RSMSSB Stenographer Answer Key

RSMSSB Stenographer Pre Exam (Paper II) 21 March 2021 (Answer Key)

March 21, 2021

41. ‘प्रमाणीकरण’ शब्द का अर्थ द्योतक अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द किस विकल्प में है ?
(A) Corrigendum
(B) Validation
(C) Annuity
(D) Authentication

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. अंग्रेजी के ‘Grace’ के लिए हिन्दी के जिस शब्द का प्रयोग किया जाता है, उसका चयन कीजिए।
(A) शिकायत
(B) अनुग्रह
(C) सलाह
(D) विदाय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. ‘Convene’ के लिए हिन्दी पारिभाषिक शब्द
(A) संयोजन
(C) संक्षिप्त
(B) संरक्षण
(D) संगणक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. किस विकल्प में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द के सामने उसका सही हिंदी समकक्ष शब्द लिखा है ?
(A) Ex-officio = पूर्वपदाधिकारी
(B) Adhoc = तदर्थ
(C) Quorum = गणनासंख्या
(D) Disposal = उपयोग-त्याग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. मौलिक/आधारभूत शब्द का अर्थ द्योतक अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द किस विकल्प में है ?
(A) First sight
(B) Prima facie
(C) Fundamental
(D) Corrigendum

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. किस शब्द में वर्तनी संबंधी अशुद्धि है ?
(A) कैकेयी

(B) कवीद्र
(C) शाश्वत
(D) आधिपत्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शुद्ध शब्द है ?
(A) आर्शवाद
(B) दौर्बल्य
(C) प्रोढ़
(D) पुनरावलोकन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. सही वर्तनी शब्द है
(A) जीजीविषा
(B) जिजीविषा
(C) जिजिवीषा
(D) जिजिविषा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही नहीं है ?
(A) पूंजीपति
(B) मनिषि
(C) वाल्मीकि
(D) निझरिणी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. निम्न में से कौन सी वर्तनी सही है ?
(A) लालायित
(B) लालायीत
(C) लालयीत
(D) ललायित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. निम्न में से कौन सी वर्तनी सही नहीं है ?
(A) आजीविका
(B) बलिष्ठ
(C) स्वाभाविक
(D) अभिषाप

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही नहीं है
(A) तात्कालिक
(B) राजनीतिक
(C) इतिहासिक
(D) अनुयायी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है ?
(A) साहित्य
(B) अनूकुल
(C) प्रतीक्रिया
(D) अनुपस्थित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है ?
(A) भागिरथी
(B) प्रसंशा
(C) परिस्थिती
(D) प्रदर्शनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है ?
(A) शोणित
(B) शोणीत
(C) शोनित
(D) सोणित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है ?
(A) महत्वाकांछा
(B) व्योहार
(C) भस्मीभूत
(D) वास्प

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. वह गीत की दो-चार लड़ियाँ गाती है। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है ?
(A) वह
(B) गीत की
(C) दो-चार
(D) लड़ियाँ गाती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. शोक है कि आपने मेरे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है ?
(A) शोक है कि
(B) आपने मेरे
(C) पत्रों का कोई
(D) उत्तर नहीं दिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. एक कहानियों की पुस्तक ले आइयेगा। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है ?
(A) एक कहानियों
(B) की
(C) पुस्तक
(D) ले आइयेगा।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए:
(A) भारत में अनेक जाति हैं।
(B) भारत में अनेकों जाति हैं।
(C) भारत में अनेक जातियाँ हैं।
(D) भारत में अनेकों जातियाँ हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop