131. ‘राजस्थान की राधा’ के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) गवरीबाई
(B) रानाबाई
(C) गंगाबाई
(D) मीराबाई
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
132. भोंडदेवरा शिव मंदिर का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?
(A) मलय वर्मा
(B) जगदीश सिंह
(C) मान सिंह
(D) जगत सिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
133. कौन से झील स्थानीय नदी ‘रूपारेल’ की एक शाखा को रोककर बनाई गई थी?
(A) बाल समन्द झील
(B) गड़ीसर झील
(C) पिछोला झील
(D) सिलिसेढ़ झील
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
134. उस कवयित्री का नाम जो कृष्ण को समर्पित थी और जिसे ‘वागड़ की मीरा’ के नाम से भी जाना जाता था?
(A) गौरा धाय
(B) पन्ना धाय
(C) मीरा बाई
(D) गवरी बाई
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
135. उत्तर राजस्थानी लोकप्रीय गीत ‘धरती धोरां री’ के लेखक कौन हैं?
(A) विजयदान देथा
(B) कन्हैया लाल सेठिया
(C) बीरबल सिंह
(D) कविराज श्यामल दास
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
136. निम्नलिखित में से किसे आधुनिक पुनर्जागरण के जनक के रूप में जाना जाता है?
(A) स्वामी दयानंद
(B) विलियम बेंटिक
(C) महात्मा गांधी
(D) राजा राम मोहन राय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
137. 1707 में औरंगजेब का उत्तराधिकारी कौन बना?
(A) बहादुर शाह I
(B) मोहम्मद मुअज्जम
(C) बहादुर शाह II
(D) नासिरी खान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
138. रंगपुर, लोथल, प्रभास पाटन और धोलावीरा पुरातात्विक स्थल किस राज्य में स्थित हैं?
(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
139. मध्यपाषाण युग के औजारों को क्या नाम दिया गया है?
(A) लूनेट्स
(B) ट्रैपेज़
(C) माइक्रोलिथ्स
(D) हैंडएक्सेस
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
140. ‘नवपाषाण’ शब्द किसने गढ़ा?
(A) हूण
(B) कुषाण
(C) जॉन नियोकार्ड
(D) जॉन लुबॉक
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide