RRB NTPC Stage 1 Exam Paper -

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 31 March 2016 (2nd Shift)

21. एक Gigabyte=? (दशमलव मान में )
(a) 1000 bytes
(b) 10002 bytes
(c) 10003 bytes
(d) 10004 bytes

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. कार B की गति कार A की गति से आधी है। यदि कार A 1 ½ घंटे में 120 किलोमीटर की दूरी तय करती है, तो कार B की गति कितनी है?
(a) 40 कि.मी./घंटा
(b) 60 कि.मी./घंटा
(c) 30 कि.मी./घंटा
(d) 50 कि.मी./घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. एक वृत्त का क्षेत्रफल 616 वर्ग मी.। इसका व्यास ज्ञात कीजिए। (ℼ =22/77)
(a) 7 मी.
(b) 14 मी.
(c) 28 मी.
(d) 56 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. नई एम. एस. एक्सेल वर्कशीट में स्तंभों की अधिकतम संख्या होती है।
(a) 28
(b) 210
(c) 212
(d) 29

Show Answer/Hide

Answer – * (256)

25. बिंदु (4,-2) किस चतुर्थाश (quadrant) में स्थित होगें?
(a) I
(b) II
(c) III
(d) IV

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. 97 x 97 = ?
(a) 9391
(b) 9409
(c) 9049
(d) 9309

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. निम्नांकित में से कौन सी संख्या 1184 में से घटायी जानी चाहिए ताकि प्राप्त संख्या 21 से पूरी तरह विभाजित हो सके?
(a) 15
(b) 12
(c) 8
(d) 7

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. सूर्य की रोशनी में हरे रंग का दिखाई देने वाला एक कपड़ा लाल रोशनी में देखे जाने पर काले रंग का दिखाई देना क्यों शुरू होता है ?
(a) कपड़ा लाल रंग की तरंग आयाम को पूर्णतया अवशोषित कर लेता है।
(b) यह अपवर्तन की वजह से होता है।
(c) यह प्रकाश से प्रकीर्णन का प्रभाव है।
(d) यह लंबन (पैरालक्स) त्रुटि की वजह से होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. जब कोई व्यक्ति केवल नजदीक होनेवाली वस्तुओ का ही देख पाएँ, तो इस स्थिति को _____ कहा जाता है।
(a) दूर दृष्टि दोष (Hypermetropia)
(b) दृष्टिवेषम्य दोष (Astigmatism)
(c) निकट दृष्टि दोष (Mypia)
(d) दृष्टिपटल विकृति (Retinopathy)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. केन्द्र सरकार बाढ़ग्रस्त A, B और C तीन राज्यों को एक निश्चित राशि 2 : 3 : 4 अनुपात में देती है। यदि C को A से 400 करोड़ रूपये अधिक मिलें तो B का भाग क्या है।
(a) 400 करोड़ रूपये
(b) 200 करोड़ रूपये
(c) 600 करोड़ रूपये
(d) 300 करोड़ रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. एक गांव में स्कुल W, नर्सरी से कक्षा 4 तक ही शिक्षा प्रदान करता है। उसी गांव में, स्कुल B और स्कुल K कक्षा 5 से 10 वीं तक शिक्षा प्रदान करते है। स्कुल F जो नजदीकी एक शहर में है उच्चतर माध्यमिक शिक्षा यानि केवल 11वीं और 12वीं कक्षा तक शिक्षा प्रदान करता है। गांव में केवल तीन स्कूल है। गांव में माता-पिता ने स्थानीय पंचायत से अधिक स्कूलों के लिए अनुरोध किया है।
दिए गए कथनों में कौन सा निष्कर्ष सामने आता है।
(a) गांव में स्कूल कम है क्योंकि माता-पिता अपने बच्चो को पढ़ाना नहीं चाहते है।
(b) शिक्षकों की कमी से कारण गांव के सकूल शहर के स्कूलों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाते है।
(c) उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के लिए गांव के बच्चों को नजदीकी एक शहर की यात्रा करनी पड़ती है।
(d) यदि स्कुल F भी प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना शुरू करता है, तो माता पिता शहर में अपने बच्चों को भेजेंगे।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. दी गई जोड़ी के समान रूप में एक अलग संबंध दर्शाने वाला विकल्प चुनें Crude: raw
(a) Isolation : Separation
(b) Distinguished : August
(c) Assert : Hide
(d) Stop : Conclude

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. यदि ‘-‘ और ‘+’ गणितीय प्रचालकों को आपस में बदल दिया जाय तो 16 x 4 + 15 – 11 x 33 ÷ 98 का मान कितना होगा?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. यदि SELFIE = LXEYBX है तो PHYSICS =
(a) IARLBVL
(b) IARLBJL
(c) IARBLIL
(d) IARBLVL

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. AB रक्त वर्ग वाला व्यक्तिः
(a) A, B और 0 रक्त वर्ग वाले लोगों को रक्त दान कर सकता है।
(b) सार्वभौमिक रक्त दाता कहा जाता है।
(c) किसी भी वर्ग से रक्त ले सकता है।
(d) न तो एक सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता है और न ही एक सार्वभौमिक दाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. 9, 5, 8, 9, 7, 8, 9, 8 की माध्यिका (median), बहुलक (mode) और माध्य (mean) ज्ञात कीजिए।
(a) 9, 9, 9
(b) 9, 8, 9
(c) 8, 9, 8
(d) 8, 9, 9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) मेस्ट्रो
(b) वीजा
(c) मास्टर
(d) क्रेडिट कार्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. क्रिकेटर विराट कोहली को वर्ष _____ में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
(a) 2011
(b) 2012
(c) 2013
(d) 2014

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. भारत में निम्नलिख्राित में से कौन से अधिकारी का चुनाव अनुपातिक प्रतिनिधत्व के आधार पर किया जाता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) राज्यपाल
(d) लोकसभा अध्यक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. एक्सोबायोलॉजी (Exobiology) किससे संबधित है?
(a) बाहय अंतरिक्ष में जीवन।
(b) पशुओं का जीवन।
(c) पौधों का जीवन
(d) पृथ्वी का मानव जीवन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!