RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 05 April 2016 (3rd Shift)
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 05 April 2016 (3rd Shift)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 05 April 2016 (3rd Shift)

62. स्टेनलेस स्टील क्या है?
(a) यौगिक
(b) मिश्रण
(c) तत्व
(d) मिश्र धातु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत का सुचालक नहीं है?
(a) चीनी मिट्टी के बर्तन (Porcelain)
(b) अल्युमीनियम
(c) टंगस्टन
(d) निकल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. निम्नलिखति में से तीर : धनुष’ के समान युग्म ज्ञात करें।
(a) फुटबॉल : हाथ
(b) सलाद : चाकू
(c) गोली : बंदूक
(d) धुआं : पानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. फरवरी 2016 में 100 वर्ष पूर्ण करने वाले बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
(a) गुलजारी लाल नंद
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) जय प्रकाश नारायण
(d) सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. एक वस्तु 35% की छूट पर 26,000 रूपये में बेची गई। यदि छूट 15% हो तो वस्तु का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 36,000 रूपये
(b) 40,000 रूपये
(c) 38,000 रूपये
(d) 34,000 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. सिंधु घाटी सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या थी?
(a) वस्तु विनिमय प्रणाली
(b) स्थानीय परिवहन प्रणाली
(c) ईट के बने भवन
(d) प्रशासनिक प्रणाली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. यदि ‘health care wealth’ को 1372, ‘health needs care’ को 417, ‘he needs wealth’ को 463 लिखा जाता है तो ‘he is wealth’ को लिखा जाएगा।
(a) 326
(b) 764
(c) 624
(d) 246

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. कम्पाइलर (compiler) क्या है?
(a) हाईवेयर (Hardware)
(b) सॉफ्टवेयर (software)
(c) न तो हार्डवेयर और न ही साफ्टवेयर (Neither Hardware nor Software)
(d) कार्ड (Card)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. दो संख्याओं का HCF 4 तथा LCM के अन्य दो गुणखंड 5 और 7 है। इनमें से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए:
(a) 10
(b) 14
(c) 20
(d) 28

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. यदि ‘god is great’ = ‘cp an bo’. ‘great help done’ = ‘er cp fe’ और ‘eh is great’ = ‘hecp dq’ हो, तो ‘he is god’ निम्नलिखीत में से किसके द्वारा दर्शाया जाएगा?
(a) ep er bo
(b) an bo cp
(c) dq bo cp
(d) an bo dq

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. INSAT -3D एक उन्नत मौसम निगरानी पेलोड वाला मौसम उपग्रह – को कब लॉन्च किया गया था?
(a) 2012
(b) 2013
(c) 2014
(d) 2015

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. पृथ्वी के थलीय क्षेत्र में भारत का हिस्सा ______ है। (अनुमानित)
(a) 2.8%
(b) 2.4%
(c) 2.0%
(d) 3.2%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. एक व्यक्ति जिसके कोई भाई-बहन नहीं है, एक फोटो की तरफ संकेत करके कहता है, वह लड़का मेरे पिता का पुत्र है’। फोटो में कौन है?
(a) उस व्यक्ति का पुत्र
(b) उस व्यक्ति के पिता
(c) स्वयं वह
(d) उस व्यक्ति के दादा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. यदि cot52° = b है, तो tan38°=?
(a) √b
(b) √b/2
(c) – b
(d) b

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. (27 # 15 # 2) # 10 #4, से संतुलित समीकरण प्राप्त करने हेतु # चिन्ह को गणितीय चिन्हों ‘+’, ‘÷’ और ‘-‘ से बदलने के लिए निम्नलिखित विकल्प चुने।
(a) + ÷ = –
(b) – + = ÷
(c) + – ÷ =
(d) + = ÷ –

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. सार्थक शब्द बनाने के लिए अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करें और असंगत को चुनें।
(a) DOGL
(b) TSEVO
(c) ENZROB
(d) LVREIS

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. एक आयत की लम्बाई तथा चौड़ाई में अंतर 6 मीटर है। यदि इसका परिमाप 64 मीटर है तो इसका क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
(a) 256 वर्ग मीटर
(b) 247 वर्ग मीटर
(c) 264 वर्ग मीटर
(d) 238 वर्ग मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्नों के उत्तर दें।
ज्ञान और समझ एक दूसरे के पूरक है। जितना गहरा ज्ञान, उतनी ज्यादा समझ। ज्ञान, जागरूकता है। समझ, जटिलताओं से निपटने के लिए आवश्यक है।
निम्नलिखित में से कौन सा दिए गए कथन के अनुसार सत्य है?
(a) ज्ञान और समझ पर्याय है।
(b) ज्ञान और समझ एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं।
(c) ज्ञान और समझ एक दूसरे के लिए समपूरक हैं।
(d) समझ, ज्ञान की जगह ले सकती हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!