Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

RSMSSB CET Exam Paper 11 Feb 2023 (First Shift) (Answer Key)

February 11, 2023

101. प्रथम दो समस्या आकृतियों के बीच एक निश्चित सम्बन्ध है । इसी सम्बन्ध के आधार पर उत्तर आकृतियों में से उपयुक्त का चयन कीजिए जो प्रश्नचिह्न के स्थान पर आ सके।
Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. ‘हमशक्ल’ में उपसर्ग है
(A) उर्दू उपसर्ग
(B) हिन्दी उपसर्ग
(C) अंग्रेजी उपसर्ग
(D) संस्कृत उपसर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

103. प्रशासनिक शब्दावली में ‘Reference’ का हिन्दी रूप है
(A) परिवीक्षा
(B) प्रतिभूति
(C) संदर्भ
(D) पंजीयन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. एक टेबल में अगले सैल पर जाने के लिये ______ कुंजी का प्रयोग होता है।
(A) इन्सर्ट
(B) एंटर
(C) टैब
(D) ऐंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. 23 संख्याओं का औसत 21 है। यदि प्रत्येक संख्या को 2 से गुणा किया जाए तो नया औसत क्या होगा ?
(A) 46
(B) 21
(C) 23
(D) 42

Show Answer/Hide

Answer – (D)

106. माउन्ट एवरेस्ट एवं माउन्ट मकालू पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला, जिनका 4 अक्टूबर, 2022 को हिमस्खलन में देहान्त हो गया, कौन थी ?
(A) शिवांगी पाठक
(B) सविता कंसवाल
(C) संतोष यादव
(D) अंशु जामसेम्पा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. y-अक्ष पर कौन-सा बिन्दु, बिन्दुओं ( 7, 6) तथा (-3, 4) से समदूरस्थ है ? है ,
(A) (0, 15)
(B) (0, 10)
(C) (0, 5)
(D) (0, −15)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. चम्बल नदी निम्नलिखित किस राज्य-समूह से होकर प्रवाहित होती है ?
(A) मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली
(C) मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. एक घड़ी को ₹1440 में बेचने पर 10% की हानि होती है। उसे कितने रुपये में बेचा जावे कि 15% का लाभ हो ?
(A) ₹1860
(B) 1800
(C) ₹1840
(D) ₹1850

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. Choose the correct synonym of the following word:
dread

(A) scarce
(B) fear
(C) sorrowful
(D) angry

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. राजस्थान में फुटवीयर डिजाइन एण्ड डेवलपमेन्ट इन्स्टिट्यूट कहाँ पर स्थापित किया गया है ?
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) बूंदी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. एमएस-एक्सल के इंसर्ट टेब में ___ ग्रुप्स होते हैं।
(A) 3
(B) 6
(C) 5
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (D)

113. बेन्जीन का नाइट्रेशन है –
(A) मुक्त मूलक प्रतिस्थापन
(B) इलेक्ट्रोफिलिक प्रतिस्थापन
(C) न्यूक्लियोफिलिक प्रतिस्थापन
(D) इलेक्ट्रोफिलिक योगात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. ₹4800 की राशि पर 5% वार्षिक साधारण व्याज की दर से 2 ½ वर्षों में ब्याज की राशि होगी
(A) ₹700
(B) ₹400
(C) ₹500
(D) ₹600

Show Answer/Hide

Answer – (D)

115. किस किले के बारे में हसन निजामी ने लिखा “यह ऐसा किला है जिसका दरवाजा कोई आक्रमणकारी नहीं खोल सका” ?
(A) सिवाणा का किला
(B) जैसलमेर का किला
(C) जालोर का किला
(D) शेरगढ़ का किला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।
Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

(A) 88
(B) 51
(C) 65
(D) 72

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?
(A) हरियाणा
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. Fill in the blank with the correct option.
They ____ looking after orphans since 1980.
(A) had
(B) have been
(C) were
(D) are

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. एलिफैन्टिएसिस रोग होता है
(A) वुकेरेरिया बैन्क्रोफ्टी से
(B) क्यूलेक्स मच्छर से
(C) ऐनोफ़ेलीज़ मच्छर से
(D) प्लाजमोडियम से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. राजस्थान पंचायत अधिनियम किस वर्ष में लागू किया गया था ?
(A) 1956
(B) 1954
(C) 1955
(D) 1953

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop