61. राज्य के राज्यपालों की केन्द्र द्वारा नियुक्ति के प्रावधान को लिया गया है –
(A) स्विटजरलैण्ड से
(B) आयरलेण्ड से
(C) कनाडा से
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका से
Show Answer/Hide
62. निम्न में से कौन सा कथन गलत है?
(A) महाधिवक्ता का पारिश्रमिक राज्यपाल द्वारा निर्धारित किया जाता है।
(B) राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा की जाती है।
(C) महाधिवक्ता राज्यपाल के प्रसादपर्यंत पदधारण करेगा।
(D) महाधिवक्ता का यह कर्तव्य होगा कि वह राज्य सरकार को विधिक मामलों में सलाह दें।
Show Answer/Hide
63. राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर कौन आसीन नहीं रहा?
(A) कांता कथूरिया
(B) लाड कुमारी जैन
(C) गिरिजा व्यास
(D) तारा भण्डारी
Show Answer/Hide
64. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राजस्थान में मुख्यमंत्री की नियुक्ति होती है ?
(A) अनुच्छोद 270
(B) अनुच्छेद 350
(C) अनुच्छेद 164
(D) अनुच्छेद 60
Show Answer/Hide
65. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I | सूची-II |
(A) मोंट-फोर्ड रिपोर्ट | (i) 1928 |
(B) मोतीलाल नेहरु रिपोर्ट | (ii) 1919 |
(C) जे.वी.पी. समिति | (iii) 1948 |
(D) मार्ले-मिंटो सुधार | (iv) 1909 |
कूट –
(A) a-(iv), b-(iii), c-(i), d-(ii)
(B) a-(iv), b-(i), c-(iii), d-(ii)
(C) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
(D) a-(ii), b-(i), c-(iii), d-(iv)
Show Answer/Hide
66. राजस्थान में जिला आयोजना समिति में कितने सदस्य होते हैं?
(A) 25
(B) 35
(C) 40
(D) 30
Show Answer/Hide
67. अजमेर राजस्थान का छठा संभाग कब बना?
(A) 1987
(B) 1982
(C) 1991
(D) 1977
Show Answer/Hide
68. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन होता
(A) आयुक्त नगर निगम
(B) पुलिस अधीक्षक
(C) जिला कलेक्टर
(D) सी.ई.ओ. (जिला परिषद)
Show Answer/Hide
69. राजस्थान विधान सभा में कितने पद अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित हैं?
(A) 24
(B) 33
(C) 28
(D) 22
Show Answer/Hide
25
70. राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जाता है –
(A) 30 मार्च
(B) 31 मार्च
(C) 03 मार्च
(D) 23 मार्च
Show Answer/Hide
71. किसके लिए इन्टरप्रेटर टांसलेटर की तरह प्रयोग में लाया जाता है?
(A) लो लेवल लैंग्वेज
(B) COBOL
(C) हाई लेवल लैंग्वेज
(D) C++
Show Answer/Hide
72. निम्न में से कौनसा मुख्य मैमोरी में प्रयोग में आता
(A) PRAM
(B) DRAM
(C) DDR
(D) SRAM
Show Answer/Hide
73. टेलीफोन रिले, लाइट बल्बस और बैटरीज़ का प्रयोग करते हुए विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कैल्क्यूलेटर किसने बनाया?
(A) क्लॉड शनॉन
(B) जॉर्ज स्टिविट्स
(C) हॉवर्ड एच. एलिकेन
(D) कोनाई जूस
Show Answer/Hide
74. IEEE – 1394 है –
(A) यू.एस.बी. पोर्ट
(B) सीरियल पोर्ट
(C) फायर वायर
(D) पैरेलल पोर्ट
Show Answer/Hide
75. एम.एस. पावर पॉइंट में स्लाइड शो को शुरुआत से चलाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली कुंजी है –
(A) F5
(B) F7
(C) Shift + F5
(D) F11
Show Answer/Hide
76. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?
(A) बार कोड एक विशेष स्याही के प्रयोग से छापे जाते हैं, जिसमें आयरन ऑक्साइड होता है।
(B) एक बार कोड रीडर लेज़र-बीम स्कैनिंग तकनीक का प्रयोग करता है।
(C) सामान, डाक-पैकेज, किताबें आदि पर हम अद्वितीय पहचान के लिए बार कोड का प्रयोग करते हैं।
(D) बार कोड खड़ी रेखाओं के संयोजन से डाटा को निरूपित करता है।
Show Answer/Hide
77. कम्प्यूटर की पीढ़ियों के संदर्भ में स्तम्भ – 1 तथा स्तम्भ – 2 पर विचार करें –
स्तम्भ -1 – स्तम्भ – 2
(1) ट्रांजिस्टर – (A) चौथी पीढ़ी
(2) वी.एल.एस.आई. – (B) पांचवी पीढ़ी
(3) मशीन लैंग्वेज – (C) दूसरी पीढ़ी
(4) परम – (D) पहली पीढ़ी
स्तम्भ – 1 तथा स्तम्भ – 2 का सुमेल है –
(A) 1-(B), 2-(D), 3-(A), 4-(C)
(B) 1-(C), 2-(D), 3-(B), 4-(A)
(C) 1-(C), 2-(A), 3-(D), 4-(B)
(D) 1-(D), 2-(B), 3-(C), 4-(A)
Show Answer/Hide
78. एम.एस. एक्रोल में निग्न क्रियाओं की क्रमित श्रृंखला पर विचार करें
(A) सेल रेंज A1 : E10 का चयन करें
(B) की-बोर्ड पर 100 दवाएं
(C) ‘Ctrl + Enter’ दवाएं
उक्त क्रियाओं के उपरान्त सही कथन का चुनाव करें –
(A) 100 केवल सेल A1 में प्रविष्ट हुआ।
(B) रेंज की सेलों में 100, 101, 102,…..150 प्रविष्ट हुआ।
(C) 100, सेल A1 तथा सेल E10 में प्रविष्ट हुआ।
(D) रेंज की प्रत्येक सेल में 100 प्रविष्ट हुआ।
Show Answer/Hide
79. निम्न में से कौन सी इन्टरनेट सेवा, आपके ऑफिस के कम्प्यूटर को घर से एक्सेस (अधिगम) करने के लिए उपयुक्त है?
(A) डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.
(B) एफ.टी.पी.
(C) टेलनेट
(D) आई.आर.सी.
Show Answer/Hide
80. एम.एस. वर्ड-2019 के संदर्भ में, निम्न कथनों पर विचार करें।
I : Ctrl + N दबाकर आप एक नया डॉक्यूमेंट बना सकते हैं।
II : टेम्पलेट वे फॉर्मेट देती हैं, जो एक डॉक्यूमेंट को उराका स्वरूप प्रदान करती है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/कौन से सत्य है/हैं?
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) तथा II दोनों
(D) न तो I और ना ही II
Show Answer/Hide