21. भील जनजाति में पेय पदार्थ हेतु किस वृक्ष/पौधा का अधिक उपयोग किया जाता है?
(A) खेजड़ी
(B) अंगूर
(C) आम
(D) महुआ
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से कौनसा (अनुसंधान संस्थान – अवस्थिति) सुमेलित नहीं है?
(A) राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केन्द्र – तिजारा
(B) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान – जोधपुर
(C) राष्ट्रीय शुष्क क्षेत्र उद्यानिकी अनुसंधान केन्द्र – बीछवाल
(D) राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र – सेवर
Show Answer/Hide
23. राजस्थान इको-टूरिज़्म नीति जारी की गई –
(A) दिसम्बर 2020 में
(B) अगस्त 2020 में
(C) जुलाई 2021 में
(D) अप्रैल 2021 में
Show Answer/Hide
24. निम्न में किसे ‘राजस्थान का खजुराहो’ कहा जाता है?
(A) किराडू का मंदिर, बाड़गेर
(B) महानलेश्वर मंदिर, मेनाल
(C) एकलिंगजी मंदिर, उदयपुर
(D) सास-बहु मंदिर, नागदा
Show Answer/Hide
25. राजस्थान सौर पार्क विकास कंपनी लिमिटेड निम्नलिखित में से कौनसा सौर पार्क परियोजना विकसित कर रहा है?
(A) भड़ला – फेज़ V
(B) भड़ला – फेज़ II
(C) भड़ला – फेज़ III
(D) भड़ला – फेज़ IV
Show Answer/Hide
26. राजस्थान के किस जिले का वॉटरशेड/जलग्रहण क्षेत्र नीरांचल परियोजना के अंतर्गत आता है?
(A) उदयपुर
(B) झालावाड़ा
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
Show Answer/Hide
27. 1907 ई. में स्थापित ‘जैन वर्धमान विद्यालय’ के संस्थापक थे –
(A) राधाकृष्ण बोहरा
(B) हीरालाल शास्त्री
(C) अर्जुन लाल सेठी
(D) माणिक्यलाल वर्मा
Show Answer/Hide
28. विश्व में सर्वाधिक भूकंपों की पेटी है-
(A) परि प्रशांत भेखला
(B) मध्य महाद्वीपीय मेखला
(C) मध्य महासागरीय मेखला
(D) प्ररि अटलाण्टिक मेखला
Show Answer/Hide
29. ‘सहेलियों की बाडी’ के निर्माणकर्ता थे
(A) जगत सिंह I
(B) उदय सिंह II
(C) संग्राम सिंह II
(D) प्रताप सिंह II
Show Answer/Hide
30. शाहपुरा का फूलडोल मेला किस महीने में आयोजित किया जाता है?
(A) चैत्र
(B) वैशाख
(C) कार्तिक
(D) पोष
Show Answer/Hide
31. राजस्थान की निम्न पर्वत चोटियों को ऊँचाई के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए –
गुरुशिखर, अचलगढ़, कुम्भलगढ़, तारागढ़
(A) कुम्भलगढ़, तारागढ़, अंचलगढ़, गुरुशिखर
(B) तारागढ़, कुम्भलगढ़, अचलगढ़, गुरुशिखर
(C) कुम्भलगढ़, अचलगढ़, तारागढ़, गुरुशिखर
(D) तारागढ़, अचलगढ़, कुम्भलगढ़, गुरुशिखर
Show Answer/Hide
32. ‘मत्स्य संघ को बृहत् राजस्थान का हिस्सा बनाने के लिए गठित की गई समिति थी –
(A) डॉ. मोहन सिंह मेहता समिति
(B) हीरालाल शास्त्री रामिति
(C) पी. सत्यनारायण राव रामिति
(D) डॉ. शंकरराव देव समिति
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन भारत में सर्वाधिक प्रतिशत क्षेत्र में विस्तृत हैं?
(A) उपोष्ण कटिबंधीय पाइन (चीड)
(B) शंकुधारी
(C) ऊष्ण कटिबंधीय सदावहार
(D) ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पतझड़
Show Answer/Hide
34. सलीम सागर एवं सूरज कुण्ड जल तड़ाग अवस्थित
(A) बाला किला, अलवर में
(B) शेरगढ किला. बारां में
(C) जयगढ़ दुर्ग, जयपुर में
(D) जूनागढ़ दुर्ग, बीकानेर में
Show Answer/Hide
35. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(A) अजय त्यागी
(B) शिव सुब्रमणियन रमन
(C) नंद किशोर सिंह
(D) सुभाष चंद्र गुंटिया
Show Answer/Hide
36. जैसलमेर की स्थापना हुई थी –
(A) 13वीं शताब्दी में
(B) 12वीं शताब्दी में
(C) 11वीं शताब्दी में
(D) 10वीं शताब्दी में
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित में से किन नदियों के डेल्टाई भागों में मैंग्रोव वन पाए जाते हैं?
(i) गंगा
(ii) गोदावरी
(iii) कृष्णा
(A) केवल (i)
(B) (i), (ii) तथा (iii)
(C) (i) तथा (iii)
(D) (i) तथा (ii)
Show Answer/Hide
38. ‘वीर भारत सभा’ की स्थापना की थी
(A) सागरमल गोपा
(B) अर्जुन लाल सेठी
(C) केसरी सिंह बारहठ
(D) विजय सिंह पथिक
Show Answer/Hide
39. स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत शहरों की रैंकिंग में – राजस्थान से उदयपुर को कौन सी रैंक मिली?
(A) 28वीं
(B) 22वीं
(C) 5वीं
(D) 10वीं
Show Answer/Hide
40. राजस्थान के रीति-रिवाजों में ‘मौसर’ किसे कहा जाता है?
(A) गृह-प्रवेश
(B) दहेज
(C) विवाह के अवसर पर प्रीति भोज
(D) मृत्यु-भोज
Show Answer/Hide