21. यदि कांच की एक बोतल को पानी से पूरा भर दिया जाए, और ढक्कन के साथ सील करके फ्रीज़र में रख दिया जाए तो क्या होगा?
(a) कुछ नहीं होगा।
(b) पानी के बर्फ में जमने के बाद कांच की बोतल का भार बढ़ जाएगा।
(c) पानी जमने के बाद बोतल पर वायुमंडलीय दबाव के कारण कांच की बोतल विकृत हो जाएगी।
(d) अंततः, बर्फ कांच की बोतल को फोड़ देगी।
Show Answer/Hide
22. राष्ट्रपति लिखित रूप से किस को संबंधित करते हुए अपने पद से त्याग-पत्र दे सकते हैं?
(a) मुख्य चुनाव आयुक्त को
(b) भारत के प्रधानमंत्री को
(c) लोकसभा अध्यक्ष को
(d) उप-राष्ट्रपति को
Show Answer/Hide
23. जादुगोड़ा किस लिए जाना जाता है?
(a) हथकरघा उद्योग के लिए
(b) चंदन के जंगलों के लिए
(c) यूरेनियम के भंडारों के लिए
(d) एक सींग वाले गेंडों के लिए
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति सिक्किम की है?
(a) अंगामी
(b) भूटिया
(c) चेंचू
(d) गोंड
Show Answer/Hide
25. कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में जीते हुए स्वर्ण पदकों की संख्या के संदर्भ में भारत की विशिष्ट श्रेणी (रैंक) क्या थी?
(a) चतुर्थ
(b) तृतीय
(c) प्रथम
(d) द्वितीय
Show Answer/Hide
26. राष्ट्रपति के चुनाव से उत्पन्न सभी संदेहों और विवादों की जाँच करने और निर्णय लेने का अधिकार किस को प्राप्त है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय को
(b) लोकपाल को
(c) राज्यसभा के सभापति को
(d) दिल्ली के उच्च न्यायालय को
Show Answer/Hide
27. किस एथलीट ने एशियाई खेलों में 48 वर्षों के अंतराल के बाद पुरुषों की तिकड़ी कूद (ट्रिपल जंप) स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था?
(a) राकेश बाबू ने
(b) रंजीत माहेश्वरी ने
(c) अरपिंदर सिंह ने
(d) अमरजीत सिंह ने
Show Answer/Hide
28. लोकसभा में किसी विशेष दिन पर चर्चा के लिए स्वीकृत मौखिक उत्तरों के लिए तारांकित प्रश्नों की अधिकतम संख्या कितनी होती है?
(a) 15
(b) 10
(c) 12
(d) 20
Show Answer/Hide
29. गड़गड़ाहट और आकाशीय तड़ित की घटना के दौरान क्या होता है?
(a) गड़गड़ाहट सुनाई देने से पहले आकाशीय तड़ित दिखाई देती है।
(b) गड़गड़ाहट सुनाई देते समय ही आकाशीय तड़ित भी दिखाई देती है।
(c) आकाशीय तड़ित का पहले दिखाई देना या गड़गड़ाहट का पहले सुनाई देना बादलों की पृथ्वी के संदर्भ में दूरी और कोण पर निर्भर करेगा।
(d) आकाशीय तड़ित दिखने से पहले गड़गड़ाहट सुनाई देती है।
Show Answer/Hide
30. किस राजा ने ओडिशा मे उदयगिरी की पहाड़ियों में हाथीगुफा (हाथी गुफा) शिलालेख का उत्कीर्णन करवाया था?
(a) गालवेय ने
(b) खारवेल ने
(c) शोभनाराजा ने
(d) वादुका ने
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित में से कौन सी श्रेणी हिमालय के अनुदैर्घ्य विस्तार में इसकी तीन समानांतर श्रेणियों में से एक नहीं है?
(a) शिवालिक
(b) हिमाद्रि
(c) हिमशिखा
(d) हिमाचल
Show Answer/Hide
32. पसीना आना या स्वेदन प्रकृति की _____ विधि है।
(a) शरीर से अतिरिक्त पानी निकालने की
(b) शरीर से अतिरिक्त लवण निकालने की
(c) शरीर के आंतरिक तापमान को कम करने की
(d) पसीने की दुर्गंध द्वारा हानिकारक कीड़ों को दूर करने की
Show Answer/Hide
33. चित्रकला की निम्नलिखित में से कौन सी शैली महाराष्ट्र की है?
(a) लघु चित्रकला
(b) मधुबनी
(c) वार्ली
(d) कलम
Show Answer/Hide
34. पोनंग लोक नृत्य किस राज्य में प्रचलित है?
(a) सिक्किम
(b) अरूणाचल प्रदेश
(c) मणिपुर
(d) असम
Show Answer/Hide
35. पदार्थ के दबाव या तापमान में परिवर्तन के कारण पदार्थ की गैसीय अवस्था को द्रव अवस्था में परिवर्तन की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(a) परिवर्तन
(b) वाष्पीकरण
(c) परिपूर्णता
(d) संघनन
Show Answer/Hide
36. भारत के संविधान के अनुसार, मध्यवर्ती स्तर पर पंचायतें ऐसे राज्य में गठित नहीं की जा सकती हैं जिसकी जनसंख्या _____ से अधिक नहीं है।
(a) पच्चीस लाख
(b) पंद्रह लाख
(c) बारह लाख
(d) बीस लाख
Show Answer/Hide
37. पौधों का हरा रंग की उपस्थिति के कारण होता है।
(a) क्लोरोफिल
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) यूरिया
(d) ऑक्सीजन
Show Answer/Hide
38. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के अंतर्गत आकस्मिक मृत्यु के लिए बीमा रक्षण (कवर) की कितनी राशि उपलब्ध है?
(a) Rs. 4 लाख
(b) Rs. 3 लाख
(c) Rs. 1 लाख
(d) Rs. 2 लाख
Show Answer/Hide
39. भारत सरकार की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना कौन सी संस्था संचालित कर रही है?
(a) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया
(b) डाक घर
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) एल.आई.सी.ऑफ इंडिया
Show Answer/Hide
40. हिम तेंदुए का निवास-स्थान, हेमिस नेशनल पार्क कहाँ स्थित है?
(a) अरूणाचल प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) लक्षद्वीप
(d) लद्दाख
Show Answer/Hide