61. निम्नलिखित में से कौन सा (लोकदेवी – स्थान) सुमेलित नहीं हैं?
(A) शीतला माता – चाकसू
(B) आई माता – ओसिया
(C) शिला देवी – आमेर
(D) दधिमति माता – गोठ मंगलोद
Show Answer/Hide
62. राजस्थान में, राजस्थान पुलिस अकादमी’ कहाँ स्थित है?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) कोटा
Show Answer/Hide
63. कतरियासर प्रमुख गद्दी है –
(A) जसनाथी सम्प्रदाय की
(B) लालदासी सम्प्रदाय की
(C) दादू पंथ की
(D) विश्नोई सम्प्रदाय की
Show Answer/Hide
64. दधिमती माता का मेला निम्न में से किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(A) डूंगरपुर
(B) नागौर
(C) बारां
(D) सवाई माधोपुर
Show Answer/Hide
65. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा गलत है?
(A) मसूरिया साड़ी – कोटा
(B) नमदा – जोधपुर
(C) संगमरमर की नक्काशी – टोंक
(D) बादला – जयपुर
Show Answer/Hide
66. राजस्थान में बेरिलियम के प्रमुख उत्पादक जिले हैं –
(A) दौसा और सवाई माधोपुर
(B) बारां और करौली
(C) जयपुर और उदयपुर
(D) जोधपुर और नागौर
Show Answer/Hide
67. निम्नलिखित में से कौन सा कथन बेड़च नदी के संबंध में सही नहीं है?
(A) गम्भीरी और ओराई इसकी सहायक नदियाँ हैं।
(B) यह गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) के निकट बनास में मिलती है।
(C) यह गोगुन्दा पहाड़ियों से उद्गमित होती है।
(D) यह गंगा नदी बेसिन के अंतर्गत आती है।
Show Answer/Hide
68. राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में हुआ?
(A) सात
(B) छ:
(C) चार
(D) पाँच
Show Answer/Hide
69. जोधपुर में निम्न में से कौनसी छतरी स्थित नहीं है?
(A) 8 खंभों की छतरी
(B) मण्डोर की छतरी
(C) मामा भांजा की छतरी
(D) जसवंत थड़ा
Show Answer/Hide
70. काका जी की बावड़ी राजस्थान में कहाँ स्थित है?
(A) सीकर
(B) दौसा
(C) बूंदी
(D) उदयपुर
Show Answer/Hide
71. सात अग्नि वेदिकाओं की पंक्ति प्राप्त हुई है –
(A) गणेश्वर से
(B) कालीबंगा से
(C) बैराठ से
(D) आहड़ से
Show Answer/Hide
72. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं के अनुपात के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है/हैं?
(i) सभी जिलों में सामान्य लिंगानुपात 1000 से कम रहा।
(ii) राजस्थान में सामान्य लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत से कम था।
(iii) सभी जिलों में (धौलपुर को छोड़कर) के शहरी क्षेत्रों में सामान्य लिंग अनुपात 1000 से कम रहा।
(iv) सभी जिलों में (पाली को छोड़कर) के ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य लिंग अनुपात 1000 से कम रहा।
कूट
(A) i, ii, iv
(C) i, ii, iii,
(B) i, ii, iii, iv
(D) i, iii, iv
Show Answer/Hide
73. निम्नलिखित में से कौनसा गुग्ग (कृषक आंदोलन – नेता) सुमेलित नहीं है?
(A) बूंदी-नयनूराग शर्मा
(B) बेगूं-मधाराम वैद्य
(C) मेव-यासीन खाँ
(D) बिजोलिया-विजय सिंह पथिक
Show Answer/Hide
74. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान निम्नलिखित में से कौनसी महिला जेल नहीं गई?
(A) अंजना देवी
(B) रत्ना शास्त्री
(C) नारायणी देवी
(D) काली बाई
Show Answer/Hide
75. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए –
(i) विराटनगर जिसे पहले बैराठ के नाम से जाना जात था, जोधपुर का एक शहर है।
(ii) बैराठ, मौर्य साम्राज्य का हिस्सा था।
सही कूट चुनिए –
(A) केवल (i) सही है
(B) केवल (ii) सही है
(C) न तो (i) ना ही (ii) सही है
(D) दोनों कथन सही हैं
Show Answer/Hide
76. नाथूराम पोद्दार की हवेली, शेखावाटी में कहाँ स्थित हैं।
(A) महनसर
(B) नवलगढ़
(C) मण्डावा
(D) बिसाऊ
Show Answer/Hide
77. सूफी संत मिट्ठे शाह की दरगाह निम्न में से किस दुर्ग में स्थित है?
(A) कुंभलगढ़
(B) गागरोन
(C) नाहरगढ़
(D) चित्तौड़गढ़
Show Answer/Hide
78. “विजय स्तम्भ’ के बारे में अधोलिखित कथनों के पढ़िए –
(i) यह नौ मंजिला स्तम्भ है।
(ii) मण्डन इसका मुख्य वास्तुकार था।
सही कूट चुनिए –
(A) केवल (i) सही है
(B) केवल (ii) सही है
(C) न तो (i) ना ही (ii) सही है
(D) दोनों कथन सही हैं
Show Answer/Hide
79. 1857 की क्रांति में, अंग्रेज एवं जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को किसने पराजित किया था?
(A) ठाकुर कुशाल सिंह ने
(B) तात्या टोपे ने
(C) रावत केसरी सिंह ने
(D) जयदयाल ने
Show Answer/Hide
80. “कच्छी घोड़ी” नृत्य के संदर्भ में कौनसा/कौन-से कथन सत्य है?
1. यह एक महिला प्रधान नृत्य है।
2. यह राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र से आरम्भ हुआ।
3. विशेषतः विवाह के अवसर पर किया जाता है।
4. यह नृत्य शाहजहाँ के शासनकाल में शुरू हुआ था।
सही कूट चुनिए –
(A) 3 और 4
(B) 2 और 3
(C) 1 और 4
(D) 1 और 2
Show Answer/Hide
