RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित RSMSSB CET (Common Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन 07 जनवरी, 2023 को प्रथम पाली (First Shift) में किया गया। RSMSSB CET (Common Eligibility Test) के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।
RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam held on 07 January, 2023 First Shift. RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam 2022 Paper with answer key available here.
Exam | CET (Common Eligibility Test) |
Organized by | RSMSSB |
Exam Date | 07 January, 2023 (First Shift) |
Number of Questions | 150 |
RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam
07 Jan 2023 (First Shift)
(Answer Key)
1. भारत के किस राज्य में कुल क्षेत्रफल में वनों का क्षेत्रफल प्रतिशत सर्वाधिक है?
(A) त्रिपुरा
(B) नागालैण्ड
(C) मिज़ोरम
(D) अरुणाचल प्रदेश
Show Answer/Hide
2. ‘पाक स्ट्रेट’ अवस्थित है
(A) भारत और इण्डोनेशिया के मध्य
(B) भारत और मालदीव के मध्य
(C) भारत और श्रीलंका के मध्य
(D) भारत और म्यानमार के मध्य
Show Answer/Hide
3. राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों में ‘इन्सेप्टीसोल्स मृदा’ पायी जाती है?
(A) जयपुर, दौसा और अलवर
(B) कोटा, बूंदी और बारां
(C) जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर
(D) पाली, भीलवाडा और सिरोही
Show Answer/Hide
4. शेरगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है?
(A) सवाई माधोपुर
(B) बारां
(C) बूंदी
(D) करौली
Show Answer/Hide
5. ‘ईसरदा बाँध परियोजना’ किन जिलों में निर्मित किया गया है?
(A) कोटा और बारां
(B) झालावाड और बारां
(C) टोंक और सवाई माधोपुर
(D) डूंगरपुर और बांसवाड़ा
Show Answer/Hide
6. निम्नलिखित में से कौनसा (राजनीतिक कार्यकर्ता संबंधित देशी राज्य) सुमेलित नहीं है?
(A) हरिमोहन माथुर – करौली
(B) गोपीलाल यादव – भरतपुर
(C) मथुरा दास माथुर – मारवाड़
(D) कृष्णदत्त पालीवाल – धौलपुर
Show Answer/Hide
7. निम्नांकित में से कौनसा (स्थलाकृति – अवस्थिति) सही सुमेलित नहीं है?
(A) भाकर – पूर्वी सिरोही
(B) उड़िया पठार – मा. आबू
(C) लसाड़िया पठार – राजसमन्द
(D) भोराट पठार – कुम्भलगढ़ से गोगुन्दा के मध्य
Show Answer/Hide
8. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में लिंगानुपात –
(A) राष्ट्रीय औसत से 6 बिन्दू कम है ।
(B) राष्ट्रीय औसत से 11 बिन्दू कम है ।
(C) राष्ट्रीय औसत से 6 बिन्दू अधिक है ।
(D) राष्ट्रीय औसत से 15 बिन्दू कम है ।
Show Answer/Hide
9. राजस्थान राज्य पर्यावरण नीति किस वर्ष में घोषित की गई?
(A) 2008
(B) 2010
(C) 2013
(D) 2018
Show Answer/Hide
10. अडानी हाइब्रिड एनर्जी की सहायक कंपनी ने किस स्थान पर भारत का पहला पवन-सौर हाइब्रिड पावर प्लांट स्थापित किया?
(A) दिल्ली
(B) रायपुर
(D) जैसलमेर
(C) हैदराबाद
Show Answer/Hide
11. कौनसा (खनिज — खनन क्षेत्र) सही सुमेलित नहीं है?
(A) मैंगनीज़ – काला-खूंटा
(B) तामड़ा कालागुमान
(C) लौह अयस्क मोरीजा – डाबला
(D) रॉक फॉस्फेट – झामर-कोटड़ा
Show Answer/Hide
12. 1857 की क्रांति के दौरान जयपुर के पॉलिटिकल ऐजेण्ट कौन थे ?
(A) मेजर बर्टन
(B) विलियम ईडन
(C) मॉक मैसन
(D) मेजर मॉरीसन
Show Answer/Hide
13. अधोलिखित कथनों को सावधानीपूर्वक पढ़िए —
(i) 19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में, मेवाड़ में देश हितेषिणी सभा की स्थापना की गयी ।
(ii) सभा का मुख्य उद्देश्य समाज सुधार था ।
सही कूट चुनिए –
(A) केवल कथन (i) सत्य है
(B) दोनों कथन सत्य हैं
(C) केवल कंथन (ii) सत्य है
(D) न तो (i) ना ही (ii) सत्य है
Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित ठिकानों में से किसने ‘चँवरी कर’ लगाया?
(A) कुचामन
(B) डीडवाना
(C) भैंसरोडगढ
(D) बिजौलिया
Show Answer/Hide
15. लोद्रवा प्रसिद्ध है
(A) जैनियों के लिए
(B) गुर्जरों के लिए
(C) सिक्खों के लिए
(D) जाटों के लिए
Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित में से कौन सा (सिंचाई परियोजना जिला ) सुमेलित नहीं है ?
(A) परवन लिफ्ट – जयपुर
(B) सावन-भादो – कोटा
(C) सोम – कमला – अम्बा – डूंगरपुर
(D) सोम कागदर – उदयपुर
Show Answer/Hide
17. हाल ही में (9 अप्रैल, 2022 को) राजस्थान के निम्नलिखित में से किस लोक संगीत कलाकार को ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया?
(A) गाजी खान बरना
(B) मामे खान
(C) खेता खान
(D) दापू खान
Show Answer/Hide
18. ‘महणसर’ प्रसिद्ध है –
(A) सोने की चित्रकारी के लिए
(B) मुगलकालीन चित्रों की अधिकता के लिए
(C) 360 खिड़कियों की हवेली के लिए
(D) सती माता मन्दिर के लिए
Show Answer/Hide
19. ‘बातां री फुलवारी’ कितने खण्डों में विभक्त है?
(A) 8
(C) 10
(B) 16
(D) 14
Show Answer/Hide
20. 15वें वित्तीय आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) डॉ. अशोक लाहिड़ी
(B) निर्मला सीतारमण
(C) अजय नारायण
(D) एन. के. सिंह
Show Answer/Hide