61. अनुज अपने बैंक से किसी एजेंसी को पैसे स्थानांतरित कर रहा है। बार-बार प्रयास के बावजूद बैंक का कनेक्शन जुड़ नहीं पा रहा है। वित्तीय लेनदेन के कारण, कुछ कुकीज़ सत्र को समाप्त करने में मदद करते हैं जहाँ समय-सीमा निश्चित होती है। ये कुकीज़ ______ कहलाते हैं।
(A) सेशन ( सत्र)
(B) प्रामाणीकरण
(C) ई-बैंकिंग
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(D) ई-कॉमर्स
Show Answer/Hide
62. एक नेटवर्क पर दो संस्थाओं के बीच निजी संचार का अनधिकृत वास्तविक समय अवरोधन या निगरानी को कहा जाता है
(A) ताक-झांक ( स्नूपिंग )
(B) फ़िशिंग
(C) वायरस
(D) चोरी छुपे सुनना ( इ अवेसडरोपिंग )
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
63. भारत का पहला वक्रीय बाँध कौन सा है ?
(A) भाखड़ा नांगल बाँध
(B) महाबली बाँध
(C) इदुकि बाँध
(D) हीराकुड बाँध
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
64. ठोस स्थिति मेमोरी स्टिक का प्रयोग हम दैनिक जीवन करते हैं। यह विभिन्न क्षमता वाले आकार में उपलब्ध रहती है । इस यंत्र को पहचानें ।
(A) कंपेक्ट ड्राइव
(B) पेन ड्राइव
(C) प्रिंटर
(D) कैश
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
65. कौन सी अभिव्यक्ति दिए कथन को परिभाषित करता है ?
Check whether the values of 3 variables age1, age2 and age3 are equal to each other.
जाँच करें कि 3 चरों age1, age2 तथा age3 का मान एक दूसरे के बराबर है।
(A) age1 == age2 and age2 age2 = = age3
(B) age1! = age2 ! = age3
(C) age1 = age2 and age2 = age3
(D) age1 = age2 = age3
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
66. ____ एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक वर्ग दूसरे वर्ग की विशेषताएँ डाटा क्षेत्र और विधि को ग्रहण करता है।
(A) संपुटन
(B) अनुवांशिक
(C) बहुरूपता
(D) वर्ग (क्लास)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
67. पेन ड्राइव एक बेहद लोकप्रिय यंत्र है जिसे ____ पोर्ट में प्रयोग किया जा सकता है।
(A) USB
(B) UBS
(C) SD
(D) SSD
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
68. मधु 5 किलोमीटर दक्षिण की ओर साईकल चलाती है और फिर अपने दाँयें मुड़कर 6 किलोमीटर जाती है, और फिर अपने दाँयें मुड़कर 5 किलोमीटर जाती है । वह फिर अपने दाँयें मुड़कर 7 किलोमीटर जाती है। अब वह अपने शुरूआती बिन्दु से कितनी दूर है ?
(A) 1 किलोमीटर
(B) 11 किलोमीटर
(C) 13 किलोमीटर
(D) 23 किलोमीटर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
69. भिन्नात्मक संख्या 0.1011 को दाशमिक संख्या में बदलें। सही उत्तर चुनें।
(A) 0.6875
(B) 0.6900
(C) 6900
(D) 6875
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
70. इनमें से कौन से गुणवत्ता संबंधित आंकडे हैं ?
(A) लिंग
(B) आंखों का रंग
(C) उम्र समूह
(D) घर का आकार
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
71. क्या हम पावरप्वांइट प्रजेंटेशन की mp4 फाइल बना सकते हैं ?
(A) हम केवल mp3 फाइल बना सकते हैं।
(B) हम केवल संजीवन ( एनिमेशन) बना सकते हैं ।
(C) हम mp4 फाइल बना सकते हैं ।
(D) हम केवल स्लाइड बना सकते हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
72. प्रेषक से ग्राही तक डाटा का स्थानांतरण इंटरनेट पर मोडम के द्वारा होता है जिसमें डाटा प्रथमतः से में प्रवर्तित होता हैं ।
(A) अनुरूप, डिजिटल
(B) डिजिटल, अनुरूप
(C) डिजिटल, डिजिटल
(D) अनुरूप, अनुरूप
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
73. संबंधित संक्रिया को ALU द्वारा अधिकृत किया जाता है जो अधिकतम ______ संभव निर्गत प्रदान करता है।
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 0
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
74. 20 मार्च 2023 को, किस विधायक को, राजस्थान विधान सभा द्वारा, सर्वोत्तम विधायक का पुरस्कार दिया गया ?
(A) अमीन खान
(B) अनीता भदेल
(C) कैलाश चन्द्र
(D) गणेश घोघरू
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
75. देव Excel शीट पर काम करता है। वह दिखाए गए। में एक सूत्र अंकित करता है
वह उसी सूत्र को शेष 9 (नौ) पंक्तियों के लिए क करता है। आउटपुट क्या होगा ?
(A) Excel प्रत्येक सूत्र के लिए अलग-अलग आउटपुट दिखाएगा।
(B) सूत्र गलत है।
(C) त्रुटि (Error) दिखेगी।
(D) Excel सभी पंक्तियों में प्रत्येक सूत्र के समान आउटपुट दिखाएगा।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
76. ओपरेटिंग सिस्टम, फाइल सिस्टम को किसके लिए अधिकृत करता है –
(A) डायरेक्टरी का निर्माण, अभिगमन को कायम रखना तथा फाइल को अनधिकृत अभिगमन से बचाना।
(B) फाइल के एक्सटेंशन को बदलना।
(C) फाइल का एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में स्थानांतरण ।
(D) फाइल के गुण के आधार पर पुनः क्रम में लगाना ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
77. एशियाई खेल-2023 में भारत ने कुल कितने पदक (मैडल ) प्राप्त किए ?
(A) 109
(B) 105
(C) 107
(D) 112
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
78. मई 2017 के दौरान, एक बेहद लोकप्रिय मालवेयर ने पूरे विश्व में लगभग 2 लाख कंप्यूटरों को संक्रमित किया । यह बिट क्वाइन क्रिप्टो करेंसी में भुगतान मांग रहा था । इसने प्रभावित व्यक्तियों को रुलाया। इसे कहा जाता है _____
(A) बेबी क्राई
(B) क्रिप्टो क्राई
(C) नोड क्राई
(D) वान्ना क्राई
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
79. A, B, C, D और E सभी एक गोलाकार मेज पर, केन्द्र की तरफ मुंह करके, आमने सामने बैठे हैं ।
D, A और E के बीच में बैठा है, C, B और E के बीच में घड़ी की सुई की दिशा में बैठा है। कौन B के निकटतम बायीं ओर बैठा है?
(A) D
(B) E
(C) A
(D) C
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
80. ____ एक थर्ड पार्टी का संपूर्ण सॉफ्टवेयर है जिसे होस्ट कम्प्यूटर में डाला जाता है तथा इसे ब्राउजर द्वारा उपयोग किया जाता है ताकि विभिन्न क्रियाकलापों को संपन्न किया जा सके।
(A) एड ऑन
(B) प्लग इन
(C) एक्सटेंशन
(D) फायरवॉल्
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide