RPSC Statistical Officer Exam Paper – 25 February 2024 (Official Answer Key)

RPSC Statistical Officer Exam Paper – 25 February 2024 (Official Answer Key)

February 28, 2024

121. निम्नलिखित में से कौन सा/कौन से कथन सही है/हैं ?
A. ईमेल आईडी का उपयोग संचार के लिए किया जाता है ।
B. आउटलुक पर ईमेल आईडी बनाई जा सकती है ।
C. आप अपने द्वारा भेजे गए ईमेल को खोज नहीं सकते ।
D. ईमेल भेजने की शॉर्टकट कुंजी शिफ्ट + एंटर है ।
(1) A, B और C सही हैं।
(2) A और B सही हैं ।
(3) B, C और D सही हैं।
(4) यह सभी सही हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

122. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकार का इनडिपेण्डेंट मैलिसियस प्रोग्राम है जिसके लिए किसी होस्ट प्रोग्राम की आवश्यकता नहीं होती है ?
(1) ट्रोजन हॉर्स

(2) वॉर्म
(3) ट्रेप डौर
(4) वाइरस
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

123. डिजिटल हस्ताक्षर एक तकनीक है जो सत्यापन करती है
(1) प्रामाणिकता
(2) इन्टीग्रिटी
(3) नॉन- रैप्यूडियेशन
(4) यह सभी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

124. निम्न में से किस श्रेणी के सूत्र एम.एस. एक्सेल की फंक्शन लाइब्रेरी में नहीं हैं ?
(1) लॉजिकल सूत्र
(2) दिनांक एवं समय सूत्र
(3) रासायनिक सूत्र
(4) वित्तीय सूत्र
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

125. निम्नलिखित में कौन सा/से डिजिटल पेमेन्ट का मोड है/हैं ?
(1) पॉइंट ऑफ सेल (पी.ओ.एस.)
(2) स्मार्ट कार्ड
(3) इन्टरनेट बैंकिंग
(4) यह सभी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

126. RTGS का मतलब है
(1) वास्तविक समय में सकल निपटान
(2) वास्तविक लेनदेन की सकल खोज
(3) वास्तविक लेनदेन की सकल सिस्टम
(4) वास्तविक समय का सकल सिस्टम
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

127. राजनेट में कनेक्टिविटी के लिए किस विधि का उपयोग किया जाता है ?
(1) उपग्रह
(2) लैन
(3) स्वान
(4) यह सभी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

128. RajCAD क्या है ?
(1) G2C और B2C सेवा का लाभ उठाने के लिए एक स्वयं सेवा ATM
(2) एक End to End ऑटोमेशन सिस्टम जिसमें सभी नियमित वर्कफ्लो और प्रक्रियाएँ शामिल हैं।
(3) सरकारी विभागों को ई-लर्निंग पाठ्यक्रम और ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रणाली ।
(4) इनमें से कोई नहीं
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

129. ई-बे किस ई-कॉमर्स मॉडल का उदाहरण है ?
(1) बी2सी
(2) बी2बी
(3) सी2बी
(4) सी2सी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

130. UPI का मतलब है
(1) यूनिफार्म पेमेंटस इन्टरफेस
(2) यूनिवर्सल पेमेंटस इन्टरेक्शन
(3) यूनिफाइड पेमेंटस इन्टरफेस
(4) यूनिफाइड पेमेंटस फोरें इंडिया
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

131. बड़वा यूप अभिलेख सम्बन्धित हैं
(1) मौखरी वंश से
(2) मौर्य वंश से
(3) परमार वंश से
(4) खीची वंश से
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

132. निम्नांकित चौहान शासकों में से हर्षनाथ मन्दिर का निर्माण किसने किया ?
(1) चन्दनराज
(2) अजयराज
(3) गुवक – प्रथम
(4) वाक्पतिराज
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

133. शासक पंजनदेव / पजवन निम्नलिखित में से किस राजवंश से संबंधित थे ?
(1) बड़गुर्जर
(2) गुहिल
(3) चौहान
(4) कच्छावा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

134. मुगल सम्राट जहाँगीर द्वारा ‘दलथम्भन’ की उपाधि किसे प्रदान की गई थी ?
(1) गजसिंह
(2) जसवन्तसिंह
(3) सूरसिंह
(4) अजीतसिंह
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

135. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
समाचार-पत्र – स्थापना वर्ष
अ. नव ज्योति – 1936
ब. नव जीवन – 1939
स. लोकवाणी – 1943
द. त्याग भूमि – 1929
(1) अ
(2) ब
(3) स
(4) द
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

136. निम्नलिखित में से कौन बीकानेर प्रजामण्डल आन्दोलन से सम्बन्धित थे ?
(i) मघाराम वैद्य
(ii) भिक्षालाल बोहरा
(iii) लक्ष्मण दास स्वामी
(1) केवल (i) व (ii)
(2) केवल (i) व (iii)
(3) केवल (ii) व (iii)
(4) समस्त (i), (ii) व (iii)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

137. प्रागैतिहासिक स्थल बागोर का सर्वप्रथम उत्खनन किसके निर्देशन में किया गया था ?
(1) बी. बी. लाल
(2) बी.के. थापर
(3) वी. एन. मिश्रा
(4) ए. घोष
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

138. राजस्थान में “राजप्रमुख” का पद कब समाप्त किया गया ?
(1) 30 मार्च, 1949 ई.
(2) 1 नवम्बर, 1956 ई.
(3) 26 जनवरी, 1950 ई.
(4) 18 मार्च, 1948 ई.
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

139. निम्नलिखित आभूषण समूहों में से कौन सा समूह सही सुमेलित नहीं है ?
(1) अंगोट्या, कर्णफूल, पीपलपत्रा, झेला
(2) तिमणिया, तुलसी, बजट्टी, हालरो
(3) कंगन, नोगरी, गजरा, नेवरी
(4) लंगर, पायल, नुपूर, झांझर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

140. प्रथम बार पुत्र के जन्म के अवसर पर बालक और उसके परिवार को ननिहाल पक्ष द्वारा वस्त्र व आभूषण दिए जाते हैं। यह रिवाज कहलाता है
(1) जामणा

(2) मायरा
(3) पहरावणी
(4) जुहारी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop