81. निम्नलिखित पर्वतों की ऊँचाइयों का सही अवरोही क्रम चुनिए –
(A) खोह, अचलगढ़, सेर पीक, तारागढ़
(B) अचलगढ़, खोह, तारागढ़, सेर पीक
(C) तारागढ़, खोह, अचलगढ़, सेर पीक
(D) सेर पीक, अचलगढ़, खोह, तारागढ़
Show Answer/Hide
82. वन विभाग की प्रशासनिक रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार राजस्थान का कुल वन क्षेत्र है –
(A) 32,737 वर्ग कि.मी.
(B) 32,863 वर्ग कि.मी.
(C) 33,340 वर्ग कि.मी.
(D) 31,845 वर्ग कि.मी.
Show Answer/Hide
83. महाराणा सांगा ने किस युद्ध में बाबर की सेना को हराया?
(A) बयाना की लड़ाई
(B) घाघरा की लड़ाई
(C) पानीपत -I की लड़ाई
(D) खानवा की लड़ाई
Show Answer/Hide
84. कोलू गांव किस लोक देवता से संबंधित है?
(A) देवनारायण जी
(B) तल्लीनाथ जी
(C) रामदेव जी
(D) पाबूजी
Show Answer/Hide
85. राजस्थान राज्य में दूसरी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था –
(A) 1980 में
(B) 1992 में
(C) 1977 में
(D) 1967 में
Show Answer/Hide
86. दत्ताणी के यज्ञ के समय सिरोही का शासक था –
(A) महाराव सुरताण
(C) अमर सिंह राठौड़
(B) महाराव विजयसिंह
(D) राव करण सिंह
Show Answer/Hide
87. राजस्थान में गोपीचंद गुफा कहाँ स्थित है?
(A) माउंट अबू
(B) झालावाड़
(C) जयपुर
(D) टोंक
Show Answer/Hide
88. राजस्थान का पहला भालू अभ्यारण्य है –
(A) तालछापर
(B) बंध बरेठा
(C) सुंधा माता
(D) कनक सागर
Show Answer/Hide
89. 30 मार्च 1949 को बृहत् राजस्थान का उद्घाटन किसने किया?
(A) वी. पी. मेनन
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(C) एन. वी. गाडगिल
(D) जवाहर लाल नेहरू
Show Answer/Hide
90. चित्तौड़गढ़ दुर्ग के संस्थापक कौन थे?
(A) महाराजा रायसिंह
(B) जयंत चौहान
(C) चित्रांगद मोरी
(D) सवाई जयसिंह
Show Answer/Hide
91. निम्नलिखित में से राजस्थान के किन जिलों में उप आर्द्र जलवायु पायी जाती है?
(A) गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू
(B) उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़
(C) कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़
(D) जयपुर, अजमेर, अलवर, टोंक
Show Answer/Hide
92. मंजीरा, तानपुरा, चौतारा वाद्य यंत्रों का प्रयोग अधोलिखित किस नृत्य में किया जाता है?
(A) तेरहताली नृत्य
(B) वालर नृत्य
(C) गवरी नृत्य
(D) घूमर नृत्य
Show Answer/Hide
93. निम्नलिखित में से कौन सा किला मरुस्थलीय किले की श्रेणी में आता है?
(A) मेहरानगढ़
(B) गागरोन
(C) जूनागढ़
(D) नाहरगढ़
Show Answer/Hide
94. निम्न में से किसे ‘मारवाड़ का ताजमहल’ कहा जाता है?
(A) लालगढ़ महल
(B) जसवंत थड़ा
(C) जगमंदिर महल
(D) बड़ा बाग
Show Answer/Hide
95. निम्नलिखित में से कौन सा (पशुमल और रथान) सही सुमेलित नहीं है?.
(A) वीर तेजाजी पशुमेला – परवतसर
(B) मल्लिनाथ पशुमेला – तिलवाड़ा
(C) जसवंत पशुमेला – करौली
(D) गोमतीसागर पशुमेला – झालावाड़
Show Answer/Hide
96. दिसम्बर 1817 में अंग्रेजों के साथ संधि के समय कोटा के महाराव कौन थे?
(A) उम्मेदसिंह I
(B) रामसिंह II
(C) किशोर सिंह
(D) रामसिंह I
Show Answer/Hide
97. सुमेलित कीजिए –
(a) चरी नृत्य (1) कालबेलिया
(b) रणबाजा नृत्य (2) मेव
(c) शंकरिया नृत्य (3) गुर्जर
(d) चकरी नृत्य (4) कंजर
सही कूट चुनिए –
(A) (a)-(4), (b)-(2), (c)-(1), (d)-(3)
(B) (a)-(3), (b)-(2), (c)-(1), (d)-(4)
(C) (a)-(1), (b)-(2), (c)-(3), (d)-(4)
(D) (a)-(2), (b)-(3), (c)-(1), (d)-(4)
Show Answer/Hide
98. इंडोनी लोक गीत गाया जाता है –
(A) बेटे के जन्म के समय महिलाओं द्वारा
(B) विवाह समारोह के दौरान
(C) महिलाओं द्वारा कुएं से पानी लेने जाते समय
(D) पति की मृत्यु पर पत्नी द्वारा
Show Answer/Hide
99. मारवाड़ में ‘दामणी’ क्या था ?
(A) एक राजस्व कर
(B) एक प्रकार का आभूषण
(C) ओढ़नी का एक प्रकार
(D) एक सरकारी योजना
Show Answer/Hide
100. 1921 ई. में भवानी नाट्यशाला कहाँ स्थापित की गई थी?
(A) झालावाड़
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) अजमेर
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|