SSC GD Constable Exam Paper 2012 (2nd Shift) | TheExamPillar
SSC GD Constable Exam

SSC GD Constable Exam Paper 2012 (2nd Shift) With Solution

सामान्य जानकारी

26. वेतन निधि सिद्धांत इनके द्वारा प्रतिपादित किया गया ?
(A) जे. बी. साँ
(B) जे. एस. मिल
(C) जे. आर. हिक्स
(D) जे. एम. केन्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. विज्ञापन देने के लिए होने वाले खर्च को कहते हैं
(A) निहित लागत
(B) अधिशेष लागत
(C) नियत लागत
(D) विक्रय लागत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. कीमत प्रक्रिया इसकी एक विशेषता है
(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) वस्तु-विनिमय अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) समाजवादी अर्थव्यवस्था

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. संघ सरकार में मंत्री इनके प्रसाद के दौरान कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करते हैं
(A) लोकसभा
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. किसी भारतीय राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति इनके द्वारा होती है
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति
(D) राज्य के मुख्यमंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. किस जिले में मोहनजोदड़ो स्थित है ?
(A) लरकाना
(B) मोन्टगोमेरी
(C) सिंध
(D) ऊधमपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. प्रसिद्ध संगीतकार तानसेन, इनके दरबार में थे
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. राज्य-अपहरण की नीति को किसने प्रारम्भ किया ?
(A) लॉर्ड हार्डिंग
(B) रॉबर्ट क्लाइव
(C) विलियम बेंटिंग
(D) लॉर्ड डलहौजी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. बाड़ बनाना, एकत्रित करना और ऊन कटाई जैसी कुछ गतिविधियाँ इससे सम्बन्धित हैं
(A) लामा का पालन-पोषण
(B) कपास (सूत) की खेती
(C) भेड़ पालन
(D) कुक्कुट पालन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. रबड़ के बगीचे यहाँ पाए जाते हैं
(A) शीतोष्ण वन
(B) पर्वतीय क्षेत्र
(C) ध्रुवीय क्षेत्र
(D) भूमध्यरेखीय क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)[/toggle

36. एक माइक्रोन इसके बराबर है
(A) 0.1 मिमी.
(B) 0.01 मिमी.
(C) 0.001 मिमी.
(D) 0.0001 मिमी.

[toggle]Answer – (C)

37. ‘इटाई-इटाई’ रोग इसके द्वारा होने वाली विषाक्तता के कारण होता है
(A) मर्करी (पारा)
(B) आर्सेनिक (संखिया)
(C) कैडमियम
(D) ऐस्बेस्टॉस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. नीला-हरा शैवाल (काई) इस समूह में सम्मिलित किया गया है
(A) युबैक्टीरिया (यूजीवाणु)
(B) सायनोबैक्टीरिया (नील जीवाणु)
(C) प्रोटोजोआ (आदिजीव)
(D) फफूदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. निकट-दृष्टिता से पीड़ित लोगों को इनका प्रयोग करने की सलाह दी जाती है
(A) कॉन्वेक्स लेंस (उत्तल लेंस)
(B) कॉन्केव लेंस (अवतल लेंस)
(C) प्लेनो-कॉन्वेक्स लेंस (समोत्तल लेंस)
(D) प्लेनो-कॉन्केव लेंस (सम-अवतल लेंस)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. एक प्रकाश वर्ष इसकी एक यूनिट है
(A) समय
(B) दूरी
(C) प्रकाश की गति
(D) प्रकाश की तीव्रता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

41. ‘बिट’ इससे सम्बन्ध रखता है
(A) द्विआधारी सूचना-विज्ञान
(B) द्विभाषी सूचना
(C) द्वि-आधारी समापक
(D) द्वि-आधारी अंक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. लोहा इससे निकाला जाता है
(A) हिंगुल
(B) हैमाटाइट
(C) बॉक्साइट
(D) डोलोमाइट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. काँच को नीला रंग निम्नलिखित में से कौन प्रदान करता है ?
(A) कोबाल्ट ऑक्साइड
(B) कॉपर ऑक्साइड
(C) आयरन ऑक्साइड
(D) निकल ऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. समुद्र में ज्वार-भाटा इसके कारण होता है
(A) सूर्य का प्रभाव
(B) चंद्रमा का प्रभाव
(C) सूर्य और चंद्रमा का संयुक्त प्रभाव
(D) पृथ्वी और सूर्य का गुरुत्वाकर्षी बल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. उत्तरध्रुवीय अनुर्वर प्रदेश (टुन्ड्रा) हैं
(A) पतझड़ी वन
(B) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
(C) ठंडे रेगिस्तान
(D) गर्म रेगिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. इस समय भारतीय कागजी मुद्रा कितने मूल्यवर्ग में मुद्रित की जाती है ?
(A) 9
(B) 8
(C) 7
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. वह कौन-से भारतीय हैं जिन्होंने एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन का प्रतिनिधित्व करते हुए संयुक्त राज्य (यू. एस.) के अल गोर के साथ नोबल शांति पुरस्कार की भागीदारी की?
(A) राजेन्द्र पचौरी
(B) विश्वनाथन सुब्रमण्यम
(C) आर. एन. टैगोर
(D) मदर टेरेसा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. समाज सेवा के लिए मैग्सेसे पुरस्कार इनके द्वारा प्रारम्भ किया गया
(A) भारत सरकार
(B) यू. एन. ओ.
(C) आई. एल. ओ.
(D) फिलीपीन्स की सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. कावेरी जल की भागीदारी इनके बीच एक विवाद है
(A) कर्नाटक और आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु और कर्नाटक
(D) कर्नाटक और महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. रॉड लेवर का नाम आप किस खेल के साथ जोड़ते हैं ?
(A) फील्ड हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) वॉटर-पोलो
(D) लॉन-टेनिस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!