RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 06 April 2016 (1st Shift)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 06 April 2016 (1st Shift)

June 22, 2019

61. आदमियों की एक निश्चित संख्या एक काम को 20 दिनों में करने के लिए सहमत हो जाती है। 5 आदमी काम पर नहीं आते हैं। बाकियों ने काम को 40 दिनों में समाप्त कर दिया। आदमी जो मूलतः काम करने के लिए सहमत हुए थे, उनकी संख्या का पता लगाएं।
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 15

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. दिल्ली में संसद भवन का निर्माण किस अवधि के दौरान किया गया था?
(a) 1895-1900
(b) 1901-1909
(c) 1921-1927
(d) 1931-1935

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. प्रधानमंत्री ______ के पदेन अध्यक्ष है?
(a) सीएलआरआई (CLRI)
(b) सीएसआईआर (CSIR)
(c) इसरो (ISRO)
(d) डीआरडीओ (DRDO)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश : निम्नांकित सारणी पांच राज्यों में जून से सितंबर तक होने वाली वर्षा (मिमी में) को दर्शाती है।
RRB NTPC Solved Papers
इस जानकारी पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।

64. किस राज्य में जून से सितंबर तक वर्षा में एक क्रमिक वृद्धि देखी गई?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) गोवा
(d) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. वर्ष के किस महीने में सबसे कम वर्षा हुई?
(a) जून
(b) जुलाई
(c) अगस्त
(d) सितंबर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. किस राज्य में सबसे कम औसत वर्षा हुई?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. 22 – 33 + 43 – 62 = ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्न का उत्तर दें।
पैसों का खर्च तार्किक निर्णय के आधार पर होना चाहिए ना कि बाध्यकारी या आवेगी व्यवहार के आधार पर। किसी को विक्रेता के संभावित गुप्त एजेंडा जैसे कि ‘सेल’, ‘मुफ्त पेशकश’ आदि का शिकार नहीं होना चाहिए। कीमत वो है। जिसका आप भुगतान करते हैं, मूल्य वो है जो आप प्राप्त करते हैं।
(a) जब आप किसी चीज के लिए भुगतान करते हैं तो उसके मूल्य पर ध्यान दें।
(b) कोई भी छूट सहित सेल उपभोक्ता के खिलाफ एक गुप्त एजेंडा होता है।
(c) लोग बाध्यकारी या आवेगी खर्च करते हैं और तार्किक समझ से खर्च नहीं करते।
(d) विक्रेता जनता को धोखा दे रहे हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. एक बस 50 कि.मी./घंटा की गति से चलती है। यदि गति 10 कि.मी./घंटा बढ़ा दी जाती है तो यह उतने ही समय में 20 कि.मी. अधिक दूरी तय करती है। वास्तविक रूप से तय की गयी दूरी ज्ञात करें?
(a) 100 कि.मी.
(b) 150 कि.मी.
(c) 200 कि.मी.
(d) 250 कि.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. धनात्मक पूर्णांकों 60 और 100 के बीच कितनी अभाज्य संख्याएँ हैं?
(a) 9
(b) 6
(c) 7
(d) 8

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देशः निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
एक कालोनी के 50 बच्चों में से, 10 केवल बास्केटबॉल, 25 केवल फुटबॉल, 10 वॉलीबॉल तथा फुटबॉल दोनों और 5 केवल वॉलीबॉल पसंद करते हैं।

71. कितने बच्चे वॉलीबॉल पसंद नहीं करते हैं?
(a) 15
(b) 25
(c) 35
(d) 45

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. कितने बच्चे केवल कोई एक खेल पसंद करते हैं?
(a) 50
(b) 40
(c) 35
(d) 25

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. फुटबॉल पसन्द करने वाले और केवल बास्केटबॉल पसन्द करने वाले बच्चों में क्या अनुपात है?
(a) 5/2
(b) 7/2
(c) 4
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. सुबह की सैर के दौरान, एक आदमी सोमवार से शुक्रवार तक क्रमशः 3 कि.मी., 4 कि.मी., 3.5 कि.मी., 5 कि.मी. और 4.5 किलो मीटर की दूरी तय करता है। दो दिन में उसे कितनी दूरी तय करनी चाहिए कि प्रति सप्ताह उसका प्रति दिन का औसत 4 कि.मी. हो जाये?
(a) 4
(b) 8
(c) 5
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. K की ओर संकेत कर M कहते है कि वह उसके दादा के एकमात्र पुत्र की पुत्री है। M, K से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माता
(b) मामी (Maternal aunt)
(c) पुत्री
(d) बहन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. केंद्र सरकार की नर्सरी स्कूल योजना किससे संबंधित है?
(a) युवा मन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना।
(b) नर्सरी स्कूलों में दाखिले को व्यवस्थित बनाना।
(c) नर्सरी स्कूलों को विनियमों के तहत लाना।
(d) बच्चों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करना।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. सार्थक शब्द बनाने के लिए अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करें और असंगत को चुनें।
(a) LOWELY
(b) IFER
(c) THIWE
(d) WRONB

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. 2015 में कुश्ती के लिए अर्जुन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया था?
(a) बबीता कुमारी
(b) अभिलाषा शशिकांत
(c) युमनम सनाथोई देवी
(d) एम. आर. पूवम्मा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. P के पिता Q के दामाद हैं। Q के सिर्फ एक संतान हैं और R, Q की नातिन है। R का P से क्या संबंध है?
(a) बहन
(b) नातिन (Granddaughter)
(c) पुत्री
(d) माता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. फायरवॉल के संबंध में विषम कथन का पता लगाएं
(a) फायरवॉल एक सॉफ्टवेयर हो सकता है।
(b) फायरवॉल एक हार्डवेयर हो सकता है।
(c) फायरवॉल सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का एक संयोजन हो सकता है।
(d) फायरवॉल आग से कंप्यूटर की सुरक्षा करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop