?
(a) पेट्रोलियम से
(b) पृथ्वी से
(c) एक पेड़ से
(d) एसिडों की रासायनिक अभिक्रिया से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. सूर्य ग्रहण तब होता है जब
(a) चन्द्रमा बीच में हो
(b) पृथ्वी बीच में हो
(c) सूर्य बीच में हो
(d) सूर्य, चन्द्रमा व पृथ्वी एक रेखा में हों तथा बृहस्पति उसी रेखा में न हो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. फिलिस्तीनी (Palestinian) नेता हैं
(a) यासर अराफात
(b) महमूद अब्बास
(c) सरोन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. ‘मायोग्लोबिन’ में कौन-सी धातु होती है?
(a) तांबा
(b) चांदी
(c) सोना
(d) लोहा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. सबसे छोटा दिन कब होता है?
(a) 22 दिसम्बर
(b) 23 सितम्बर
(c) 23 जून
(d) 23 अप्रैल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. Indo-EU शिखर सम्मेलन जो नवम्बर, 2004 में हुआ उसमें भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
(a) राष्ट्रपति
(b) विदेश मंत्री
(c) प्रधान मंत्री
(d) रक्षा मंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा?
(a) ऑक्सीजन (Oxygen)
(b) राख (Ash)
(c) मिट्टी (Soil)
(d) पानी (Water)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों में निम्नलिखित में से किस कारक का योगदान नहीं है?
(a) तकनीकी प्रगति
(b) आक्रामक (Aggressive) राष्ट्रवाद की भावना
(c) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का विकास
(d) उद्योगों का विकास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

error: Content is protected !!