61. बेंगती गाँव (फलौदी) में किस लोक देवता का मुख्य मन्दिर स्थित है?
(A) मल्लीनाथजी
(B) तल्लीनाथजी
(C) हड़बूजी
(D) पाबूजी
Show Answer/Hide
62. मानसून 2021 के दौरान, निम्न में से किस जिले में असामान्य ( सामान्य से 60% ज्यादा ) वर्षा हुई?
(A) बांसवाड़ा
(B) सीकर
(C) बाड़मेर
(D) चूरू
Show Answer/Hide
63. मध्यप्रदेश के बालाघाट, छिंदवाड़ा और झाबुआ जिले निम्नलिखित में से किस खनिज के उत्पादन हेतु जाने जाते हैं?
(A) बॉक्साइट
(B) मैंगनीज
(C) ताँबा
(D) अभ्रक
Show Answer/Hide
64. कालागुमान और तीखी क्षेत्र ______ उत्पादन हेतु जाने जाते हैं।
(A) पन्ना के
(B) गार्नेट के
(C) कैल्साइट के
(D) घीया पत्थर के
Show Answer/Hide
65. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, जालौर, सीकर, नागौर और झुन्झुनू, निम्नलिखित में से किस जलवायु प्रदेश में शामिल हैं?
(A) Bwkw
(B) Bwhw
(C) Bshw
(D) Bskw
Show Answer/Hide
66. ‘अटल सेवा केन्द्र’ को नया नाम क्या दिया गया है?
(A) ग्राम सुविधा केन्द्र
(B) राजीव गांधी सेवा केन्द्र
(C) ग्राम विकास केन्द्र
(D) जन सुविधा केन्द्र
Show Answer/Hide
67. सूची-1 का सूची-2 से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प चुनिए-
. सूची-1 – सूची-2
(a) गोविन्द (i) देवमूर्ति प्रकरण
(b) नाथा (ii) द्वार दीपिका
(c) मण्डन (ii) वास्तुमंजरी
(d) कुम्भा (iv) संगीतराज
कूट
(A) (a)-iv, (b)-ii, (c)-iii, (d)-i,
(B) (a)-iii, (b)-ii, (c)-iv, (d)-i
(C) (a) ii (b)-iii, (c)-i, (d)-iv.
(D) (a)-iii, (b)-ii, (c)-i, (d)-iv.
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित में से कौनसा (सिंचाई परियोजना जिला ) सुमेलित नहीं है?
(A) गुढा – बूंदी
(B) ओराई – चित्तौड़गढ़
(C) मानसी वाकल – डूंगरपुर
(D) पांचणा – करौली
Show Answer/Hide
69. कैलाश श्रृंखला हिस्सा है।
(A) ट्रान्स – हिमालय का
(B) महान हिमालय का
(C) लघु हिमालय का
(D) शिवालिक का
Show Answer/Hide
70. राष्ट्रीय आय लेखा का वर्तमान आधार वर्ष
(A) सी.एस.ओ. ने 2005-06 से बदलकर 2011-12 कर दिया है
(B) सी.एस.ओ. ने 2004-05 से बदलकर 2011-12 कर दिया है।
(C) आर.बी.आई. ने 2004-05 से बदलकर 2011-12 कर दिया है।
(D) आर.बी.आई. ने 1999-2000 से बदलकर 2004- 05 कर दिया है
Show Answer/Hide
71. ‘दोहद येलो किस फसल की उन्नत किस्म है?
(A) मूँगफली
(B) गेहूँ
(C) गन्ना
(D) चना
Show Answer/Hide
72. गेहूँ एवं दलहन पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एन. एफ.एस.एम.) राजस्थान में किस वर्ष प्रारम्भ किया गया?
(A) 2006 – 07 में
(B) 2009 – 10 में
(C) 2008 – 09 में
(D) 2007 – 08 में
Show Answer/Hide
73. वर्ष 2022-23 के लिए निम्नलिखित में से कौनसे देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यू.एन.एस.सी.) में अस्थायी सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया है?
(A) गैबॉन
(B) भारत
(C) इथियोपिया
(D) पाकिस्तान
Show Answer/Hide
74. चित्तौड़गढ़ दुर्ग के प्रथम द्वार पाउन पोल के पास बने चबूतरे पर निम्न में से किसका स्मारक बना हुआ है?
(A) पत्ता सिसोदिया
(B) कल्ला राठौड़
(C) जयमल राठौड़
(D) रावत बाघ सिंह
Show Answer/Hide
75. किस वर्ष अवध का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय हुआ?
(A) 1766
(B) 1856
(C) 1852
(D) 1899
Show Answer/Hide
76. खेड़ा किसान आंदोलन किन नेताओं के नेतृत्व में हुआ था?
(A) गांधीजी और विजय सिंह पथिक
(B) गांधीजी और वल्लभ भाई पटेल
(C) सीताराम दास और विजय सिंह पथिक
(D) वल्लभ भाई पटेल और वासुदेव बलवंत फड़के
Show Answer/Hide
77. राजस्थान के छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) डॉ. ज्योति किरण
(B) मानिक चन्द सुराणा
(C) के. के. गोयल
(D) प्रद्युम्न सिंह
Show Answer/Hide
78. राजस्थान के सकल राज्य मूल्य वर्धन में आधार (2011 – 12) कीमतों पर वर्ष 2021 – 22 में (अग्रिम अनुमान) कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र का _______ योगदान है।
(A) 26.14%
(B) 26.34%
(C) 28.85%
(D) 30.45%
Show Answer/Hide
79. राजस्थान विधानसभा का सदस्य रहे बिना, कोई व्यक्ति कितने महीने तक राजस्थान में मंत्री पद पर रह सकता है?
(A) छः महीने
(B) तीन महीने
(C) चार महीने
(D) बारह महीने
Show Answer/Hide
80. निम्नलिखित नदियों में से कौन अध्यारोपित नदी का उदाहरण है?
(A) बनास
(B) माही
(C) घग्गर
(D) जाखम
Show Answer/Hide