SSC GD Constable Exam

SSC GD Constable Exam Paper 2012 (2nd Shift) With Solution

SSC द्वारा आयोजित की गई SSC Constable G.D. (C.A.P.F.) की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Paper) यहाँ पर उपलब्ध है यह परीक्षा  22 अप्रैल 2012 को द्वितीय पाली में आयोजित की गई थी

परीक्षा – SSC Constable GD
आयोजक – SSC
दिनांक – 22 April 2012 (2nd Shift)
प्रश्नों की संख्या – 100 (25 हिंदी अथवा English)

SSC Constable GD (C.A.P.F) Exam Paper 2012 (2nd Shift)

सामान्य बुद्धि एवं तर्क

 

निर्देश – (प्रश्न 1 से 4 तक): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए ।

1. लकड़ी : कागज : : इस्पात : ?
(A) धातु
(B) कील
(C) काँच
(D) लोहा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. 7 : 28 : : 2 : ?
(A) 8
(B) 12
(C) 16
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. RAT : TAR :: PIT : ?
(A) BIT
(B) CAT
(C) TIP
(D) TOP

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. सूर्य : दिन : : चन्द्रमा ?
(A) तारे
(B) रात्रि
(C) ग्रह
(D) अँधेरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश – (प्रश्न 5 से 8 तक): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उसे चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।

5.
(A) 21-37

(B) 42-26
(C) 35-51
(D) 56-38

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6.
(A) गेहूँ

(B) सरसों
(C) जौ
(D) मक्का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7.
(A) बस

(B) स्कूटर
(C) कार
(D) साइकिल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8.
(A) ACE

(B) GIK
(C) JLM
(D) SUW

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. दिए गए विकल्पों में से उसे चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करेगा।
2, 5, 9, ?, 20, 27
(A) 14
(B) 15
(C) 18
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित संख्या अनुक्रम में ऐसे कितने 9 हैं जिनके बाद में सम संख्या तथा पहले विषम संख्या है ?
4 6 9 2 5 9 3 9 4 6 7 9 2 4 8 9 4
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
CELEBRATION
(A) TAILOR
(B) ACTION
(C) CREATE
(D) BREATH

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. दिए गए विकल्पों में से कौन-सा निम्नलिखित शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाएगा ?
1. शब्द
2. पैराग्राफ
3. वाक्य
3. अक्षर
(A) 1, 3, 4, 2
(B) 3, 4,1, 2
(C) 4, 1, 2, 3
(D) 4, 1, 3, 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. दी गई अक्षर- श्रृंखला के खाली स्थानों पर क्रम के रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर-समूह उसे पूरा करेगा ?
b – y – – by – b – yt
(A) b g t b t
(B) b g b t b
(C) a t b b t  
(D) c a b t c

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. एक प्लेटफार्म पर एक 225 मी. लम्बी रेलगाड़ी ‘A’ रुक जाती है जिससे 375 मी. लम्बी रेलगाड़ी ‘B’ निकल जाए । रेलगाड़ी ‘B’ की गति 90 मीटर प्रति घंटा है। रेलगाड़ी ‘B’ को रेलगाड़ी ‘A’ को पूर्ण रूप से पार करने में कितना समय लगेगा ?
(A) 6.67 सेकण्ड
(B) 9 सेकण्ड
(C) 2.5 सेकण्ड
(D) 24 सेकड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. कुछ समीकरण किसी विशेष प्रणाली के आधार पर हल किए गए हैं। इसी आधार पर हल न किए गए समीकरण का सही उत्तर ज्ञात कीजिए।
5 x 6 x 9 = 659
4 x 7 x 3 = 743
9 x 2 x 8 = ?
(A) 928
(B) 298
(C) 982
(D) 829

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. यदि एक विशिष्ट कूटभाषा में NOITCELES, SELECTION के लिए लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में AIDNI किसके लिए लिखा जाएगा ?
(A) AIDS
(B) INDIA
(C) HINDI
(D) HANDI

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. एक व्यक्ति पूर्व की ओर 5 किमी. जाता है, फिर वह दाईं ओर मुड़कर 5 किमी. चलता है, फिर वह बाईं ओर मुड़कर 5 किमी. चलता है। अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. उमेश, सतीश से लम्बा है । सुरेश लम्बाई में नीरज से छोटा है किन्तु उमेश से लम्बा है। उनमें सबसे लम्बा कौन है ?
(A) उमेश
(B) सुरेश
(C) सतीश
(D) नीरज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. दो कथनों के आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको कथनों को सत्य मानकर विचार करना है चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा यदि कोई हो, निश्चित रूप से कथनों के आधार पर निकाला जा सकाताहै ? आपका उत्तर निर्दिष्ट करें।
कथन :
1. सभी खिलाड़ी शिक्षित हैं।
2. सभी शिक्षित व्यक्ति सभ्य हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी खिलाड़ी सभ्य हैं।
II. सभी सभ्य व्यक्ति खिलाड़ी हैं।
(A) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(B) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(C) निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।
(D) न तो निष्कर्ष I न ही II निकलता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के पैटर्न को पूरा करेगी ?
प्रश्न आकृति :
SSC Constable GD Answer Key
उत्तर आकृतियाँ :
SSC Constable GD Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (C)

21. दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञान कीजिए

161213
322426
48?39

(A) 28
(B) 36
(C) 42
(D) 32

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी, जबकि दर्पण रेखा MN पर रखा है ?
प्रश्न आकृति :
SSC Constable GD Answer Key
उत्तर आकृतियाँ :
SSC Constable GD Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. निम्नलिखित आरेख में, त्रिभुज शिक्षकों, वृत्त विद्यार्थियों तथा आयत कलाकारों का प्रतिनिधित्व करता है। कौन-सा अंक उन शिक्षकों, को दर्शाता है जो विद्यार्थी भी हैं। और कलाकार भी ?

SSC Constable GD Answer Key

(A) 3
(B) 6
(C) 5
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है।

SSC Constable GD Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. निम्नलिखित प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज के एक टुकड़े को मोड़ने, छेदने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा ?

SSC Constable GD Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!