41. सुरकोटदा का पुरातात्विक स्थल किस राज्य में स्थित है?
(a) हरियाणा में
(b) गुजरात में
(c) कर्नाटक में
(d) राजस्थान में
Show Answer/Hide
42. सूर्य ग्रहण तब होता है जब ______
(a) सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी के बीच आ जाता है।
(b) चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है।
(c) एक क्षुद्रग्रह सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाता है।
(d) चंद्रमा सूर्य से बहुत दूर चला जाता है।
Show Answer/Hide
43. मानव शरीर में दोनों ओर स्थित अंग को पहचानें।
(a) यकृत
(b) मूत्राशय
(c) वृक्क
(d) प्लीहा
Show Answer/Hide
44. कौन सा प्रोटीन उपकला कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है?
(a) केराटिन
(b) कोलेजन
(c) इलास्टिन
(d) एक्टिन
Show Answer/Hide
45. 2011 की जनगणना के अनुसार, हिंदी ने जनसंख्या के लगभग _____ लोगों द्वारा बोली जाने वाली प्रमुख भाषा के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है।
(a) 0.3936
(b) 0.4363
(c) 0.4625
(d) 0.37
Show Answer/Hide
46. किस भारतीय व्यक्तित्व को ब्रिटिश सम्राट द्वारा शूरवीर (नाइटहुड) की उपाधि प्रदान की गई थी, किंतु उन्होंने जलियांवाला नरसंहार के बाद इसे वापस कर दिया था।
(a) मोतीलाल नेहरू को
(b) गोपाल कृष्ण गोखले को
(c) अरबिंदो घोष को
(d) रबींद्रनाथ टैगोर को
Show Answer/Hide
47. यू.ए.ई. के उन्नत सामग्री केंद्र द्वारा सामग्री अनुसंधान के लिए प्रथम शेख सऊद अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किस भारतीय वैज्ञानिक को चुना गया है?
(a) अशोक सेन को
(b) जयंत नालींकर को
(c) रघुनाथ अनंत माशेलकर को
(d) सी. एन. आर. राव को
Show Answer/Hide
48. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी के अंतर्गत केंद्र सरकार की नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण उन व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है, जिनकी पारिवारिक आय से कम है।
(a) Rs. 8 लाख
(b) Rs. 6 लाख
(c) Rs. 7 लाख
(d) Rs. 5 लाख
Show Answer/Hide
49. फरवरी 2019 में सातवें कोल्हापुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोसत्व में किस फिल्म निर्देशक को कलामहर्षि बाबूराव पेंटर पुरस्कार प्रदान किया गया था?
(a) गोविंद निहलानी को
(b) मणि रत्नम को
(c) राजकुमार हिरानी को
(d) आशुतोष गोवारिकार को
Show Answer/Hide
50. सूर्य पृथ्वी को किस माध्यम द्वारा ऊष्मा देता है?
(a) संवहन द्वारा
(b) चालन द्वारा
(c) विकिरण द्वारा
(d) विखंडन द्वारा
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|