RSMSSB CET Exam Paper 2023 (Answer Key)

RSMSSB CET Exam Paper 07 Jan 2023 (Second Shift) (Answer Key)

101. प्रिन्टर की प्रिन्ट गुणवत्ता को ________ में तथा प्रिन्ट गति को में नापा जाता है।
(A) क्रोमेटिक नंबर (CN), रोटेशंस पर मिनट (RPM)
(B) पेजिस पर मिनट (PPM), डॉट्स पर इंच (DPI)
(C) डॉट्स पर इंच (DPI), पेजिस पर मिनट (PPM)
(D) डॉट्स पर इंच (DPI), रोटेशंस पर मिनट (RPM)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. सूचना संचार के सभी पहलुओं को नियंत्रित करने के लिये नियमों का समूह कहलाता है।
(A) सर्वर
(B) OSI मॉडल
(C) इन्टरनेट
(D) प्रोटोकॉल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. एम. एस. वर्ड के साथ कार्य करते समय कौनसा विकल्प फाइल मेन्यू में उपलब्ध नहीं होता है?
(A) हैडर एंड फुटर
(B) सेव
(C) प्रिन्ट प्रिव्यू
(D) सेव एज़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. एक कम्प्यूटर स्प्रेडशीट में क्या सही है यदि वर्तमान या सक्रिय सेल B4 है और आपने एंटर की दबाई है?
(A) आप सेल B3 में होंगे
(B) आप सेल B5 में होंगे
(C) आप सेल B6 में होंगे
(D) आप सेल A1 में होंगे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. एक फाइल सिस्टम में, _______ वर्तमान निर्देशिका से पथ को परिभाषित करता है।
(A) रूट डायरेक्ट्री
(B) वर्चुअल पाथ नेम
(C) रिलेटिव पाथ नेम
(D) एब्सोल्यूट पाथ नेम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

106. बिच्छु डंक में कौनसा अम्ल पाया जाता है ?
(A) मैथेनोइक अम्ल
(B) लैक्टिक अम्ल
(C) टार्टरिक अम्ल
(D) औक्सालिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. ओज़ोन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) ओज़ोन का निम्न स्तर (मात्रा) (या क्षोभमण्डलीय ओज़ोन) वायुमण्लीय प्रदूषक हैं।
(B) ओज़ोन एक त्रिपरमाण्विक रेखीय है ।
(C) ओज़ोन से ऑक्सीजन का निर्माण एक ऊष्माशोषी प्रक्रिया है।
(D) ओज़ोन में दो द्विबन्ध होते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. निम्नलिखित अभिक्रिया में बनने वाले लवण की पहचान कीजिए-
NH4OH(aq) + H2SO4(aq) → _____ + 2H2O(I)
(A) (NH4)3SO4
(B) NH4NO3
(D) (NH4)2SO4
(C) (NH4)2S

Show Answer/Hide

Answer – (C)

109. युद्ध के लिए तैयार पाँचवीं पीढ़ी का एकमात्र लड़ाकू है –
(A) चेंगडू J-20
(B) सुखोई PAK FA
(C) लॉकहीड मार्टिन अमेरिकन F-35 लाइटनिंग II
(D) लॉकहीड मार्टिन F-22 रैप्टर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110. 100 °C और प्राकृतिक दबाव (1.013 x 105 Nm-2 ) पर 0.1 ग्राम पानी के नमूने को 100°C पर भाप में बदलने के लिए 54 कैलोरी ऊष्मा ऊर्जा की आवश्यकता होती है। यदि उत्पादित भाप का आयतन 167.1 cc है, तो नमूने की आंतरिक ऊर्जा में परिवर्तन है –
(A) 42.2 जूल
(B) 84.5 जूल
(C) 104.3 जूल
(D) 208.7 जूल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

111. ईथाइलीन ग्लाइकॉल का प्रयोग किया जाता है –
(A) डिटरजेन्ट निर्माण में
(B) ट्यूबलेस टायरों के पंचर बनाने में
(C) प्रतिहिम (एन्टीफ्रीज़) के रूप में
(D) खाद्य परिरक्षकों के रूप में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. सूची I का सूची II से मिलान कीजिए व दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:-

सूची – I सूची – II
(1) प्राकृतिक बहुलक (a) बेकेलाइट
(2) तापदृढ़ बहुलक
(b) अमीनो अम्लों का बहुलक
(3) प्रोटीन (c) पी.वी.सी.
(4) तापसुघट्य बहुलक (d) स्टार्च एवं सेल्युलोज़

कूट –
(A) 1-d, 2-a, 3-b, 4-c
(B) 1-d, 2-b, 3-a, 4-c
(C) 1-a, 2-b, 3-c, 4-d
(D) 1-d, 2-b, 3-c, 4-a

Show Answer/Hide

Answer – (A)

113. पानी की स्थाई कठोरता को दूर करने के लिए किस लवण का उपयोग किया जाता है?
(A) CaOCl2
(B) NaHCO3
(C) NaCO3.10H2O
(D) CaSO4.2H2O

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114. इम्यूनोसप्रेसेंट _______, प्रतिरोपित अंगों को प्राप्तकर्ताओं में अस्वीकृत होने से रोकते हैं ।
(A) कैल्सीटोनिन
(B) थ्रोम्बिन
(C) साइक्लोस्पोरिन
(D) एस्पिरिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. जेनेटिक इंजीनियरिंग में प्रयुक्त होने वाला सामान्य जीवाणु है –
(A) राइजोबियम
(B) ई. कोलाई
(C) स्पाइरिलम
(D) डिप्लोकोकस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. सरल ब्याज पर एक राशि 4 वर्ष में 1120 ₹ और 5 वर्ष में 1200 ₹ हो जाती है। मूलधन बराबर है
(A) 750 ₹
(B) 800 ₹
(C) 850 ₹
(D) 900 ₹

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. निम्न चित्रों में से कौन सा चित्र क्रिकेट खिलाड़ियों, टेनिस प्रशंसकों और विद्यार्थियों के बीच संबंधों को सही प्रकार से प्रदर्शित करता है?
RSMSSB CET Exam Paper 2023 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

118. किसी कूट भाषा में यदि ‘GOD’ शब्द का कूट 78 तथा ‘GREAT’ शब्द का कूट 255 है, तो शब्द ‘GIFT ‘ का कूट उस भाषा में होगा –
(A) 212
(B) 194
(C) 168
(D) 182

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. कथन – एक अच्छा झगड़ालू बनने के लिए एक आदमी को बुद्धिमान होना चाहिए। अच्छे झगड़ालू बातूनी और उबाऊ होते हैं।
निष्कर्ष –
I. सभी बुद्धिमान व्यक्ति उबाऊ होते हैं ।
II. सभी बुद्धिमान व्यक्ति अच्छे झगड़ालू होते हैं।
(A) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(C) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(D) न तो I और ना ही II अनुसरण करता है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. अनीता, भावेश की पत्नी व चंचल, अनीता की बहन है दिनेश चंचल का पिता है, जबकि रमेश, दिनेश का पुत्र है। रमेश का भावेश से क्या संबंध है?
(A) भाई
(B) साला
(C) चाचा
(D) ससुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!