41. भारतीय खिलाड़ी गगन नारंग किस खेल से संबद्ध है?
(a) तीरंदाजी
(b) एयर राइफल शूटिंग
(c) कुश्ती
(d) बैडमिंटन
Show Answer/Hide
42. दो धनात्मक पूर्णांकों का योग 34 है और उनका अंतर 8 है। उनके गुणनफल का पता लगाएं।
(a) 308
(b) 273
(c) 209
(d) 345
Show Answer/Hide
43. यदि x + y = 19 और x – y= 7 है, तो xy= ?
(a) 13
(b) 48
(c) 78
(d) 72
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित श्रृंखला में ‘2’ के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
12, 23, 45, 89, ?
(a) 175
(b) 176
(c) 177
(d) 178
Show Answer/Hide
45. जब पिता की आयु 54 वर्ष है तब दो बहनों की आयु के बीच अंतर 4 वर्ष है। पिता मां से 2 वर्ष बड़े है। छोटी बहन की आयु माँ की आयु से आधी है। बड़ी बहन की आयु का पता लगाएं।
(a) 26
(b) 27
(c) 29
(d) 30
Show Answer/Hide
46. एक कक्षा के छात्रों द्वारा प्राप्त किये गये अंकों का अंकगणितीय माध्य (mean) 58 है। उनमें से 20% द्वारा प्राप्त अंकों का माध्य (mean) 60 था और 30% द्वारा प्राप्त अंकों का माध्य (mean) 40 था। बाकी बचे छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों का माध्य (mean) क्या था।
(a) 65
(b) 66
(c) 68
(d) 70
Show Answer/Hide
47. अर्द्धसैनिक बल का प्रमुख बनने वाली पहली महिला का नाम क्या है?
(a) दिव्या अजित
(b) अर्चना रामासुंदरम
(c) पुनीता अरोड़ा
(d) अश्विनी पवार
Show Answer/Hide
48. दिल्ली के लिए यातायात की ‘विषम-सम’ योजना का हाल में किया गया पूर्व परीक्षण (ट्रायल रन) किस पर आधारित था?
(a) विषम-सम कैलेंडर माह
(b) विषम-सम कैलेंडर तिथियां
(c) वाहन पंजीकरण संख्या
(d) सुबह 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे के दौरान विषम-सम घटे
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से कौन-सा आरोही क्रम में है?
(a) 0.65, 0.76, 0.67, 0.86
(b) 0.65, 0.86, 0.67, 0.76
(c) 0.65, 0.67, 0.76, 0.86
(d) 0.67, 0.65, 0.76, 0.86
Show Answer/Hide
50. सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रांड प्रीक्स गोल्ड (Gold Syed Modi International Grand Prix) चैम्पियनशिप हर साल में आयोजित की जाती है।
(a) चंडीगढ़
(b) लखनऊ
(c) दिल्ली
(d) हैदराबाद
Show Answer/Hide
51. कौन-सा अंग एक ग्रंथि नहीं है?
(a) अधिवृक्क
(b) जिगर
(c) पीयूष (पिट्यूटरी)
(d) पित्ताशय
Show Answer/Hide
52. y (y4 – y2 – y) का मान ज्ञात कीजिए, जब y = 5 हो।
(a) 2900
(b) 2975
(c) 2925
(d) 2995
Show Answer/Hide
53. कथन और उनके कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए हैं।
कथनः
1. इंटरनेट हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है।
2. फिर भी, इंटरनेट एक वरदान है या अभिशाप, इस पर निरंतर बहस जारी है।
निष्कर्षः
I. इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है।
II. इंटरनेट पर लगातार बहस अनावश्यक है।
निर्णय कीजिए कि कौन सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है (हैं)।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(d) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।
Show Answer/Hide
54. विषम कथन ज्ञात करें: दो पंक्तियाँ एक दूसरे पर लम्बवत होती हैं यदि वे,
(a) एक आयत की आसन्न भुजायें हो।
(b) एक समचतुर्भुज के विकर्ण हो।
(c) एक समकोण त्रिभुज का कर्ण और एक भुजा हो।
(d) एक वर्ग की आसन्न भुजायें हो।
Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित में समानता का पता लगाएं:
चीता, बाघ, तेंदुआ, शेर
(a) ये सभी भारत में पाए जाते हैं।
(b) ये सभी बिल्ली परिवार से हैं।
(c) इन सभी के शावकों को बिलौटा (किटन) कहा जाता है।
(d) कोई समानता नहीं है।
Show Answer/Hide
56. जब कार एक मोड़ लेती है, तो वह कौन-सा बल है जो हमें बाहर की ओर धक्का देता है?
(a) केन्द्राभिमुख बल (Centripetal Force)
(b) अपकेंद्री बल (Force Centrifugal)
(c) घर्षण बल (Frictional Force)
(d) तनाव बल (Tension Force)
Show Answer/Hide
57. पीला बुखार (Yellow fever) (पीत ज्वर) मुख्य रूप से इंसानों के बीच किससे फैलता है?
(a) मादा मच्छर के काटने से
(b) नर मच्छर के काटने से
(c) पानी
(d) वायु
Show Answer/Hide
58. cosec (90°-θ) = ?
(a) tanθ
(b) cotθ
(c) secθ
(d) cosθ
Show Answer/Hide
59. एक कार प्रारंभ के 30 कि.मी. 60 कि.मी./घंटा की गति से तय करती है और अगले 20 कि.मी. 80 कि.मी./घंटा की गति से तय करती है। उसकी औसत गति ज्ञात करें।
(a) 65.67 कि.मी./घंटा
(b) 65.33 कि.मी./घंटा
(c) 66.33 कि.मी./घंटा
(d) 66.67 कि.मी./घंटा
Show Answer/Hide
60. नर्स : वार्ड :: शिक्षक : ?
(a) छात्र
(b) बोर्ड
(c) कक्षा
(d) पाठ
Show Answer/Hide