RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 05 April 2016 (3rd Shift)
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 05 April 2016 (3rd Shift)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 05 April 2016 (3rd Shift)

21. कौन सी नदी अरब सागर में नहीं मिलती है?
(a) नर्मदा
(b) ताप्ती
(c) पेरियार
(d) महानदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. ‘खजुराहो’ के स्मारक कहाँ पाए जाते है?
(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. स्वराज पार्टी के संस्थापक कौन थे?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) लाला राजपत राय
(d) महात्मा गाँधी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. विश्व कप क्रिकेट में लगातार 4 शतक लगाने वाला पहला क्रिकेटर कौन था?
(a) कुमार संगकारा
(b) ए. बी. डी. विलियर्स
(c) रॉस टेलर
(d) सईद अनवर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के प्रत्यक्ष शासन के अधीन आ गया था।
(a) 1857
(b) 1858
(c) 1859
(d) 1856

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. राज्यसभा को _____ नाम से भी जाना जाता है।
(a) विधान परिषद (Legislative Council)
(b) वरिष्ठ सदन (Senior House)
(c) उच्च सदन (Upper House)
(d) निम्न सदन (Lower House)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. माता-पिता तथा दो बच्चों की औसत आयु क्रमश: 30 वर्ष तथा 8 वर्ष है, तो परिवार की औसत आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 16 वर्ष
(b) 19 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 17 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. ‘यूरो’ (‘Euro’) किसकी मुद्रा है?
(a) यू के (UK)
(b) स्वीडन (Sweden)
(c) यूरोपीय जोन (Euro Zone)
(d) डेनमार्क (Denmark)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. किस भारत-पाक युद्ध के बाद ताशकंद घोषणा हुई थी?
(a) 1947
(b) 1965
(c) 1971
(d) 1999

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. 10 वर्षों में एक निश्चित धनराशि साधारण ब्याज की किस वर्षिक दर से स्वयं का दोगुना हो जाएगी?
(a) 7%
(b) 8%
(c) 9%
(d) 10%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. कथन और उनके कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए हैं।
कथन :
I. भगवान ने मनुष्य जाति को समय तो एक-समान वितरित किया परंतु धन नहीं।
II. लेकिन भगवान ने सहज ज्ञान देकर इसकी भरपाई कर दी।
निष्कर्षः
I. भगवान ने मनुष्य जाति को धन का एक-समान वितरित ना करके न्याय नहीं किया।
II. बुद्धिमानी से पैसे का प्रबंधन करने के लिए सहज ज्ञान का उपयोग करना चाहिए।
निर्णय कीजिए कि कौन-सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है (हैं)।
(a) केवल I अनुसरण करता है।
(b) के वल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसारण करते है।
(d) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. चलती लिफ्ट में व्यक्ति के वजन पर क्या असर होगा?
(a) बढ़ जायेगा
(b) घट जायेगा
(c) भार नहीं बदलेगा
(d) बढ़ या घट सकता है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. दो संख्याओं का अनुपात 3 : 1 तथा योगफल 72 है। दोनों संख्याओं का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 24
(b) 36
(c) 32
(d) 28

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. 9876 – ? + 5431 = 5533
(a) 9754
(b) 9765
(c) 8754
(d) 9854

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. बीना, मोहन की पुत्री है जो मीना का एकमात्र दामाद है। मीना की केवल एक संतान है। किरन, मीना की नातिन है। किरन, बीना से किस प्रकार संबंधति है?
(a) बहन
(b) पुत्री
(c) मामी
(d) माता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. 82, 70, 76, 64, 70, 58, ?
(a) 52
(b) 76
(c) 64
(d) 48

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. 1,9,7,3,5,5,6,4,2,8 का औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. किस देश ने 2016 का अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप जीता है?
(a) भारत
(b) श्री लंका
(c) वेस्ट इंडीज
(d) बंगलादेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. इफ्रारेड किरणें (Infrared rays) क्या है?
(a) अनुदेर्थ्य तरंगें
(b) अनुप्रस्थ तरंगें
(c) यांत्रिक तरंगें
(d) विद्युतचुम्बकीय तरंगें

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. 3.6, 6.9 तथा 11.4 का चतुर्थानुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 203
(b) 18.9
(c) 19.6
(d) 21.9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!