SSC GD Constable Exam

SSC GD Constable Exam Paper 2012 (2nd Shift) With Solution

सामान्य हिन्दी

निर्देश – (प्रश्न 76 से 78 तक): दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरूप अक्षर (A, B, C) वाले आयत को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) वाले आयत को पूरी तरह काला करें।

76. शीला (A)/ अस्वस्थ होने के लिए (B)/ आज विद्यालय नहीं गई । (C)/ कोई त्रुटि नहीं (D)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. सड़क में (A)/ बारिश का पानी (B)/ भर गया है। (C)/ कोई त्रुटि नहीं (D)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. आकाश में (A)/  बादल (B)/ गरजा रहे हैं। (C)/ कोई त्रुटि नहीं (D)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश – (प्रश्न 79 से 81 तक): दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

79. ऐसा व्यक्ति, जिसके आने का दिन, दिनांक और समय पहले से निश्चित नहीं होता….. कहलाता है ।
(A) असामयिक
(B) अभ्यागत
(C) गणमान्य
(D) अतिथि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. माताजी को…………।
(A) परिणाम
(B) परिमाण
(C) प्रमाण
(D) प्रणाम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

81. स्वतंत्रता के उपरांत हमने ज्ञान और विज्ञान के……….में प्रगति की है।
(A) पक्ष
(B) स्रोत
(C) क्षेत्र
(D) रूप

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश – (प्रश्न 82 से 84 तक): दिए गए शब्दों के पर्यायवाची (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए ।

82. स्वच्छ
(A) निर्मल
(B) पकिल
(C) नीरज
(D) नीरद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. ग्रीष्म
(A) गर्मी
(B) वर्षा
(C) तपन
(D) पावक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. शाश्वत
(A) आंशिक
(B) साकार
(C) चिरंतन
(D) लौकिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश – (प्रश्न 85 से 87 तक): दिए गए शब्द का उपयुक्त विलोम शब्द बताइए। इसके लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं । उचित विकल्प का चयन कीजिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

85. अविश्वास
(A) श्वास
(B) विश्वास
(C) संतोष
(D) उच्छ्वास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. उदय
(A) अस्त
(B) लाल
(C) भासित
(D) बलिष्ठ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. पुण्य
(A) दोष
(B) असंगति
(C) पाप
(D) पीड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश – (प्रश्न 88 से 90 तक): दिए गए वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

88.
(A) मैंने एक रुपये का सामान खरीदा

(B) मैं एक रुपये का सामान खरीदा
(C) मुझने एक रुपया का सामान खरीदा
(D) मैं एक रुपया का सामान खरीदी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89.
(A) उसे कॉफी बनाना नहीं आता

(B) उसे कॉफी बनानी नहीं आता
(C) उसे कॉफी बनाना नहीं आती
(D) उसे कॉफी बनाने को नहीं आते

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90.
(A) देश का सम्मान की रक्षा करो

(B) देश के सम्मान की रक्षा करो
(C) देश को सम्मान की रक्षा करो
(D) देश के लिए सम्मान की रक्षा करो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश – (प्रश्न 91 से 92 तक): दिये गये मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिये और उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए

91. चैन की वंशी बजाना
(A) प्रसन्न करना
(B) दुःख दूर करना
(C) मौज लेना
(D) लापरवाह हो जाना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. हृदय सम्राट
(A) मनमौजी व्यक्ति
(B) शक्तिशाली व्यक्ति
(C) उदार हृदय वाला व्यक्ति
(D) अत्यन्त प्रिय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश – (प्रश्न 93 से 95 तक): दिए गए। प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए और उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

93. तेज चलने वाला
(A) गतिशील
(B) चुस्त
(C) कर्मठ
(D) द्रुतगामी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. बिना स्वार्थ के कार्य करने वाला
(A) सहायक
(B) निस्वार्थी
(C) पुण्यात्मा
(D) हितैषी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. किसी की सहायता करने वाला
(A) सहकार
(B) सहायक
(C) सहृदय
(D) सहचर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश – (प्रश्न 96 से 100 तक) : सम्बद्ध वाक्यों के अनुच्छेद में से कतिपय शब्द निकाल दिए गए हैं। ये शब्द प्रत्येक रिक्त-स्थान की पूर्ति के लिए प्रस्तावित विकल्पों में सम्मिलित हैं। अनुच्छेद के विषय को समझने के लिए इसे ध्यान से पढ़िए । अब प्रस्तावित विकल्पों में से समुचित विकल्प चुनिए और उसे उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

अनुच्छेद

आपको जिन बातों से भय लगता है, उनसे बचते रहने का …(96)… दु:खद हो सकता है। भयावह लगने वाली परिस्थितियों के सामने …(97)… खड़े हो जाने में ही बुद्धिमानी होती है। वास्तव में इस बात की भी पूरी …(98)… है कि स्थिति उतनी मुश्किल न हो जितनी आप उसे मान बैठे थे, या फिर संभव है कि स्थिति सचमुच ही …(99)… हो। तब आपको यह तो पता चल जाएगा कि उससे कैसे …(100)… है।

96.
(A) परिणाम

(B) प्रणाम
(C) परिणाम
(D) प्रमाण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97.
(A) सटकर

(B) डटकर
(C) हटकर
(D) कटकर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98.
(A) विभावना

(B) प्रस्तावना
(C) सद्भावना
(D) संभावना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99.
(A) जटिल

(B) कुटिल
(C) चोटिल
(D) बोझिल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100.
(A) सिमटना

(B) लिपटना
(C) निपटना
(D) चिटकना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Click Here To View  English Section 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!