RPSC Statistical Officer Exam – 25 Feb 2024 (Official Answer Key) | TheExamPillar
RPSC Statistical Officer Exam Paper – 25 February 2024 (Official Answer Key)

RPSC Statistical Officer Exam Paper – 25 February 2024 (Official Answer Key)

21. यदि μr किसी समष्टि का r वाँ कोटि केन्द्रीय आघूर्ण है, तो μ0, μ1 और μ2 होंगे (जहाँ σ मानक विचलन हैं)
(1) 0, 1, σ2
(2) 1, 0, σ2
(3) 1, 1, σ
(4) 1, 1, 0
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

22. चार अलग-अलग महीनों में दूध ₹8, 10, 12 तथा 15 प्रति लीटर की दर से बेचा गया । यह मानते हुए कि एक परिवार प्रत्येक महीने में दूध पर समान खर्च करता हो, तो दूध का औसत मूल्य प्रतिमाह ₹ होगा:
(1) 10.67

(2) 11.25
(3) 10.25
(4) 11.00
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

23. राजस्थान की “सम्बल ग्राम योजना” निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(1) आर्थिक विकास
(2) सामाजिक सुरक्षा
(3) सामाजिक कल्याण
(4) शैक्षिक विकास
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

24. दी गई दो प्रतिगमन रेखाओं 3x – 4y + 8 = 0 और 4x – 3y – 1 = 0 से x एवं y के मध्य सहसम्बन्ध गुणांक होगा
(1) +1
(2) -1
(3) 0.75
(4) -0.75
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

25. स्पेयरमैन का श्रेणी (rank) सहसम्बन्ध गुणांक न्यूनतम होगा यदि :
(1) Σdi2 न्यूनतम हो ।
(2) Σdi2 अधिकतम हो ।
(3) Σdi न्यूनतम हो ।
(4) Σdi अधिकतम हो ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
जबकि di दोनों श्रेणियों का अन्तर है ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

26. यदि दो समाश्रयण रेखायें समरूप हो तो सहसम्बन्ध गुणांक मान हमेशा होगा
(1) – 1 या +1
(2) -1
(3) +1
(4) 0
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

27. यदि X1, X2 एवं X3 कोई तीन चर हों तो X1 के प्रभाव को लुप्त करके सरल सहसम्बन्ध गुणांकों में X2 तथा X3 के मध्य आंशिक सहसम्बन्ध गुणांक का सूत्र होगा :
RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)
(4) यह सभी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

28. अपकिरण का माप जो अत्यधिक मूल्यों से प्रभावित नहीं होता है :
(1) विचरण
(2) माध्य विचलन
(3) क्षेत्र
(4) अन्तश्चतुर्थक सीमा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

29. मान लीजिए X, एक यादृच्छिक चर 0, 2, 4 मान लेता है जिनकी प्रायिकताएँ क्रमश:
P(X = 0) = p; P (X = 2) = 2p, P ( X = 4) = 1 – 3p, यदि E (X) = 3 हो, तो P का मान होगा :
(1) 1/4
(2) 1/8
(3) 2/3
(4) 2/5
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

30. कम्पनी A 10% दोषपूर्ण उत्पाद बनाती है, कम्पनी B 20% दोषपूर्ण उत्पाद बनाती है तथा कम्पनी C 5% दोषपूर्ण उत्पाद बनाती है । यदि कम्पनी का चुनना समान रूप से हो तो इस बात की प्रायिकता क्या होगी कि चुना गया उत्पाद दोषपूर्ण है ?
(1) 4/60
(2) 4/30
(3) 7/30
(4) 7/60
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

31. तीन सिक्कों को एक साथ उछाला गया है, तो ज्यादा से ज्यादा एक चित आने की प्रायिकता है:
(1) 3/8
(2) 7/8
(3) 1/2
(4) 1/8
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

32. यदि Xi~N(0, 1 ) i = 1, 2, 3 स्वतंत्र यादृच्छिक चर हैं, तो U = 1X2 / (2X2 + 3X2)का प्रायिकता बंटन है
(1) β2 (1/2, 1/2 )
(2) β1 (1/2, 1/2)
(3) β2 (1/2, 1)
(4) F (1, 2)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

33. मान लीजिए एक यादृच्छिक चर X का MGF इस प्रकार है RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key) तो X का माध्य है
(1) 1/2
(2) 2
(3) 3
(4) 4
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

34. घटना ‘A’ के होने की प्रायिकता 0.60 और B की 0.25 है । यदि A और B परस्पर अपवर्जी घटनाएँ है तो दोनों में से किसी के भी नहीं होने की प्रायिकता है:
(1) 0.35
(2) 0.15
(3) 0.75
(4) 0.85
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

35. यदि X तथा Y दो स्वतन्त्र प्वासों चर इस प्रकार के हों कि
P(X = 1) = P (X = 2) तथा P (Y = 2) P(Y = 3), तो (X – 2Y) का प्रसरण होगा :
(1) 14

(2) 8
(3) 10
(4) 15
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

36. यदि X एवं X दो स्वतंत्र गामा चर हैं जिनके प्राचल क्रमशः m वn हैं, तो X/ (X + Y) का बंटन होगा:
(1) गामा बंटन
(2) प्रथम प्रकार का बीटा बंटन
(3) द्वितीय प्रकार का बीटा बंटन
(4) ज्योमेट्रिक बंटन
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

37. यदि X एवं Y दो स्वतंत्र मानक प्रसामान्य चर हैं, तो X/Y का बंटन होगा :
(1) मानक कॉशी बंटन
(2) मानक प्रसामान्य बंटन
(3) गामा बंटन
(4) प्रथम प्रकार का बीटा बंटन
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

38. यदि X का बंटन β2 (u, v) है तो किस प्रकार से X को Y में परिवर्तित करें कि Y~β1(u, v) ?
(1) 1 + X = 1/Y
(2) 1 + Y = 1/X
(3) X = (1 – Y)/(1 + Y)
(4) X = Y/(1 + Y)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

39. निम्नलिखित बंटन में से किसका प्रसार 0 से ∞ होता है ?
(1) प्रसामान्य बंटन
(2) कॉशी बंटन
(3) बीटा-2 बंटन (β2)
(4) बीटा-1 बंटन (β1)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

40. रैखिक विविक्तकर फलन विश्लेषण का उपयोग किया जा सकता है जबकि
(1) प्रसरण समान हो । 
(2) सह – प्रसरण समान हो ।
(3) सह-प्रसरणों का मैट्रिक्स व्युत्क्रमणीय हो ।
(4) इनमें से कोई नहीं
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!